खबरनामा सिरमौर👇
सिरमौर जिला के स्वास्थ्य खंड अथवा उपमंडल संगड़ाह में अब तक एक भी Coronaurious positive मामला सामने नहीं आया है।
यहां अब तक हुए सभी 152 के करीब Covid-19 samples नेगेटिव पाए गए तथा बुधवार को लिए 14 सैंपल की report आना शेष है। करीब एक लाख की आबादी वाले स्वास्थय खंड संगड़ाह में लोगों की जागरूकता, Police प्रशासन की सक्रियता तथा क्षेत्र में यातायात के साधनों का अभाव यहां कोरोनावायरस संक्रामण नहीं फैलने का कारण समझे जा रहे है।Lockdown के 98 दिन बाद अथवा अनलोक-1 के दौरान हालांकि यहां भी कुछ लोग Mask व Social Distancing के प्रति स्तर्क नहीं दिख रहे हैं, मगर पुलिस कर्मियों के सक्रीय रहने के दौरान सभी लोग नियमों का पालन करते हैं। गौरतलब है कि, जिला सिरमौर में कोरोना संक्रमितों की संख्या 38 तक पहुंच गई है। इनमें मात्र 14 Active case है, जबकि 17 ठीक हों चुके हैं तथा 7 माइग्रेंट हो गए थे।
संगड़ाह Hospital को नई 108 Ambulance का इंतजार
Lockdown के दौरान 4 बार ठप्प हो चुका है खटारा रोगी वाहन
संगड़ाह। उपमंडल मुख्यालय पर मौजूद संगड़ाह अस्पताल की 108 Ambulance पिछले 3 माह में चार बार बंद होने के चलते क्षेत्र के मरीजों व विशेषकर आर्थिक दृष्टि से कमजोर लोगों को परेशानी झेलनी पड़ रही है। गत 21 मई से 8 जून तक उक्त एंबुलेंस लगातार खराब रही। लॉक डाउन अथवा Unlock-1 की आपातकालीन स्थिति में संगड़ाह अस्पताल की 108 एंबुलेंस चार बार खराब हो चुकी है। उक्त वाहन खराब रहने के दौरान आपातकालीन केस पर जननी सुरक्षा अथवा 102 एंबुलेंस को भेजा जाता है, जबकि न तो इस वाहन में आक्सिजन जैसी मूलभूत सुविधाएं हैं और न ही फस्टएड की व्यवस्था। यह रोगी वाहन इससे पूर्व अप्रैल माह में कईं दिन ठप्प रहने के बाद में धर्मपुर से यहां एक पुरानी एंबुलेंस बदल कर दी गई। उपमंडल मुख्यालय पर मौजूद CHC संगड़ाह में हर माह 💯 से अधिक आपातकालीन मरीज आते हैं तथा रैफरल एंबुलेंस न होने से 108 एंबुलेंस के मरीजों के साथ मैडिकल कॉलेज नाहन जाने पर कुछ केस छूट जाते हैं। क्षेत्र के पंचायत प्रतिनिधियों ने यहां एक नई 108 के साथ-साथ रेफरल एंबुलेंस उपलब्ध करवाए जाने की भी अपील हिमाचल सरकार से की। 108 एंबुलेंस के कार्यक्रम अधिकारी आकाश दीप के अनुसार संगड़ाह में मौजूद Ambulance फिलहाल ठीक चल रही है तथा कंपनी के पास फिलहाल नई गाड़ियां नहीं आई है।
'सिमिया चाली कॉलेजो' की Shooting शुरू
मेलाराम शर्मा के निर्देशन में तैयार होगी Folk Singer दिनेश शर्मा की Album
संगड़ाह। मशहूर सिरमौरी लोक गायक दिनेश शर्मा के लोकगीत 'सिमिया चाली कॉलेजो' की Shooting सिरमौर जिला के संगड़ाह हरिपुरधार, सुंदरघाट, रेणुकाजी व नाहन की मनमोहक एवं प्राकृतिक नजारों से ओतप्रोत पहाड़ियों में शुरू हो चुकी है। The Great Khali व बॉलीवुड के प्रसिद्ध गायक मोहित चौहान के साथ सिरमौर जिला में Youth Election Icon रह चुके लोक गायक दिनेश शर्मा के इससे पूर्व लगभग दर्जन भर ऑडियो लोकगीतों के Album से हिमाचल में नाम कमा चुके हैं। इस एलबम की शूटिंग सप्ताह भर चलेगी। सिरमौरी साहित्यकार अनन्त आलोक की रचना पर आधारित इस लोकगीत में एक ग्रामीण लड़की की व्यथा को दर्शाया गया है। लोक गायक दिनेश शर्मा ने बताया की, इस गीत में लड़की के पिता की भूमिका उपमंडल संगड़ाह के सैंज गांव के लोक कलाकार दयाराम ने निभाई है, जबकि गांव के प्रधान की भूमिका उसी गांव के लोक कलाकार जोगिंद्र राणा ने निभाई है। वर्तमान दौर में College और स्कूलों में नशे की लत में पढ़ने वाले युवाओं की व्यथा को उजागर करते इस लोकगीत में नायिका की भूमिका अदाकारा उज्जवला राठौर ने निभाई है। नायिका की बहन की भूमिका उत्तराखंड की प्रसिद्ध मॉडल दीपिका चौहान ने निभाई है। लोकगीत में नायक के रूप में सिरमौर के प्रसिद्ध मॉडल मुनीश मिक्की चौहान ने काम किया है। हिमाचल के मशहूर फिल्म निर्माता मेलाराम शर्मा के निर्देशन में तैयार किए जा रहे इस लोकगीत का मुख्य उद्देश्य युवा पीढ़ी को नशे की बुरी लत के प्रति सचेत कर उन्हें अच्छे नागरिक बनने के लिए प्रेरित करना है। मेलाराम शर्मा ने बताया कि, लोक कलाकारों को युवा पीढ़ी को अपनी समृद्ध लोक संस्कृति व परंपराओं से जोड़ने का प्रयास भी करने चाहिए।
पांवटा साहिब 1 ओर Corona positive मामला
नाहन। जिला सिरमौर के पांवटा साहिब Subdivision के धौलाकुआं क्षेत्र में आज एक Coronaurious positive मामला सामने आया है। पॉजिटिव आया व्यक्ति 48 वर्षीय है तथा Indian Army में तैनात है। यह व्यक्ति 24 जून को दिल्ली आर्मी कैंट से पांवटा साहिब आया था तथा संस्थागत क्वारंटाइन में था। इस व्यक्ति का सैंपल 26 जून को लिया गया था जिसकी report आज आई है। पॉजिटिव आए व्यक्ति को त्रिलोकपुर कोविड केयर सेन्टर में शिफ्ट किया जा रहा है। जिला में कोरोना के एक्टिव केस की संख्या अब 14 हो गई है।
राजगढ़ व नौहराधार सहित 9 क्षेत्रों मे रहेगी बिजली आपूर्ति बाधित
नाहन। आगामी 30 जून, 2020 को 132/33 KV Substation गौरा में बिजली के खंभों व बीम के निर्माण कार्य के चलते राजगढ़, दीदग, हब्बन, बडू साहिब, नौहराधार, बोगधार, चाड़ना, हरिपुरधार व पनोग क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। यह जानकारी देते हुए सहायक अभियन्ता विद्युत उपमंडल चाड़ना अभिलाष ने बताया कि, विद्युत आपूर्ति सुबह 9ः00 से सांय 6ः00 बजे तक बाधित रहेगी।





Comments
Post a Comment