5वें दिन रहस्यमय भंवर ने उगला शव

भंवर में डूबे युवक को छोड़ लौट गए थे देसी Divers  

खबरनामा सिरमौर 👇

90 घंटे तक सिरमौर प्रशासन को नहीं मिली Army व विशेषज्ञों की Help

 संगड़ाह। उपमंडल संगड़ाह की पालर खड्ड के रहस्यमय भंवर ने रविवार सुबह करीब 90 घंटे बाद अपने आप युवक के शव को उगल दिया। बुधवार सुबह करीब 11 बजे डूबे उक्त युवक की Body को रविवार सुबह 9 बजे भंवर नीचे कम पानी में देखा गया, जहां स्थानीय लोगों तथा पुलिस द्वारा इसे रोकने के लिए पहले ही लंबी-लंबी लकड़ियां लगाई गई थी। इससे पूर्व शनिवार को Police द्वारा पांवटा साहिब तथा आसपास के अन्य इलाकों से बुलाए गए बिना Oxygen cylinder वाले देसी गोताखोर अथवा तैराक हाथ खड़े कर लौट गए थे। 
 बारिश से खड्ड में पानी बढ़ना शव निकलने का बड़ा कारण बताया गया। गांव देवामानल में अपनी बहन के घर गया मंडोली गांव का 17 वर्षीय अभिषेक खड्ड अथवा भंवर में नहाते वक्त में डूब गया था। जल शक्ति विभाग द्वारा खड्ड के पानी के बहाव को डायवर्ट करने की नाकाम कोशिश भी की गई। SDM संगड़ाह IAS राहुल कुमार के अनुसार रविवार को हालांकि सैना के एक Major सहित 10 जवान अथवा विशेषज्ञ गोताखोर Search Operation के लिए पंहुच ही रहे थे, मगर शव मिलने के बाद उन्हें बीच रास्ते से लौटना पड़ा। 
 चूड़धार चोटी से निकलने वाले पालर खड्ड के तेज वहाव वाले भंवर से बिना आक्सिजन सिलेंडर वाले स्थानीय तैराक अथवा गोताखोर युवक को निकालने से हाथ खड़े कर चुके थे। मृतक के परिजनों व क्षेत्र के पंचायत प्रतिनिधियों द्वारा चार दिन से प्रशासन व हिमाचल सरकार से NDRF, सैना अथवा विशेषज्ञ गोताखोरों को बुलाकर शव निकालने की अपील की जा रही है। रविवार को भंवर ने रहस्यमय ढंग से शव को बाहर निकाला। DSP संगड़ाह अनिल धौलटा तथा एएसआई चेतन चौहान ने बताया कि, रविवार को दोबारा सर्च आपरेशन शुरू होने से पहले ही शव बरामद हो गया। डीएसपी ने कहा कि, संगड़ाह में पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा जा चुका है।
 CM साहिब: संगड़ाह में दो सप्ताह से 108 Ambulance सेवा बंद है....   

Lockdown के दौरान 4 बार ठप्प हो खराब हो चुका है खटारा रोगी वाहन
 संगड़ाह। उपमंडल मुख्यालय पर मौजूद संगड़ाह अस्पताल की 108 Ambulance पिछले दो हफ्ते से बंद होने के चलते क्षेत्र के मरीजों व विशेषकर आर्थिक दृष्टि से कमजोर लोगों को परेशानी झेलनी पड़ रही है। Ambulance के Staff के अनुसार गत 21 मई से खराब पड़े उक्त रोगी वाहन की जगह न तो अब तक नई एंबुलेंस भेजी गई और न ही यह खटारा गाड़ी ठीक होने की हालत में है। लॉक डाउन की आपातकालीन स्थिति में संगड़ाह अस्पताल की 108 एंबुलेंस चार बार खराब हो चुकी है। पिछले 16 दिनों से आपातकालीन केस पर जननी सुरक्षा अथवा 102 एंबुलेंस को भेजा जा रहा है, जबकि न तो इस वाहन में Oxygen जैसी मूलभूत सुविधाएं हैं और न ही फस्टएड की व्यवस्था। उक्त रोगी वाहन इससे पूर्व गत माह में ठप्प रहने के अलावा अप्रेल माह भी सप्ताह भर खराब रहा तथा बाद में धर्मपुर से यहां एक पुरानी एंबुलेंस बदल कर दी गई। गरीब लोगों को अपनी जमा पूंजी खर्च करने के बाद तालाबंदी अथवा प्रशासन राज में Texy अथवा प्राईवेट गाड़ियां अस्पताल जाने के लिए इस्तेमाल करनी पड़ रही हैं। गत फरवरी माह से यह एंबुलेंस हर महीने औसतन आधे दिन खराब रह रही है। उपमंडल मुख्यालय पर मौजूद सीएचसी संगड़ाह में हर माह सौ से अधिक आपातकालीन मरीज आते हैं तथा रैफरल एंबुलेंस न होने से 108 एंबुलेंस के मरीजों के साथ Medical College नाहन जाने पर कुछ केस छूट जाते हैं। क्षेत्र के पंचायत प्रतिनिधियों ने यहां एक नई 108 के साथ-साथ रेफरल एंबुलेंस उपलब्ध करवाए जाने की भी अपील हिमाचल सरकार से की। 108 एंबुलेंस के कार्यक्रम अधिकारी आकाश दीप ने कहा कि, संगड़ाह में मौजूद एंबुलेंस को कल तक ठीक करवाया जा सकता है। एसडीएम संगड़ाह राहुल कुमार तथा बीएमओ डॉ यशवंत ने बताया कि, इस बारे वह संबंधित अधिकारियों से बात कर चुके हैं।
 डॉ परमार की प्रतिमा के साथ नहीं हुई कोई छेड़छाड़ : DC

वक्त के साथ प्रतिमा की उद्घाटन पटिका के कुछ अक्षर उखड़े हैं जिन्हे जल्दी ठीक करवा दिया जायेगा

नाहन। Deputy Commissioner सिरमौर डॉ आरके परुथी ने नाहन के माल रोड स्थित हिमाचल निर्माता व प्रदेश के पहले मुख्यमंत्री डॉ वाईएस परमार की प्रतिमा के साथ छेड़छाड़ किए जाने को लेकर एक समाचार पत्र में प्रकाशित खबर का खण्डन किया है। इस मामले में प्रकाशित खबर का स्वयं संज्ञान लेते हुए उन्होंने एसएचओ नाहन तथा नगर पालिका के अधिकारी को प्रतिमा स्थल का दौरा करने के निर्देश दिए तथा प्रथम दृष्टता जांच में पाया गया कि प्रतिमा के साथ कोई छेड़छाड़ नहीं हुई है अपितु वक्त के साथ उद्घाटन पटिका के कुछ अक्षर अपने आप उखड गए हैं, जिन्हे जल्दी ही पुनः स्थापित कर दिया जायेगा। उन्होंने बताया कि एसएचओ नाहन तथा नगर पालिका के अधिकारी द्वारा मौके पर निरीक्षण किया गया है तथा इस बात की पुष्टि की गई है की प्रथम दृष्टि में प्रतिमा के साथ कोई संदिग्ध छेड़छाड़ नहीं हुई है बल्कि अक्षर काफी पुराने हो जाने की वजह से खुद गिर गए हैं। उन्होंने बताया कि नगर पालिका नाहन के कार्यकारी अधिकारी को प्रतिमा के उखड़े अक्षरों को जल्द ही पुनः स्थापित करवाने के निर्देश दिए गए है।

संगड़ाह मे फिर घंटों गुल रही बिजली  

विद्युत विभाग ने खंबे की मुरम्मत बताया कारण 

संगड़ाह। नागरिक उपमंडल मुख्यालय संगड़ाह में रविवार को एक बार फिर दर्जन भर अघोषित पावर कट लगने के दौरान करीब चार घंटे बिजली गुल रही। इससे पूर्व शनिवार को विभागीय कर्मचारियों के अनुसार मौसम खराब रहने के चलते कुछ समय आपूर्ति बाधित रही। गत माह से Lockdown तथा तेज गर्मी के दौरान घंटों विद्युत आपूर्ति ठप रहने से लोगों को भारी परेशानी झेलनी पड़ रही है। विद्युत विभाग के कनिष्ठ अभियंता विशाल ने बताया कि, रविवार को एलटी लाइन के टेढ़े हो चुके एक खंभे की मुरम्मत के कार्य के लिए मुख्य बाजार वाले हिस्से में विद्युत आपूर्ति बंद की गई थी। यहां कनिष्ठ अभियंता का पद खाली होने तथा 33 KV Substation संगड़ाह का निर्माण कार्य तीन साल से लंबित होने के लिए व्यापार मंडल संगड़ाह व क्षेत्र के पंचायत प्रतिनिधियों ने विद्युत विभाग के प्रति नाराजगी जताई। विद्युत विभाग के अधिशासी अभियंता राकेश कपूर व अधीक्षण अभियंता नाहन मन्दीप सिंह के अनुसार 33 केवी सबस्टेशन संगड़ाह का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है तथा यहां स्टाफ की व्यवस्था भी हो चुकी है। शिमला से Testing की प्रक्रिया पूरी होते ही इसे चालू किया जाएगा।

Comments