दूसरे दिन भी नहीं मिली भंवर में डूबे युवक की Body

NDRF अथवा सैना की मदद लेगा प्रशासन ! 
 संगड़ाह। उपमंडल संगड़ाह के अंतर्गत आने वाली पालर खंड के भंवर में डूबे मंडोली के 17 वर्षीय अभिषेक का शव गुरुवार को दूसरे दिन भी बरामद नहीं हो सका। Police द्वारा पांवटा साहिब से बुलाए गए गोताखोर घंटों कोशिश करने के बाद उक्त युवक को ढूंढने में नाकाम रहे। जानकारी के मुताबिक यमुना अथवा मैदानी क्षेत्रों की नदियों में इस तरह के काम कर चुके उक्त गोताखोरों को चूड़धार के जंगल से निकलने वाली पालर खड्ड के तेज बहाव का अंदाजा व अनुभव नहीं है। स्थानीय लोगों द्वारा हालांकि गुरुवार को दूसरे दिन भी पानी में कूदकर अथवा गोते लगाकर अभिषेक को ढूंढने की कोशिश की गई, कामयाबी हासिल नहीं हुई।
 युवक के परिजनों तथा क्षेत्र के प्रतिनिधियों ने प्रशासन से एनडीआरएफ अथवा Army के विशेषज्ञ गोताखोर बुलाकर युवक को निकालने की अपील की। SDM संगड़ाह IAS राहुल कुमार ने बताया कि, युवक को निकालने के लिए NDRF अथवा सैना की मदद लेने के लिए Deputy Commissioner सिरमौर को लिखा जा चुका है। उन्होंने कहा कि, कल दोबारा Operation शुरू होगा। SPDO संगड़ाह अनिल धौलटा ने बताया कि, पांवटा साहिब से लाए गए 6 गोताखोर आज युवक को निकालने में नाकाम रहे। उन्होंने कहा कि, शव बरामद होने तक युवक को मृतक नहीं कहा जा सकता तथा उसके मिलने तक सर्च ऑपरेशन जारी रहेगा। 
 केंद्र सरकार की एक साल की उपलब्धियां गिनाई 

संगड़ाह। भाजपा मंडल पदाधिकारी प्रताप तोमर, बलवीर ठाकुर, विजेंद्र शर्मा, प्रताप चौहान व अनिल भारद्वाज आदि द्वारा केंद्र सरकार की एक साल की उपलब्धियों को अभूतपूर्व बताया गया। यहां जारी बयान में भाजपाइयों ने कहा कि, प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में इस एक साल में भाजपा सरकार द्वारा धारा 370 हटाने, Trippal तलाक बिल, नागरिकता कानून तथा राम मंदिर जैसे दशकों पुराने मसले सुलझाए गए। उन्होंने कहा कि, उक्त ऐतिहासिक निर्णयों के लिए इस सरकार को हमेशा याद रखा जाएगा। उन्होंने कहा कि, दुनिया के विकसित देशों के मुकाबले भारत सरकार Coronavirus महामारी पर नियंत्रण में ज्यादा कामयाब रही। संगड़ाह के भाजपाइयों ने उक्त उपलब्धियों को ऐतिहासिक बताया।
 जिला सिरमौर में जिम मालिकों व Trainers को दिया प्रशिक्षण

सरकार के निर्देश मिलते ही प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके जिम मालिकों व ट्रेनरों को करवाया जाएगा रिफ्रेशर कोर्स

18-60 वर्ष की आयु के लोगों को ही जिम जाने की होगी अनुमति

नाहन। जिला सिरमौर मे जिम मालिकों और इस व्यवसाय से जुड़े लोगों के लिए जिला प्रशासन द्वारा आज यहाँ उपायुक्त कार्यालय के बचत भवन में एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित की गई, ताकि सरकार के जिम खोलने के निर्देश मिलने पर कोरोना संक्रमण को फैलने से रोका जा सके। इस प्रशिक्षण में जिला के लगभग 50 जिम मालिकों व ट्रेनरों ने भाग लिया। यह जानकारी देते हुए District Magistrate सिरमौर डॉ आरके परूथी ने बताया कि, अभी तक प्रदेश सरकार ने जिम खोलने की अनुमति नही दी है। इस प्रशिक्षण का उदेश्य जिम मालिक और ट्रेनरों को जागरूक करना है, ताकि आगामी दिनों में जिम खोलने की अनुमति मिलने पर वह संक्रमण के फैलाव से स्वयं का और अन्य लोगों का बचाव कर सके। उपायुक्त ने जिला के सभी जिम मालिको को सेवा सेतू सिरमौर र्पोटल पर अपना पंजीकरण करवाने के निर्देश दिए। इसके अतिरिक्त, उन्होने बताया कि बिना प्रशिक्षण, बिना पंजीकरण तथा खेल विभाग के अधिकारी की जांच के बिना जिला में कोई भी व्यक्ति अपना जिम नहीं खोल पाएगा।
उन्होने प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले सभी जिम मालिकों और ट्रेनरों को निर्देश दिया कि वह अपने जिम में आने-जाने वाले लोगों के लिए कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए बरती जाने वाली सावधानियों बारे खेल अधिकारी को सूचित करें ताकि उनके जिम की जांच करने के उपरान्त जिम खोलने की अनुमति प्रदान की जा सके। इसके अतिरिक्त, 18-60 वर्ष के लोगों को ही जिम जाने की अनुमति होगी। डॉ परुथी ने बताया कि, सभी जिम परिसर में थर्मल स्कैनिंग आवश्यक होगी और इसके अतिरिक्त Red Zone से आए लोगों व ऐसे लोग, जिन्हें खांसी-जुकाम और सांस लेने में दिक्कत आ रही हो, को जिम में आने की अनुमति नहीं होगी।

Comments