खबरनामा HP 👇
संगड़ाह Police ने वसूला ₹5000 जुर्माना
सिरमौर जिला के उपमंडल संगड़ाह के अंतर्गत आने वाले गांव लगनू में आयोजित एक विवाह समारोह में Social Distancing अथवा प्रशासन द्वारा जारी आदेशों की अवहेलना के लिए Police द्वारा कानूनी कार्यवाही अमल में लाई गई। जानकारी के मुताबिक किसी स्थानीय शख्स द्वारा इस बारे संबंधित अधिकारियों को Video तथा शिकायत भेजे जाने के बाद शुक्रवार सायं उक्त कार्यवाही अमल में लाई गई। इस विवाह के लिए हालांकि SDM संगड़ाह से Permission ली गई थी, मगर यहां बिना सोशल डिस्टेंसिंग अथवा निर्धारित दूरी का पालन किए बिना 50 से ज्यादा लोग पाए गए। शादी की उक्त Video WhatsApp पर भी वायरल हुई। DSP संगड़ाह अनिल धौलटा ने बताया कि, प्रशासन के आदेशों अथवा संबंधित नियमों की अवहेलना के लिए लगनू गांव के एक शख्स का 5000 रुपए का चालान किया गया।
मोहनलाल बने OBC मोर्चा उपाध्यक्ष
संगड़ाह। BJP OBC मोर्चा की रेणुकाजी मंडल इकाई के अध्यक्ष जीया लाल शर्मा द्वारा कार्यकारिणी का गठन किया गया। मोहन लाल शर्मा, राजकुमार भगवान सिंह, खजान सिंह व अशोक को इकाई का उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया, जबकि कुलदीप शर्मा व रवि दत्त शर्मा को महामंत्री नियुक्त किया गया। इसके अलावा रमेश अत्री, दौलत राम, परमेश्वर, बाबूराम व तीखू राम को सचिव, गोपाल शर्मा को कोषाध्यक्ष, रणदीप को प्रवक्ता तथा कुलदीप शर्मा को Media प्रभारी नियुक्त किया गया। मोर्चा के मीडिया प्रभारी कुलदीप शर्मा ने बताया कि, मंडल तथा जिला सिरमौर इकाई से सलाह मशवरे के बाद उक्त कमेटी गठित की गई।
Car खाई में गिरी, एक की मौत दो घायल
सगंड़ाह। Police station संगड़ाह के अंतर्गत आने वाले गांव शिली-भंगाडी के पास कार हादसे में एक शख्स की मृत्यु हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। मारूति Car CH-03Y-9319 नौहराधार की ओर जा रही थी। शिली-भंगाड़ी गांव के कार चालक दौलत राम को स्थानीय लोगों द्वारा सोलन Hospital पहुंचाया गया जहां Doctor ने उसे मृत घोषित कर दिया। गाड़ी में मौजूद अन्य दो व्यक्ती गंभीर रूप से घायल हुए हैं। राजगढ़ तहसील के सुनील दत्त गांव कनेच कथौड़ी व कविराज निवासी गांव बडगला इस हादसे में घायल हो गए। पुलिस के अनुसार तेज रफ्तार व लापरवाही के कारण कार सड़क से करीब 40 मीटर नीचे खाई में जा गिरी। घायलों को स्थानीय लोग एक नीजि गाड़ी मे आधे रास्ते तक लाये थे जहां से 108 से अस्पताल ले जाया गया। चालक के खिलाफ IPC की धारा 279 व 337 के तहत मामला दर्ज किया गया है। DSP संगड़ाह अनिल धौलटा ने बताया कि, मामले की तहकीकात जारी है।
संगड़ाह Block की 41 पंचायतों में 1 भी Corona case नहीं
सिरमौर जिला के Sangrah Medical Block अथवा Subdivision में अब तक 1 भी Covid-19 positive case नहीं है। यहां अब तक हुए सभी 150 के करीब कोविड सैंपल नेगेटिव पाए गए। करीब एक लाख की आबादी वाले स्वास्थय खंड संगड़ाह में लोगों की जागरूकता तथा Police प्रशासन की सक्रियता यहां Coronaurious के नहीं फटकने का कारण समझे जा रहे है। यह बात अलग है कि, Lockdown के 97 दिन बाद भी कुछ लोग Mask व Social Distancing के प्रति जागरूकता नहीं दिख रहे हैं। Police कर्मियों के कहने के बाद लोग नियमों का पालन करते दिख रहे हैं।
वर्चुअल रैली में गलवान के वीरों को श्रद्धांजलि
BJYM सिरमौर इकाई ने Coronaurious व धारा 370 पर भी चर्चा की
संगड़ाह। भाजपा युवा मोर्चा की जिला सिरमौर इकाई द्वारा शनिवार को आयोजित पहली वर्चुअल रैली में गलवान घाटी से चीनी सिपाहियों को खदेड़ते हुए शहीद हुए भारतीय वीर सैनिकों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस दौरान चीनी सामान के बहिष्कार तथा Coronaurious से बचाव जैसे राष्ट्रीय मुद्दों पर चर्चा की गई। उक्त रैली को पूर्व विधानसभा अध्यक्ष डॉ राजीव बिंदल, सांसद सुरेश कश्यप, विधायक सुखराम चौधरी व रीना चौहान, जिला भाजपा अध्यक्ष विनय गुप्ता तथा बलदेव तोमर, बलदेव भंडारी, अमित ठाकुर पवन चौधरी व बलबीर चौहान आदि भाजपा तथा युवा मोर्चा नेताओं ने संबोधित किया। BJP युवा कार्यकर्ताओं ने वैष्विक कोरोनावायरस महामारी में अपने योगदान गिनाते हुए कहा कि, मोर्चा द्वारा इस विपत्ति के समय करीब 15 लाख लोगों को भोजन तथा 25 लाख लोगों को मास्क वितरण की व्यवस्था की गई। इसके साथ-साथ करीब 10 करोड़ 35 लाख की राशि प्रधानमंत्री व CM कोविड राहत कोष में जमा करवाने में भी युवा मोर्चा का योगदान रहा। इस दौरान केंद्र सरकार के वर्तमान कार्यकाल में हुए धारा 370 हटाने, नागरिकता कानून तथा राम मंदिर जैसे ऐतिहासिक निर्णयों पर भी चर्चा की गई। जिला भाजयुमो अध्यक्ष सिरमौर पवन चौधरी तथा प्रवक्ता कपिल भारद्वाज ने यहां जारी बयान में कहा कि, Video conferencing के माध्यम से हुई इस रैली में 1 Booth 20 Youth तथा केंद्र की भाजपा सरकार की एक साल की उपलब्धियों तथा योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने के मुद्दे पर भी रणनीति तैयार की गई।
दुकान से 20 लीटर अवैध शराब बरामद
संगड़ाह। Police Station संगड़ाह के अंतर्गत आने वाले गांव लाना चेता में पुलिस ने एक दुकान से 20 लीटर कच्ची शराब बरामद की है। जानकारी अनुसार पुलिस चौकी नौहराधार की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर लाना चेता में सुनील कुमार उर्फ बिट्टू की दुकान पर छापेमारी की। इस दौरान दुकान से 20 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद हुई। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ थाना संगडाह में मामला दर्ज कर लिया गया है। कुछ दिन पहले भी इसी गांव में एक अन्य दुकान से अवैध शराब बरामद हुई थी। DSP संगड़ाह अनिल धौलटा ने बताया कि, मामले की तहकीकात जारी है।
Ward- 5 के कुछ क्षेत्र को किया सील - DM
नाहन। पांवटा साहिब में सब्ज़ी मंडी के नज़दीक Ward नंबर 5 में कल ITBP जवान के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद District magistrate सिरमौर डॉ आरके परूथी ने वार्ड की यमुना विहार कॉलोनी में बीके बनर्जी के घर से लेकर सेवानिवृत एसडीओ लोक निर्माण विभाग निराला (उत्तर दिशा) के घर तक के क्षेत्र को कन्टेनमेंट जोन घोषित करते हुए सील किया है। इस क्षेत्र में आपातकालीन स्थिति को छोडकर किसी भी प्रकार की आवजाही पर पूर्ण प्रतिबन्ध रहेगा और एक स्थान पर लोगों को इकठ्ठा होने की इजाजत नहीं होगी। इसके अतिरिक्त, वार्ड नंबर 5 की पूर्व दिशा में बीके बनर्जी के घर से लेकर सीएम मधुर के घर तक, उत्तर दिशा में सी एम मधुर के घर से लेकर दत्ता राम सैनी के घर तक, यमुना विहार कॉलोनी की बायीं तरफ सेवानिवृत कनिष्ठ अभियंता जसवंत सिंह के घर से लेकर सब्जी मंडी पांवटा साहिब तक के क्षेत्र को बफर जोन घोषित किया है। कोई भी व्यक्ति इस क्षेत्र की सीमाओं के भीतर किसी भी समारोह, प्रदर्शन, बैठकें, जुलूस, कार्यशाला समुदाय या धार्मिक आयोजनों नहीं करेगा। सील किये गए क्षेत्र में दवाई की दुकानों को छोड़कर बाकि सभी दुकानें और वाणिज्यिक संस्थान भी बंद रहेंगे। कन्टेनमेंट जोन में स्थित सभी बैंक, सभी व्यापर गतिविधियां और अन्य संस्थान बंद रहेंगे। कन्टेनमेंट जोन में सभी आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति घर द्वार पर सम्बंधित वार्ड के पार्षद तथा कार्यकारी अधिकारी नगर परिषद् पांवटा साहिब की सहायता से की जाएगी।
उन्होंने बताया कि, आवश्यक सेवाएं प्रदान कर रहे सरकारी कार्यालय खुले रहेंगे और इन सेवाओं में लगे अधिकारी और कर्मचारी अपनी Duty पहले की तरह करते रहेंगे लेकिन उन्हें सरकार द्वारा बताई गई सभी सावधानियां बरतनी होंगी। अधिकृत व्यक्ति और वाहन के अलावा कोई भी अन्य व्यक्ति इस क्षेत्र के अंदर नहीं जाएगा। यह आदेश मजस्ट्रियल ड्यूटी पर तैनात अधिकारियों, पुलिस कर्मियों, आवश्यक वस्तुओं और स्वास्थ्य सेवाओं की आपूर्ति में लगे हुए लोगों पर लागू नहीं होगा। कन्टेनमेंट जोन में कार्यकारी अधिकारी नगर परिषद् पांवटा साहिब द्वारा नियमित तौर पर सेनिटाइजेशन सुनिश्चित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि जो व्यक्ति इन आदेशों का उल्लघन करते हुए पाया गया उसके खिलाफ IPC की धारा 269, 270 व 188 तथा आपदा प्रबंधन अधिनियम की धारा 51, 54 व 56 के तहत कार्यवाही की जाएगी।
सेब की फसल को बचाना व लाभकारी बनाना सरकार की जिम्मेदारी
सेब अर्थव्यवस्था बचाने के लिये मजदूरों तथा कार्टन की अग्रिम व्यवस्था करे सरकार- डॉ तंवर
शिमला। हिमाचल किसान सभा की शिमला इकाई की बैठक जिला अध्यक्ष सत्यवान पुण्डीर की अध्यक्षता में आयोजित की गई। इस बैठक में किसान सभा के राज्याध्यक्ष एवं प्रभारी डॉ कुलदीप सिंह तंवर ने विशेष रूप से हिस्सा लिया। डॉ तंवर ने इस Coron महामारी के संकटकाल में पूरे देश व प्रदेश में किसानों पर पड़ रहे प्रभावों पर चर्चा करते हुए कहा कि किसान देश की रीढ़ की हड्डी है और इसकी रक्षा करना सरकार की प्राथमिकता होनी चाहिए। डॉ तंवर ने सेब व सब्जी को प्रदेश की अर्थव्यवस्था का मुख्य अंश बताते हुए सरकार से खासकर सेब की फसल तैयार होने से पहले ही जरूरी तैयारियां करने की अपील की। इसमें सबसे मुख्य है मजदूरों को लाने का प्रबंध, कार्टन की व्यवस्था, खरीददारों की नियमों के मुताबिक व्यवस्था करना आदि शामिल है। किसानों ने एतराज जताया कि पिछले वर्ष बागवानों को लूटने वाले आढ़तियों पर कार्यवाही करते हुए कुछ भुगतान किया गया लेकिन अभी भी काफी बागवानों का बकाया भुगतान बचा हुआ है, अतः सरकार व APMC इसे सुनिश्चित करे। डॉ तंवर ने अखिल भारतीय किसान सभा, अखिल भारतीय खेत मज़दूर Union, एवं CITU के संयुक्त संघर्ष के आह्वान के तहत किसान मजदूर एकता के को कायम करते हुए आगामी 3 जुलाई और 9 अगस्त को पूरे देश मे प्रदर्शन को सफल बनाने की अपील की। जिलाध्यक्ष सत्यवान पुण्डीर ने कहा क्योंकि कोरोना महामारी का दौर अभी जारी रहेगा तो सरकार पंचायत स्तर पर मनरेगा के प्रभावी क्रियान्वयन को सुनिश्चित करे जिसमें 205 रुपये मजदूरी, अपनी खेती के कार्य को भी शामिल करना, पर्याप्त रोजगार मुहैया करवाना, कार्य दिन बढ़ा कर 200 करना आदि शामिल है। सचिव देवक़ीनन्द ने कहा कि जिला में 31 जुलाई तक सदस्यता को पूरा किया जायेगा तथा आखिल भारतीय नारे "हर गांव में किसान सभा तथा किसान सभा में किसान" के तहत गांव व पंचायत स्तर पर किसान सभा की कमेटियों को गठित किया जाएगा। और साथ ही 20 जुलाई को स्थानीय मुद्दों पर खण्ड इकाई के स्तर पर प्रदर्शन किए जाएंगे।
किसान सभा के वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रो राजेन्द्र चौहान ने इस संकट के दौर में सरकार से किसानों बागवानों को राहत प्रदान करने की अपील की। उन्होंने कहा कि, जब सरकार उद्योपतियों के कर्ज माफ कर सकती है तो क्यों किसान क्रेडिट कार्ड पर लिए कर्ज व ब्याज को माफ नहीं कर सकती ? प्रो चौहान ने कहा कि, सेब को मार्केट तक सुरक्षित पहुंचाने व अच्छे दाम दिलाने के लिए सरकार को जिम्मेदारी से कार्य करना चाहिए। बैठक में मुख्य रूप से सुखदेव चौहान, जयशिव ठाकुर, राकेश वर्मा, कृष्णा नन्द शर्मा, शिव सिंह चन्देल, जगदीश, प्रेम कायथ, दिनेश, काकू चौहान, सुरेश आदि सदस्यों ने हिस्सा लिया तथा कृषि व बागवानी को सफल बनाने तथा किसानों को किसान सभा मे जोड़ने के लिए अपने बहुमूल्य सुझाव दिए।
Comments
Post a Comment