स्वास्थ्य खंड में 3 माह कोरोना से जा चुकी है 16 की जान
आज हुए 34 RAT सैंपल में से 5 की रिपोर्ट पॉजिटिव
संगड़ाह। स्वास्थ्य खंड संगड़ाह में एक और कोरोना पॉजिटिव शख्स की मृत्यु हो गई तथा गत 3 माह में इलाके में अब तक कुल 16 कोरोना पॉजिटिव लोगों की जान गई है। स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक का कोविड टेस्ट 10 जून को पॉजिटिव आया था तथा वह Medical College नाहन में उपचाराधीन थे। रविवार मध्यरात्री रेड़ली गांव के 70 वर्षीय उक्त शख्स की मृत्यु होने के बाद सोमवार को उनका अंतिम संस्कार हुआ। सोमवार को स्वास्थ्य खंड संगड़ाह में कुल 34 रैपिड एंटीजन टेस्ट हुए, जिनमें से 5 की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई। इसके अलावा क्षेत्र में 262 RT-PCR सैंपल भी सोमवार को लिए तथा इनकी रिपोर्ट 2 दिन बाद मेडिकल कॉलेज नाहन से आएगी। कार्यवाहक BMO संगड़ाह डॉ कृष्णा भटनागर ने बताया की, रेडली गांव के कोविड पॉजिटिव शख्स की मृत्यु मेडिकल कॉलेज नाहन में हुई है तथा वहीं कोविड प्रोटोकॉल के अनुसार उनका अंतिम संस्कार हुआ। उन्होंने कहा कि, मेडिकल ब्लॉक में आज हुए कुल 34 आरटीपीसीआर सैंपल में से केवल 5 पॉजिटिव पाए गए। पॉजिटिव पाए गए लोगों में से चार के सैंपल संगड़ाह तथा एक का नौहराधार सीएचसी मे हुआ था। इसके अलावा स्वास्थय खंड संगड़ाह में सोमवार को 262 आरटीपीसीआर सैंपल को लगाकर कुल 296 कोविड टेस्ट हुए।

Comments
Post a Comment