संगड़ाह में फंदा लगाकर 2 ने गंवाई जान

भड़वाना गांव मे महिला, तो रौंडी मे JCB ऑपरेटर ने गंवाई जान 
संगड़ाह। उपमंडल संगड़ाह के अंतर्गत आने वाले गांव भड़वाना तथा मंडोली में शनिवार को एक महिला व एक पुरूष ने फंदा लगाकर जान गंवाई। गांव भड़वाना में जहां 24 वर्षीय कविता देवी पत्नी रामशरण की मृत्यु हुई, वहीं रौंडी गांव मे 24 वर्षीय जेसीबी ऑपरेटर कुलदीप ने फंदा लगाया। पुलिस के मुताबिक अभी मृत्यु के कारणों की तहकीकात जारी है। जानकारी के मुताबिक भड़वाना गांव मे जान गंवाने वाली महिला की एक ही बेटी है। नौहराधार के समीप गांव रोंडी में आत्महत्या करने वाला जेसीबी ऑपरेटर संगड़ाह के साथ लगते गांव मंडोली का रहने वाला है। डीएसएपी संगड़ाह शक्ति सिंह दोनो की मृत्यु होने की पुष्टी करते हुए कहा कि, मामले की तहकीकात जारी है।

28 से 30 जून तक संगड़ाह में 18 से 44 वर्ष के लोगों को लगाई जाएगी वैक्सीन 


संगड़ाह। कार्यवाहक खंड स्वास्थ्य संगड़ाह डॉ कृष्णा भटनागर ने जानकारी देते हुए बताया कि, स्वास्थ्य खंड के विभिन्न स्थानों पर 28 जून से 30 जून तक 18 से 44 वर्ष के लोगों को कोविड-19 वैक्सीन का टीका लगाया जाएगा। जिसमें 28 जून को संगड़ाह में दो स्थानों पर प्राथमिक पाठशाला एवं राजकीय महाविद्यालय भवन में टीकाकरण किया जाएगा। इसके अलावा महाविद्यालय हरिपुरधार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नौहराधार स्वास्थ्य केंद्र कोरग, भजोंड व गतलोग में टीकाकरण अभियान चलाया जाएगा। 29, जून को प्राथमिक पाठशाला एवं महाविद्यालय संगड़ाह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हरिपुरधार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नोहराधार टोंडा के स्वास्थ्य केंद्र निहोग, सेर तंदूला व बड़ौल। 30 जून को प्राथमिक पाठशाला संगड़ाह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हरिपुरधार नोहराधार स्वास्थ्य केंद्र जरग, खूड़ दराबिल व घंडोरी आदि स्थानों पर स्वास्थ्य केंद्र से गठित की गई टीमें टीकाकरण अभियान में सहयोग करेंगे।

संगड़ाह में हुए 22 RAT Sample में से 1 पॉजिटिव 

2 दिन बाद आएगी अन्य 152 RT-PCR सैंपल की रिपोर्ट 


संगड़ाह। स्वास्थ्य खंड संगड़ाह में शनिवार को हुए 22 रैपिड एंटीजन टेस्ट मे से केवल की रिपोर्ट Positive पाई गई। विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार संगड़ाह सीएचसी मे हुए 11 रेट सैंपल में जहां एक रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई, वहीं हरिपुरधार व नौहराधार मे हुए क्रमश: 5 व 6 सैंपल नेगेटिव पाए गए। इसके अलावा स्वास्थ्य खंड के गांव दाना में आयोजित आरटीपीसीआर सैंपल कलेक्शन कैंप में 79 तथा गराड़ी में हुए शिविर में 73 सैंपल लिए गए। गौरतलब है कि, स्वास्थय खंड संगड़ाह में गत 3 माह में अब तक 16 कोविड पॉजिटिव लोगों की जान जा चुकी है, हालांकि इस माह कोरोना पॉजिटिव दर लगातार घट रही है। इसके बावजूद संबंधित स्वास्थ्य अधिकारियों के अनुसार लोगों को सतर्क रहने व मास्क तथा सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखने की जरूरत है। Corona काल मे उपमंडल मुख्यालय पर मौजूद सीएचसी संगड़ाह में जहां पिछले 4 माह से 108 एंबुलेंस नही है, वहीं डॉक्टर की संख्या केवल 2 है तथा एक मात्र Oxigen Bad मौजूद है। करीब 90 हजार की आबादी वाले इस मेडिकल ब्लॉक मे बदहाल स्वास्थ्य से लोग चिंतिंत भी है। कार्यवाहक BMO संगड़ाह डॉ कृष्णा भटनागर ने बताया कि, स्वास्थय खंड मे आज हुए 22 रेपेड एंटीजन टेस्ट में से एक की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई। उन्होने कहा कि, अन्य 152 आरटीपीसीआर सैंपल की रिपोर्ट मेडिकल कॉलेज नाहन से 2 दिन बाद आएगी। विभाग के अनुसार पोजिटिव पाए गए लोंगो को नियमानुसार होम आइसोलेट कर उनका घर पर ही इलाज किया जा रहा है।

हरिपुरधार में घंटो गुल रही बिजली

संगड़ाह। हरिपुरधार व आस पास की दर्जनों पंचायतो में शनिवार को दिन भर विद्युत आपूर्ति ठप रही। बिजली गुल होने के कारण लोगो को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा। वीकेंड होने के कारण सुबह सुबह ही सरकारी कार्यालयों में काम करवाने के लिए लोगो की भारी भीड़ जुटी थी। लोग 9 बजे से पहले ही कार्यालयों के बाहर लाइनों में खड़े थे। सबसे अधिक भीड़ तहसील कार्यालय में जुटी थी। एसडीओ चाड़ना अविलाश ने बताया कि, हरिपुरधार फीडर पर डबल सप्लाई का कार्य चल रहा है। लाइनो के पेंटिंग का भी काम चल रहा है, इसलिए हरिपुरधार क्षेत्र की सप्लाई बंद रही।


 

Comments