शिलाई। पुलिस थाना शिलाई की टीम ने गश्त के दौरान कफौटा बाजार में गाडी न0 HP 17F- 7779 स्मैक अथवा हिरोईन बरामद की। सतौन से कफौटा की तरफ आ रही उक्त गाड़ी गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस टीम द्वारा NH-707 पर नाकाबन्दी के दौरान रोकी गई। पूछताछ करने पर चालक ने अपना नाम व पता परवेश, गांव दुगाना तहसील कमरऊ, जिला सिरमौर बताया। चालक के साथ वाली सीट पर बैठे व्यक्ति ने अपना नाम व पता विपिन, गांव कफौटा, तहसील कमरऊ व पिछली सीट पर बैठे व्यक्ति ने अपना नाम व पता कबीर सिंह, निवासी गांव दुगाना बताया। इसके उपरान्त पुलिस टीम द्वारा गाड़ी HP 17F-7779 की तलाशी ली, तो अन्दर एक पारदर्शी लिफाफा मे कुल 7.35 ग्राम स्मैक/हिरोईन बरामद हुई। आरोपियों के खिलाफ Police Station शिलाई में मामला दर्ज किर उन्हे गिरफ्तार किया गया है। शनिवार को आरोपियों को न्यायालय मे पेश किया गया, जहां से उपरोक्त तीनों आरोपियों को 3 दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा गया है । मामले में आगामी अन्वेषण जारी है। यह भी पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है कि, ये लोग इन नशीले पदार्थों को कहाँ से लाये है और इनके साथ और कौन कौन लोग शामिल हैं।
Comments
Post a Comment