केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने हिमाचल को दी ₹6,155 करोड़ की सौगात

मनाली मे वर्चुअली हुए सड़क परियोजनाओं के उद्घाटन व शिलान्यास
 

मनाली। केन्द्रीय परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने मनाली से VC के माध्यम से हिमाचल प्रदेश के लिए ₹ 6,155 करोड़ की सड़क परियोजनाओं के शिलान्यास व उद्धाटन किए। श्री गडकरी ने कहा कि, हिमाचल प्रदेश को इस वर्ष 15,000 करोड़़ की सड़क परियोजनाएं प्रदान की जाएंगी। गुरुवार को कुल्लू प्रवास के दौरान मुख्यमन्त्री जयराम ठाकुर व शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर सहित कईं BJP नेता भी उनके वर्चुअल समारोह मे शामिल हुए।

हिमाचल को अरबों की सौगात देने के लिए केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी का आभार जताया 

BJP मंडल इकाई ने करोड़ो के उद्घाटन व शिलान्यास को बताया ऐतिहासिक 

संगड़ाह। केंद्रीय मंत्री सड़क परिवहन एंव राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी द्वारा गुरुवार को मनाली प्रवास के दौरान हिमाचल मे 6 हजार करोड़ से ज्यादा की सड़क परियोजनाओं के उद्घाटन व शिलान्यास की जाने के लिए क्षेत्र के भाजपा नेताओं ने उनका धन्यवाद किया। भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य प्रताप तोमर, रेणुकाजी मंडल महामंत्री बलवीर ठाकुर, उपाध्यक्ष विजेंद्र शर्मा व भाजयूमो ब्लाक अध्यक्ष मनोज ठाकुर आदि ने कहा कि, आज का दिन हिमाचल के इतिहास में हमेशा याद रखा जाएगा। उन्होंने कहा कि, केंद्रीय मंत्री द्वारा करीब 6,155 करोड़ की परियोजनाओं केशिलान्यास व उद्घाटन आज किए गए हैं, जबकि अन्य कईं परियोजनाओं को भी जल्द स्वीकृति देने की बात कही गई है। उन्होंने कहा कि, भाजपा के नेतृत्व वाली प्रदेश व केंद्र सरकार द्वारा हिमाचल मे विकास के नए आयाम स्थापित किए गए है। उन्होंने कहा कि, आगामी विधानसभा चुनाव में हिमाचल में भाजपा की सरकार रिपीट होना तय है।

2-

पंजाब मे सड़क हादसे मे संगड़ाह के युवक की मौत 

संगड़ाह। उपमंडल संगडाह के अंतर्गत आने वाले गांव फरोग निवासी रोहित शर्मा  पुत्र हीरा लाल, उम्र 32 वर्ष की पंजाब के लुधियाना में सड़क हादसे मे मौत हो गई। परिजनों से प्राप्त जानकारी के अनुसार युवक पिछले काफी समय से पंजाब में रह रहा था और शादी भी वहीं से ही की थी। मंगलवार शाम सड़क के किनारे पर रखी सीमेंट की मोटी टाईल्स से बाइक टकरा गई और युवक गिर कर दुसरी ओर चला गया। सिर पत्थर से टकराना मौत का कारण बताया गया। गांव के लोगों से मिली जानकारी के अनुसार जब वह पंजाब के लुधियाना में सड़क हादसे वाली जगह पहूचे, तों ठैकेदार ने वहां से जेसीबी मशीन से टाइल्स को हाटा दिया था। हादसा इतना भयानक था कि, सुबह तक खून व मांस के टुकड़े सड़क पर पड़े हुए थे। तीन भाईयों में वह दूसरे नंबर पर था और बड़े भाई की कुछ साल पहले मौत हो गई थी। सभी भाईयों के परिवार को पालने की जिम्मेदारी सबसे छोटे भाई के उपर आ गई। सैर तन्दुला पंचायत उपप्रधान मामराज के बताया कि, उन्हें भी यह सुचना आज सुबह ही मिली। उन्होने सरकार व प्रशासन‌ से परिवार के लोगों को राहत राशि जारी करने‌ की मांग की। नायाब तहसीलदार नौहराधार काकुराम ने बताया कि, अभी तक उन्हें पंजाब में हुए बाइक हादसे में जान गंवाने वाले युवक के बारे में अधिकारिक जानकारी नहीं मिली है। पोस्टमार्टम व एफआईआर रिपोर्ट मिलने के पश्चात केस सरकार सरकार को भेज देंगे। उसके बाद सरकार की ओर से परिजनों को मुआवजा राशि जाएगी। मृतक युवक का गुरूवार को उसके गांव फरोग अंतिम संस्कार किया गया।

3-

दुकानें खुलने का Time बढ़ाए जाने से बाजार में बढ़ी चहल पहल


खरीददार बढ़ने से संगड़ाह में खुश नजर आए व्यापारी

संगड़ाह। हिमाचल सरकार द्वारा दुकानें खुलने का तय समय बढ़ाए जाने के चलते बस अड्डा बाजार संगड़ाह में गुरूवार को दूसरे दिन भी काफी चहल-पहल  रही। दुकानें बंद होने का समय सांय 5 से 8 बजे किए जाने से दुकानदारों के अनुसार आम दिनों से ज्यादा खरीदारी हो रही है। व्यापारियों के अनुसार अब फिर से पहले जैसी कमाई हो सकेगी। कुछ दुकानदारों ने लोगों से कोविड गाइडलाइन का पालन करने की भी अपील की, ताकी क्षेत्र में कोरोना संक्रमण न हो। बाजार खुलने का समय बढ़ाए जाने के बाद लोग Mask व Social Distancing के प्रति लापरवाह होते जा रहे है तथा गुरूवार को भी काफी लोग बिना मास्क नजर आए। बहरहाल बाजार खुलने का समय बढ़ाए जाने से व्यापारी खुश नजर आए तथा बाजार मे चहल पहल बढ़ी।



 

Comments