जिला परिषद अध्यक्ष सीमा कन्याल ने की कार्यक्रम की अध्यक्षता
संगड़ाह। बलिदान सप्ताह के तहत भाजपा द्वारा मंगलवार को संगड़ाह के समीप मंडोली मे पौधारोपण किया गया। सिरमौर जिला परिषद अध्यक्ष सीमा कन्याल की अध्यक्षता में हुए इस कार्यक्रम में भाजपा रेणुकाजी मंडल अध्यक्ष सुनील शर्मा व बीडीसी अध्यक्ष मेलाराम शर्मा के अलावा भाजपा नेता प्रताप तोमर, बलवीर ठाकुर, सुनील, प्रताप सिंह, सोम प्रकाश, शर्मानंद व अनिल आदि भी मौजूद रहे। भाजपाइयों द्वारा किंकरी पार्क के समीप मंडोली माइनिंग एरिया व मिडिल स्कूल परिसर में बान, देवदार तथा गोईनू के 100 पौधे लगाए गए। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए जिला परिषद अध्यक्ष एवं संगड़ाह वार्ड की सदस्य सीमा कन्याल ने डॉ श्यामाप्रसाद मुखर्जी के एक देश, एक निशान, एक विधान, एक प्रधान के सिद्धांत को याद करते हुए कहा कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नैत्रित्व वाली भाजपा अथवा केंद्र सरकार ने कश्मीर से धारा 370 को हटाकर उनका सपना साकार कर दिया है। उन्होंने कहा कि, देश की एकता व अखंडता के लिए बलिदान हुए महान चिंतक एंव विचारक डॉ मुखर्जी को श्रधांजलि अर्पित करने के लिए मनाए जा रहे सेवा सप्ताह के दौरान विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है।
कार्यक्रम के प्रभारी एंव भाजपा नेता नारायण सिंह, मंडल अध्यक्ष सुनील शर्मा तथा बीडीसी संगड़ाह के अध्यक्ष मेलाराम शर्मा ने कहा कि, जनसंघ के पहले अध्यक्ष रहे डॉ श्यामाप्रसाद मुखर्जी ने जो सपने देखे थे आज भाजपा के नेतृत्व वाली भारत सरकार उन्हे पूरा कर रही है और देश फिर से विश्व गुरु बनने की तरफ अग्रसर है। उन्होंने कहा कि, प्रधानमंत्री के नैत्रित्व मे भारत कोरोना वैक्सीनेशन को लगाकर कईं मामलों मे दुनिया में पहले नंबर पर है। कार्यक्रम के प्रभारी नारायण सिंह ने बताया कि, आगामी पहली जुलाई को ददाहु तथा 3 को नौहराधार में सेवा सप्ताह अथवा बलिदान सप्ताह के तहत वृक्षारोपण किया जाएगा।
Comments
Post a Comment