सिरमौर के ग्रामीण क्षेत्रों में Slot Booking की नहीं होगी आवश्यकता

18 से 44 आयु वर्ग के लिए अब सप्ताह में 3 दिन होगा टीकाकरण

जिला में 21 जून को 50 स्थानों पर होगा टीकाकरण


नाहन। हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा कोरोना टीकाकरण अभियान में तेजी लाने के उद्देश्य से नए निर्देश जारी किए गए हैं जिसके तहत 21 जून से 30 जून, 2021 तक जिला सिरमौर में टीकाकरण हेतु लक्षित लाभार्थियों को 2 श्रेणियों (ए और बी) में बांटा गया है। इस नई व्यवस्था के अनुसार A श्रेणी में 45 वर्ष से अधिक आयु वर्ग, हेल्थ केयर वर्कर्स, फ्रंटलाइन वर्कर्स, प्रदेश सरकार द्वारा घोषित प्राथमिकता समूह तथा वह लोग जिन्हें दूसरी खुराक लगनी है, उनके लिए टीकाकरण वीरवार, शुक्रवार तथा शनिवार (राजपत्रित अवकाश सहित) को किया जाएगा। इसी प्रकार, B श्रेणी में 18 से 44 वर्ष की आयु के व्यक्तियों को शामिल किया गया है जिनके लिए टीकाकरण सोमवार, मंगलवार व बुधवार (राजपत्रित अवकाश सहित) को किया जाएगा। रविवार को किसी भी श्रेणी का टीकाकरण नहीं होगा।

इस बारे में जानकारी देते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ के के पराशर ने बताया कि बी श्रेणी में (18 से 44 आयु वर्ग) के सभी ग्रामीण लाभार्थियों के लिए ऑनसाइट टीकाकरण की सुविधा होगी तथा उन्हें स्लाट बुकिंग की आवश्यकता नहीं है। उनके लिए टीकाकरण केन्द्र पर ही पंजीकरण करने का प्रावधान किया गया है ताकि ग्रामीण क्षेत्रों में बी श्रेणी के लोगों को वैक्सीन लगाने में किसी भी तरह की दिक्कतों का सामना न करना पडे़। इसके अतिरिक्त, शहरी क्षेत्रों (एमसी, एनएसी व नगर परिषद) में पहले की तरह ऑनलाइन स्लॉट बुकिंग करनी होंगी जिसके लिए लाभार्थियों को प्रस्तावित तिथि से एक दिन पहले दोपहर 12 से 1 बजे के बीच अपना स्लॉट कोविन पोर्टल या आरोग्य सेतु पर बुक करना होगा।

उन्होंने कहा कि जिला सिरमौर मे अब 45 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के सभी व्यक्तियों के लिए पहली खुराक की समय सीमा 30 जून तक बढ़ा दी गई है। उन्होंने बताया कि 45 वर्ष से अधिक आयु वर्ग, फ्रंटरटलाइन वर्कर्स तथा दूसरी खुराक वाले सभी व्यक्तियों को ए श्रेणी में रखा गया है। इन लाभार्थियों के लिए वीरवार, शुक्रवार तथा शनिवार को टीकाकरण सेशन आयोजित किए जाएंगे।

सिरमौर में जल जीवन मिशन के तहत लगेंगे 1,20,662 कनेक्शन 


मिशन के तहत 300 करोड़ रुपए के 245 प्रोजेक्ट किए गए है स्वीकृत

 

नाहन। जल शक्ति विभाग सिरमौर जल जीवन मिशन के अंतर्गत लोगों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने के लिए लगातार कार्य कर रहा है, जिसके लिए 300 करोड़ रुपए के 245 प्रोजेक्ट स्वीकृत किये गए हैं। यह जानकारी देते हुए अधीक्षण अभियंता जे0एस0 चौहान ने बताया कि योजना के तहत जिला में इन 245 प्रोजेक्ट के माध्यम से 120662 पानी के कुनेक्शन प्रदान करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इनमें से नाहन ब्लॉक के लिए 61 करोड, पच्छाद ब्लॉक के लिए 97 करोड, रेणुका ब्लॉक के लिए 70 करोड़ 33 लाख, पावंटा ब्लॉक के लिए 25 करोड व शिलाई ब्लॉक के लिए 46 करोड रुपए की परियोजनाएं मंजूर की गई हैं।

      उन्होंने बताया कि इन परियोजनाओं में से 204 का कार्य प्रगति पर है जिनपर 135 करोड रुपए व्यय किए जा रहे हैं। विभाग द्वारा अब तक 36.41 करोड रुपए व्यय किये जा चुके हैं तथा  85696 कुनेक्शन लोगों को उनके घर पर उपलब्ध करवाए जा चुके हैं। शेष 34966 कनेक्शन मार्च 2022 तक लोगों को उपलब्ध करवाने का कार्य प्रगति पर है। उन्होंने बताया कि यह योजना भारत सरकार द्वारा 15 अगस्त 2019 को आरंभ की गई थी जिसका मुख्य उद्देश्य  दूरदराज एवं ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल की समस्या से जूझ रहे लोगों को स्वच्छ जल उपलब्ध करवाना है। इसके अतिरिक्त, शहरी क्षेत्र के लोगों को पेश आ रही पानी की कमी को भी दूर किया जाएगा। इस योजना के अंतर्गत नए जल भंडारण टैंकों का निर्माण, पुरानी एवं क्षतिग्रस्त पाइपों को बदलना व क्षमता में बढ़ावा करना तथा पुरानी चल रही पेयजल परियोजनाओं में सुधारीकरण एवं संवर्धन प्रमुख रूप से शामिल है।

जे0 एस0 चौहान ने बताया कि सरकार की इस महत्वकांक्षी योजना के लक्ष्यों की प्राप्ति के लिए विभाग सभी कारगर कदम उठा रहा है ताकि सभी को नल के माध्यम से पेय जल मुहैया करवाया जा सके।



बढ़ती महंगाई के खिलाफ युकां ने संगड़ाह में निकाली रैली 


केंद्र व प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर की नारेबाजी 


पेट्रोलियम पदार्थों की कीमतें बढ़ने के लिए केंद्र सरकार को कोसा 


संगड़ाह। बढ़ती महंगाई तथा पेट्रोलियम पदार्थों की लगातार बढ़ रही कीमतों के मुद्दे पर युवा कांग्रेस द्वारा शनिवार को संगड़ाह में रोष रैली निकाली गई। लोक निर्माण विभाग विश्राम गृह परिसर से बस अड्डा बाजार तक निकाली गई रैली के दौरान युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जमकर प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री व सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। पुलिस सहायता कक्ष के समीप आयोजित नुक्कड़ सभा को संबोधित करते हुए युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष विजेंद्र झाल्टा, उपाध्यक्ष ओपी ठाकुर व रेणुकाजी मंडल अध्यक्ष विवेक चौहान आदि द्वारा कोरोना काल में महंगाई की मार के लिए सरकार की कड़ी आलोचना की गई। उन्होंने कहा कि, वैश्विक महामारी के दौर में जहां केंद्र व प्रदेश सरकार को बेरोजगार हुए लोगों की मदद करनी चाहिए थी, वहीं सरकार पेट्रोल व डीजल के दाम लगातार बढ़ा कर जेब काट रही है। युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जल्द पेट्रोलियम पदार्थों की कीमतें न घटने तथा महंगाई कम न होने की सूरत में दोबारा भी प्रदर्शन करने की चेतावनी दी। बाद दोपहर एक से 2 बजे तक आयीजित इस प्रदर्शन के दौरान 3 दर्जन के करीब युवा कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे। विश्राम गृह परिसर में युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा विभिन्न मुर्दो पर चर्चा भी की गई।


Comments