100 करोड़ Vaccine को केंद्रीय मंत्री अनुराग ने बताया भारत की ऐतिहासिक उपलब्धी

Congress शासनकाल मे 12% तक गई मंहगाई दर को भी याद करवाया
अर्की । भारत सरकार के खेल व सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने आज अर्की विधानसभा क्षेत्र में BJP प्रत्याशी रत्न सिंह पाल के पक्ष में 3 जनसभाओं को संबोधित किया। अनुराग ठाकुर ने अर्की के जयनगर, धुंदन व कराराघाट में चुनावी जनसभाओं को संबोधित किया। उन्होने कहा कि, कोविड महामारी में केंद्र सरकार ने लोगों की आर्थिक मदद करने के साथ 100 करोड़ Vaccine लगाने का ऐतिहासिक भी कीर्तिमान स्थापित किया है। धुंदन अर्की जनसभा में अनुराग ठाकुर ने कांग्रेस पर निशाना साधा और कहा कि, जो Congress ने 70 साल में नहीं किया मोदी सरकार ने 7 साल में कर दिखाया। मोदी सरकार ने हर घर में गैस चूल्हा, सबका बैंक खाता, पक्का मकान, किसान सम्मान निधी, बिजली व हर घर मे नल और जल पहुंचाने का काम किया है, जबकि कांग्रेस 70 साल तक भ्रष्टाचार में संलिप्त रही । अनुराग ठाकुर ने कहा कि, कोविड महामारी में मोदी सरकार के नेतृत्व में वैज्ञानिकों ने देश में ही 9 महीने में टीके का निर्माण किया । हिमाचल प्रदेश 100% लोगों को Covid Vaccine की पहली डोज लगाने में देश मे प्रथम रहा है, जिसके लिए प्रदेश की सरकार व स्वास्थ्य कर्मी बधाई के पात्र हैं। महँगाई पर  पूछ गए सवाल के जवाब मे उन्होने कांग्रेस को खुली बहस के लिए चुनौती देते कहा कि, कांग्रेस सरकार में 2004 से लेकर 2014 तक महंगाई 12% पहुंच गई थी जबकि, मोदी सरकार के कार्यकाल में महँगाई दर 4 प्रतिशत के आसपास रही है ।

HRTC द्वारा संगड़ाह मे Buses बंद किए जाने से लोग परेशान 

सोलन व चंडीगढ़ बसें बंद किए जाने से 44 पंचायतों को झेलनी पड़ रही है परेशानी 

डेढ़ साल से रविवार को बसे खड़ी कर Corona छुट्टी मना रहे हैं निगम कर्मी

संगड़ाह। बसों की भारी कमी के चलते करीब एक दशक से परेशानी झेल रही विकास खण्ड संगड़ाह की 44 पंचायतों की दिक्कते एचआरटीसी ने क्षेत्र मे दो बस रूट बंद कर तथा रविवार को छुट्टी घोषित कर और ज्यादा बढ़ा दी है। कोरोना काल में बंद हुई उपमंडल संगड़ाह मे चलने वाली सोलन-संगड़ाह-नाहन व हरिपुरधार-संगड़ाह-चंडीगढ़ बस को 4 माह बाद भी निगम द्वारा चालू न किए जाने से क्षेत्रवासियों को मौजुदा बसों मे खड़े होने को भी कईं बार जगह नही मिली। करीब 90,000 की आबादी वाले विकास खंड संगड़ाह में HRTC की केवल 2 दर्जन बसें चलती है जिनमें से नाहन डीपो की दो बसों को बंद किया जा चुका है और सोलन डीपो ने भी संगड़ाह-राजगढ़ तथा राजगढ़-रेणुकाजी बस के निर्धारित रूट डायवर्ट कर दिए। इसके अलावा नौहराधार-हरिद्वार बस केवल उद्घाटन के दो सप्ताह बाद तक ही चली। ऐसे मे मौजुदा बसों में न केवल असमान्य भीड़ दिख रही है, बल्कि बिना टैक्सी परमिट के छोटे वाहन मालिकों द्वारा भी निर्धारित दर से कहीं ज्यादा किराया वसूल कर बिना टेक्स दिए सवारियां ढोकर परिवहन विभाग को चूना लगाया जा रहा है। पंचायत प्रधान राजेंद्र सिंह ने बताया कि, हाल ही मे नौहराधार पंचायत द्वारा इस बार एक प्रस्ताव पारित कर परिवहन मंत्री को भेजा जा चुका है, मगर मंत्री ने भी इस बारे कोई ठोस कार्यवाही नही की। क्षेत्रवासियों ने सरकार व प्रशासन से एचआरटीसी के पास बसों की कमी होने अथवा एयर इंडिया की तर्ज पर इसका निजीकरण न होने तक यहां मैक्सी कैब अथवा नई निजी बसों के परमिट जारी करने की अपील की। एचआरटीसी के RM नाहन संजीव बिष्ट के अनुसार दरसल निगम के तारादेवी डीपो द्वारा नाहन-सोलन बस से कुछ ही समय पहले अपनी एक बस इस रूट पर चलाई गई तथा घाटे के चलते इसे बंद करना पड़ा है। उन्होंने कहा कि, लॉकडाउन के बाद धीरे-धीरे निगम द्वारा सभी बसों के रूट शुरू किए जा रहे हैं।‌ 

पशुपालन विभाग ने 70 किलोमीटर दूर प्रतिनियुक्त कर डाला संगड़ाह का Doctor  

मात्र 21 किलोमीटर दूर पांवटा व नाहन से नही किया कोलर के लिए Deputation 

140 किलोमीटर दूरी तय कर Duty कर रहा डाक्टर

संगड़ाह। पशुपालन विभाग ने संगड़ाह में तैनात वरिष्ठ पशुपालन अधिकारी डॉ अक्षय को सप्ताह में 3 दिन के लिए यहां से करीब 70 किलोमीटर दूर कोलर प्रतिनियुक्त करने का नया रिकॉर्ड बना डाला। गौरतलब है कि, पशुपालन उपमंडल संगड़ाह के अंतर्गत करीब 53 पंचायतें आती है और इन ग्रामीण इलाकों मे नहान व पांवटा साहिब से ज्यादा लोग पशुओं को पालते हैं।‌ क्षेत्र के पंचायत प्रतिनिधियों व किसान संगठनों ने पशुपालन विभाग की प्रतिनियुक्त पर खेद जताते हुए कहा कि, कोलर की पांवटा साहिब व नाहन से दूरी मात्र 21 किलोमीटर है, मगर वहां के BJP नेताओं के चहते कर्मचारियों को संबधित अधिकारी कोलर भेजने की हिम्मत नही जुटा पा रहे हैं। संगड़ाह में मौजूद एकमात्र डॉक्टर को प्रतिनियुक्त किया जाना उन्होंने 53 पंचायतों के पशुपालकों से नाइन्साफी करार दिया तथा इस बेतुकी प्रतिनियुक्ति के लिए विभाग व सरकार के प्रति नाराजगी जताई। पशुपालन विभाग की उपनिदेशक सिरमौर डॉ नीरू शबनम ने कहा कि, दरअसल कोलर में वरिष्ठ पशु चिकित्सा का पद खाली पड़ा है, जिसके चलते संगड़ाह से डॉक्टर अक्षय को अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है। उन्होंने कहा कि, पांवटा व नाहन से चिकित्सक को कोलर का कार्यभार नहीं सौंपा जा सका है और कोलर में वरिष्ठ पशुचिकित्साधिकारी की नियुक्ति होने पर संगड़ाह में तैनात SVO की प्रतिनियुक्ति रद्द की जाएगी।

संगड़ाह में हादसे को न्योता दे रही है पेड़ से लटकी बिजली की तारे 

कनिष्ठ अभियंता के अनुसार आज ही तारें हटाने को कह दिया है

संगड़ाह। उपमंडल मुख्यालय संगड़ाह के साथ लगते डुंगी के ट्रांसफार्मर निकली एक लाइन की तारे काफी अरसे पेड़ से लटकी होने से यहां हादसे का अंदेशा है। जाल के पेड़ अथवा झुरमुट से होकर गुजर रही इन तारों से बारिश के दौरान स्थानीय लोगों के अनुसार कईं बार स्पार्किग भी होती है, जिससे पेड़ की शाखा पर जलने के निशान भी देखे जा सकते हैं। इस वजह से इलाके मे बारिश के दौरान पावर कट भी लगते हैं। लंबे समय से यहा पेड़ की टहनियां काटने अथवा नया खंबा लगाने जैसे उपाय नहीं किए गए। इतना ही नही यहां ट्रासंफर के बाहर भी तार-बाढ़ जैसी सुरक्षा व्यवस्था नही है। विद्युत विभाग के कनिष्ठ अभियंता कुणाल साहनी ने कहा कि, इस बारे सूचना अथवा Photo मिलने के बाद उन्होने आज ही संबंधित कर्मचारियों को पेड़ से तारे हटाने के निर्देश दे दिए हैं।‌


 

Comments