बोगधार School में मनाया गया विश्व खाद्य दिवस
चूड़ेश्वर फार्मर प्रोड्यूसर द्वारा आयोजित किया गया कार्यक्रम
संगड़ाह। उपमंडल संगड़ाह के अंतर्गत आने वाले जमा विद्यालय में बोगधार मे चुड़ेश्वर फार्मर प्रोड्यूसर द्वारा विश्व खाद्य दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर 11वीं व 12वीं के छात्र-छात्राओं के लिए कृषि विषय पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में अनीशा प्रथम, निकिता दूसरे तथा मानसी तीसरे स्थान पर रही। चूड़ेश्वर फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी की अध्यक्ष संतोष कपूर ने बताया कि, पाठशाला के प्रधानाचार्य सुनील कमल द्वारा बतौर मुख्य अतिथि विजेता छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया गया। शनिवार को आयोजित इस कार्यक्रम मे HAS सोसाइटी के निदेशक वीरेंद्र कपूर द्वारा छात्रों को कृषि में उज्जवल भविष्य पर विषय पर जानकारी दी गई।
बारिश से संगड़ाह में शुरू हुई ठंड
संगड़ाह। उपमंडल संगड़ाह में रविवार तड़के शुरू हुई बारिश के चलते क्षेत्र कड़ाके की ठंड की चपेट में आ गया है। सांय खबर लिखे जाने तक बारिश का दौर जारी रहा तथा लोग गर्म कपड़ों में दिखे। इस मौसम का यह ठंडा दिन समझा जा रहा है। उपमंडल मुख्यालय संगड़ाह में आज अधिकतम तापमान केवल 17 डिग्री सेंटीग्रेड रहा, जबकि शनिवार को 27 डिग्री सेल्सियस था।
Comments
Post a Comment