अब तक 22,250 Mask बांट चुके हैं संगड़ाह के SK Tailor

आज रजाणा School में बांटे 350 Facecover 
संगड़ाह। उपमंडल मुख्यालय संगड़ाह में दर्जी की छोटी सी दुकान चलाने वाले SK Tailor मार्च, 2020 से क्षेत्र मे निशुल्क मास्क वितरण का अपना अभियान जारी रखे हुए हैं। गुरूवार को क्षेत्र की वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला रजाणा में उक्त टेलर द्वारा छात्रों को 350 मास्क वितरित किए गए।‌ पिछले डेढ़ साल मे इस टेलर द्वारा अब तक क्षेत्र के 2 दर्जन के करीब स्कूल व कॉलेज सहित विभिन्न पंचायतों, सार्वजनिक स्थानों तथा सरकारी दफ्तरों में भी मास्क वितरित किए जा चुके हैं।‌ Lock Down लागू होने से पहले ही 14 मार्च 2020 से Prime Minister मोदी की अपील से प्रभावित होकर उन्होंने निशुल्क मास्क वितरण शुरू किया। टेलर के अनुसार क्षेत्र में सभी को कोरोना वैक्सीन की दोनोें डोज न लगने तक वह अपना अभियान जारी रखेंगे। सिलाई से बचने वाले कपड़े से वह ज्यादातर मास्क तैयार करने है, हालांकि डिमांड ज्यादा होने पर कईं बार वह कपड़ा खरीद कर भी फेसकवर तैयार करते हैं। गौरतलब है कि, इससे पूर्व वर्ष Plastic Free India में भागीदारी अथवा कपड़े के बैग निशुल्क बांटने के लिए वर्ष 2020 मे जिला सिरमौर प्रशासन द्वारा गणतंत्र दिवस पर उक्त टेलर को सम्मानित भी किया जा चुका है। वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बड़ग के प्रधानाचार्य व शिक्षकों ने छात्रों को मास्क वितरित करने के लिए सुरेश कुमार उर्फ एसके का धन्यवाद किया।

संगड़ाह College में मनाया गया अमृत महोत्सव  

नारा लेखन में रवीना, तो पोस्टर मेकिंग ने ज्योति रही प्रथम 

संगड़ाह। राजकीय महाविद्यालय संगड़ाह में आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर नारा लेखन तथा Poster Making प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।‌ नशा निवारण विषय पर हुई नारा लेखन प्रतियोगिता में रवीना प्रथम, नीलम दूसरे तथा निशांत तीसरे स्थान पर रहे। इसी विषय पर आयोजित पोस्टर मेकिंग में ज्योति 1st, मनोज 2nd तथा सरोज तीसरे स्थान पर रहे। कार्यक्रम के दौरान मौजूद एसिस्टेंट प्रोसेसर जगपाल, डॉ जगदीश, डॉ अश्वनी व डॉ नीलम तथा कार्यालय अधीक्षक राजेंद्र सिंह आदि ने छात्रों से क्षेत्र के युवाओं व आम लोगों को नशा निवारण अभियान के प्रति जागरूक करने की अपील की।



Comments