3.28 करोड़ ₹ की सड़क से अतिक्रमण नही हटा सका प्रशासन

ग्रामीणों ने SDM संगड़ाह से की जंदरायण-सनग सड़क से कब्जा हटाने की अपील
संगड़ाह। लोक निर्माण विभाग मंडल संगड़ाह के अंतर्गत NABARD से निर्माणाधीन जंदरायण-सनग सड़क से अवैध कब्जा हटाने मे पिछले एक माह मे विभाग व प्रशासन नाकाम रहे। शुक्रवार को इस सड़क से लाभान्वित होने वाले ग्रामीण व लोक निर्माण विभाग के एसडीओ एसडीएम संगड़ाह के पास उक्त मामले को को लेकर पंहुचे। एक प्रभावशाली शख्स ने कच्चा मकान अथवा ढारा बनाकर उक्त सड़क को रोक दिया है। इससे पूर्व गत 27 सितंबर को अधिशासी अभियन्ता संगड़ाह के कार्यालय में पेश हुए कब्जा धारक द्वारा स्वयं कब्जा हटाने की बात कही गई थी। 24, अक्टूबर, 2021 को पुलिस बल के साथ JCN मशीन लेकर कब्जा हटाने गई विभाग की टीम तकनीकी कारणों से बिना अतिक्रमण हटाए उल्टे पांव लौट आई थी। इस सड़क से लाभान्वित होने वाले सुरेश, चतर सिंह, भिंदर सिंह, जगत, गुलाब सिंह, प्रथवी सिंह, नेत्र सिंह व गुलाब सिंह आदि ग्रामीणों ने कहा कि, इस बारे वह मुख्यमंत्री Helpline पर शिकायत कर चुके हैं। ग्रामीणों ने उक्त कब्जा न हटने तथा वर्ष 2014 से लंबित 3 करोड़ 28 लाख की लागत इस सड़क के जल्द तैयार न होने की सूरत में जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ Court का दरवाजा खटखटाने की भी बात कही। गौरतलब है कि, जंद्रायण, मानल-दोची, अंधेरी, सनद, घाटों व कोलवा आदि गांव को सड़क सुविधा उपलब्ध करवाने वाले करीब 7 किलोमीटर लंम्बे इस मार्ग का निर्माण कार्य ठेकेदार सिरमौर सिंह द्वारा 2016 में तय अवधि समाप्त होने के बावजूद पूरा नही किया गया, जबकि विभाग द्वारा एक करोड़ से ज्यादा का भुक्तान किया जा चुका है।
गौरतलब है कि, लोक निर्माण विभाग मंडल संगड़ाह में पिछले एक दशक से सड़क अथवा सरकारी भूमी से कोई भी अवैध कब्जा नहीं हटा है। इस बीच लोक निर्माण विभाग द्वारा हालांकि, अवैध कब्जे साबित होने पर नवंबर, 2017 मे 37 लोगों के बिजली व पानी के कनेक्शन काटने के लिए संबंधित विभाग को लिखा गया था, मगर इनमे से केवल तीन पेयजल कनेक्शन अब तक कटे हैं। SDM संगड़ाह डॉ विक्रम नेगी ने कहा कि, शुक्रवार उनके कार्यालय में पंहुचे लोक निर्माण विभाग के अधिकारी व ग्रामीणों द्वारा कोई लिखत शिकायत नही दी गई तथा शिकायत मिलते ही कार्यवाही होगी। लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियन्ता संगड़ाह रतन शर्मा ने बताया कि, जल्द इस बारे एसडीम की अदालत में केस दर्ज किया जाएगा।

श्रीमद् भागवत में दूसरे दिन ध्रुव व प्रहलाद चरित्र का बखान 

व्यास बलवीर के प्रवचनों पर मंत्रमुग्ध हुए श्रोता 

संगड़ाह। मुख्य बाजार संगड़ाह में जारी श्रीमद् भागवत सप्ताह के दूसरे दिन व्यास बलबीर शर्मा के प्रवचनों पर दर्शक मंत्र मुक्त होते देखे गए। इस दौरान उन्होंने ध्रुव व प्रह्लाद के भगवान के प्रति समर्पण भाव का व्याख्यान किया। उन्होंने कहा कि, इन दोनों ने बिना मुसीबतों की परवाह किए समर्पण भाव से भगवान का ध्यान किया और अंत मे भगवान को प्रकट होना पड़ा। उन्होने कहा कि, भक्ति के लिए ऐसे ही भाव की जरूरत है। स्थानीय व्यापार मंडल द्वारा व विभिन्न संगठनों द्वारा करवाया जा रहा यह आयोजन आगामी 6 अक्टूबर तक चलेगा। भागवत में शामिल पंडित रामलाल शर्मा ने बताया कि, पित्र शांति, कोराना महामारी से मुक्ति व क्षेत्र की शांति व विकास के लिए यह आयोजन करवाया जा रहा है। 

NSUI ने करवाई प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता 

संगड़ाह। राजकीय महाविद्यालय संगड़ाह में शुक्रवार को एनएसयूआई द्वारा प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में कुल 8 टीमों ने भाग लिया। नितेश टीम प्रथम, रीतिका दूसरे तथा अभिषेक की टीम तीसरे स्थान पर रही। एनएसयूआई प्रवक्ता सच्चिदानंद ने बताया कि, विजेता टीम को पुरस्कृत किया गया। 

विद्यार्थी परिषद ने एसडीएम से तहसीलदार न होने की शिकायत 

संगड़ाह। विद्यार्थी परिषद की संगड़ाह इकाई ने यहां गत माह से तहसीलदार व नायब तहसीलदार न होने के मुद्दे पर स्थानीय एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। गौरतलब है कि, गत माह से तहसीलदार लंबी छुट्टी पर बताए जा रहे हैं, जबकि यहां खाली पड़ा हैं। छात्रों को विभिन्न प्रमाण पत्र बनाने में कईं कईं दिन लग रहे हैं। एसडीएम के अनुसार यहां सप्ताह मे निर्धारित दिन के लिए नायम तहसीलदार हरिपुरधार को प्रतिनियुक्त किया गया है। 

चालान के बाद DSP द्वारा 3 घंटे गाड़ी रोके जाने की SP से शिकायत की 

पिकअप में Plastic के गिलास मिलने पर हुआ था 10 हजार का चालान 

डीएसपी में क्षेत्रवासियों से की प्लास्टिक का इस्तेमाल न करने की अपील

संगड़ाह। प्लास्टिक के डिस्पोजल गिलास का चालान काटे जाने के बावजूद डीएससी संगड़ाह द्वारा गाड़ी को करीब 3 घंटे रोके जाने की शिकायत सामान लेकर आ रहे विनय कुमार नामक शख्स ने एसपी सिरमौर से की। विनय कुमार ने बताया कि, शाम गुरुवार शाम करीब सवा 8 बजे DSP द्वारा बोरली के समीप गाड़ी रोककर तलाशी ली गई और इसमें शादी के लिए लाए गए राशन के साथ-साथ प्लास्टिक के गिलास भी थे। हरियाणा से लाए गए इस सामान का बिल भी उनके पास था। प्लास्टिक के डिस्पोजल गिलास चालान किए जाने के बाद डीएसपी द्वारा रात करीब साढ़े 10 बजे तक गाड़ी को थाने मे रोका गया और जुर्माना राशी जमा करवाने के बाद पिक-अप छोड़ने पर रहे। शिकायतकर्ता के अनुसार डीएसपी ने मौके पर ही चालक से डीएल व आरसी ले लिए थे तथा उन्होने मौके का एक Video भी बनाया है। रात करीब साढ़े 10 बजे विनय कुमार ने पुलिस अधीक्षक सिरमौर से फोन पर उक्त मामले की शिकायत की तथा उन्हें Whatsapp पर संबंधित दस्तावेज व वीडियो भी भेजे। SP ओमपति जम्वाल के निर्देशों के बाद कार्यवाहक थाना प्रभारी संगड़ाह ने रात करीब सवा 11 बजे गाड़ी को छोड़ा तथा उसके बाद वह अपने गांव पालर के लिए निकले। विनय कुमार ने कहा कि, इससे पहले वह कईं बार डीएसपी अथवा SDPS से उनके पास 10 हजार रूपए न होने तथा चालान का बाद मे भुक्तान करने का आग्रह करते रहे मगर वह न माने। उधर डीएसपी Sangrah शक्ति सिंह ने कहा कि, दरअसल प्लास्टिक की सामग्री लेकर आ रहे शख्स तथा पिक-अप चालक द्वारा ड्राइविंग लाइसेंस तथा आरसी न दिए जाने के चलते उन्होंने गाड़ी को कब्जे मे लेकर थाने मे खड़ा किया। डीएसपी ने कहा कि, जिला प्रशासन द्वारा आज से स्वच्छ सिरमौर अभियान चलाया गया है, जिसके तहत वह सोशल मीडिया पर भी लोगों प्लास्टिक का इस्तेमाल न करने की अपील कर रहे हैं। उन्होंने क्षेत्र के सभी दुकानदारों से भी प्लास्टिक सामग्री न बेचने तथा आम लोगों से भी शादी व अन्य समारोह में प्लास्टिक के गिलास व प्लेट आदि का इस्तेमाल न करने की अपील की। उन्होने कहा कि, गुरुवार रात पिक-अप से 2 किलो 800 ग्राम प्लास्टिक मिलने के लिए 10 हजार का चालन किया गया तथा चालक द्वारा लाइसेंस व आरसी न दिए जाने तक गाड़ी को कब्जे मे रखा गया।



Comments