किन्नौर । उत्तरकाशी से किन्नौर जिला के छितकुल की यात्रा पर आए 1 ट्रैकर्स के दल मे से 5 की बर्फबारी से जान जा चुकी है। 1 घायल को चौपर से रेस्कयू किया गया और एक Army Camp में रखा हुआ है। चार ट्रकर्स अभी भी DC किन्नौर आविद हुसैन के अनुसार लापता है। लाहौल स्पीति जिला मे भी Snowfall के बाद 80 के करीब लोग फसे से और जिला प्रशासन के अनुसार उक्त सभी Tourests सुरक्षित है।
Covid Vaccination की दूसरी Dose का लक्ष्य निर्धारित समय में करें पूरा
संगड़ाह मे आज 777 लोगों को लगी Covid Vaccine
DC ने सभी सरकारी स्वास्थ्य संस्थानों में दिए सुविधाएं बढ़ाने के निर्देश
देश ने 100 करोड़ का इतिहास रचा
नाहन । उपायुक्त सिरमौर राम कुमार गौतम ने स्वास्थ्य विभाग को कोविड टीकाकरण की दूसरी डोज का लक्ष्य निर्धारित समय अवधि में पूरा करने के निर्देश दिए हैं। इसके लिए उन्होंने विभाग को विशेष कदम उठाने को कहा। DC ने गुरूवार स्वास्थ्य विभाग द्वारा आयोजित बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने कहा कि, विभाग दो प्रकार की सूचियां तैयार करें जिनमें ऐसे लोग हों जिन्हे दूसरी डोज लगने की अवधि पूरी चुकी हो तथा वो लोग जिनकी दूसरी डोज लगने की अवधि अगले 15 दिनों में पूरी होने वाली हो। उन्होंने इन सूचियों को ग्राम स्तर कि टास्क फाॅर्स से साँझा करने के निर्देश दिए ताकि टीकाकरण के विशेष कैंप आयोजित किये जा सकें। उन्होंने पंचायत विभाग को सभी प्रधानों और पंचायत सचिव को लोगों को लामबंद करने के निर्देश जारी करने के लिए कहा ताकि ग्रामीण क्षेत्रों में जल्द से जल्द टीकाकरण का लक्ष्य पूरा किया जा सके। इससे पूर्व उपायुक्त ने स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिला गुणवत्ता आश्वासन समिति कि बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिला के सभी सरकारी स्वास्थ्य संस्थानों में सुविधाओं को बढ़ाने के निर्देश दिए हैं ताकि लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए कहीं और न जाना पड़े। बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ संजीव सहगल सहित स्वास्थ्य विभाग तथा अन्य विभागों के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे। स्वास्थय खंड संगड़ाह मे आज कुल 777 लोगों को एंटी कोविड वैक्सीन लगाई गई, जिनमे से 18 को 1st व 759 को 2nd dose लगी। गौरतलब है कि, भारत ने आज 100 करोड़ वैक्सीन डोज लगाने का लक्ष्य पूरा करने का इतिहास रच लिया है।
Comments
Post a Comment