हिमाचल भाजपा प्रभारी व CM सहित कईं आला नेता रहे मौजूद
मुख्यमंत्री व अनुराग ठाकुर की साख का सवाल !
धर्मशाला। हिमाचल मे होने वाले By-election को लेकर भाजपा चुनाव समिति द्वारा रविवार बाद दोपहर धर्मशाला में विशेष बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में भाजपा के प्रदेश नेतृत्व ने उपचुनाव को लेकर प्रत्याशियों के चयन पर फीडबैक ली। कोशिश यह भी हुई कि एक-एक प्रत्याशी के नाम पर सहमति बने। सूत्रों के अनुसार संसदीय बोर्ड 3 दिन बाद प्रत्याशियों की सूची जारी कर सकता है। प्रदेश व केंद्र मे सत्ताधारी भाजपा के पास उपचुनाव लडऩे के इच्छुक प्रत्याशियों की लंबी सूची बताई जा रही है। ऐसे में प्रत्याशी का चयन आसान नही है। मंडी संसदीय क्षेत्र व अर्की, जुब्बल-कोटखाई तथा फतेहपुर में होने वाले विधानसभा By-election को लेकर कईं नामों पर चर्चा भी की गई। इनमें मंडी के लिए खुशहाल, निहाल शर्मा, अजय राणा, पायल व पंकज आदि नामो पर सूत्रों के अनुसार चर्चा हुई। बैठक मे पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सौदान सिंह, प्रदेश प्रभारी अविनाश राय खन्ना, Chief Minister जयराम ठाकुर, प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप, पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल, केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर, पूर्व राज्य अध्यक्ष सतपाल सत्ती व महिला मोर्चा की अध्यक्षा रश्मि सूद आदि आला नेता उपस्थित रहे।प्रदेश व केंद्र मे BJP के सत्तासीन होने के चलते मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर व हिमाचल से संबंध रखने वाले केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर के लिए यह चुनाव साख का सवाल समझा जा रहा है। इस बात के भी चर्चे है कि, हिमाचल में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए यह सत्ता का सैमीफाइनल है और BJP को उम्मीद के मुताबिक जीत न मिलने की सूरत मे कुछ अन्य राज्यों की तर्ज पर यहां भी CM बदलने की संभावना बन सकती है।
श्रीकृष्ण जन्म की झांकी पर संगड़ाह में मंत्रमुग्ध हुए श्रोता
श्रीमद्भागवत सप्ताह के चौथे दिन भजनों व चौपाइयों पर भी झूमे श्रोता
संगड़ाह। मुख्य बाजार संगड़ाह में आयोजित श्रीमद् भागवत सप्ताह के चौथे दिन व्यास बलवीर शर्मा द्वारा श्री कृष्ण प्राकट्य अथवा जन्म का वृतांत बड़े रोचक ढंग से सुनाया गया। इस दौरान भगवान कृष्ण के जन्म तथा उन्हें मथुरा से गोकुल ले जाने की झांकी भी निकाली गई। झांकी के दौरान पंडाल में मौजूद सैकड़ों श्रद्धालुओं ने खड़े होकर भगवान बाल रुप का स्वागत किया। इसके अलावा भजन व चौपाइयों पर भी श्रधालु झूमते देखे गए। रविवार को परीक्षित को श्राप तथा उन्हे भागवत कथा सुनाए जाने व दुर्वासा ऋषि के स्वभाव का वृतांत भी सुनाया गया। पंडित रामलाल शर्मा ने बताया कि, स्थानीय व्यापार मंडल तथा अन्य धार्मिक संगठनों द्वारा पित्र शांति, क्षेत्र की कोरोना करने व इलाके की समृद्धि व विकास के लिए यह आयोजन किया जा रहा है। रविवार के अवकाश के चलते आज श्रद्धालुओं की भीड़ सामान्य से ज्यादा रही।
हिमाचल किसान सभा ने लखीमपुर खीरी प्रकरण की निंदा की
शिमला। हिमाचल किसान सभा ने लखीमपुर खीरी में किसानों को गाड़ी से रौंदने की घटना की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए इसे घोर अमानवीय कृत्य करार दिया है। किसान सभा राज्य अध्यक्ष डॉ कुलदीप तंवर ने सभी आरोपियों को तुरंत गिरफ्तार करने और IPC 302 के तहत हत्या का मामला दर्ज करने की मांग की है। उन्होने सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश से इस घटना की जांच करवाने की मांग भी उठाई।
Comments
Post a Comment