बरसात मे रौद्र रुप दिखा चुके कंडा नाले पर पुल निर्माण शुरू नही

National News Channels पर सुर्ख़ियों मे रहा था कंडा

जुलाई माह मे नाले मे आई बाढ़ मे फंस गए थे 2 Truck 

संगड़ाह। बरसात मे यात्रियों के लिए परेशानी का सबब बने सोलन-नौहराधार-मीनस Road पर मौजूद कंडा नाला पर पुल निर्माण का शेष कार्य विभाग द्वारा अब तक शुरू नही करवाया गया है। गत 20 व 28 जुलाई को इस उफनते नाले में 2 ट्रक फंस गए थे और यात्रियों ने बड़ी मुश्किल से Drivess को बचाया था। उस दौरान National Channels की सुर्ख़ियों में रहे इस नाले पर पुल बनाने का काम पूरा करने की तारीख हालांकि विभाग द्वारा 31, अक्टूबर तय की गई थी, मगर विडम्बना यह है कि, अभी तक शेष निर्माण कार्य शुरू तक नही हुआ। बरसात मे कटाव से यहां पर सड़क बहुत तंग हो चुकी है और वाहन पानी के बहाव के ऊपर से गुजर रहे हैं। बसें व अन्य बड़ी गाड़ियां बड़ी मुश्किल से क्रॉस हो रही है। 
खास कर छोटी गाड़ियों व दुपहिया वाहनों को आर पार निकालना कठिन हो रहा है। पंचायत प्रधान नौहराधार राजेंद्र सिंह, छोगटाली पंचायत प्रधान रंजना देवी व पूर्व जिला परिषद उपाध्याय परीक्षा चौहान आदि ने यहां जारी बयान मे कहा की, हिमाचल व उत्तराखण्ड State को जोड़ने वाले इस मुख्य मार्ग से सैंकड़ो पर्यटक व श्रधालु, नौहराधार, चूड़धार, हरिपुरधार व संगड़ाह पंहुचते है। दिन भर यहां सैंकड़ो की संख्या में गाड़ियों की आवजाही रहती है और इसके बाबजूद पिछले दो वर्षों से कंडा नाला पुल अथवा पुलया का निर्माण कार्य अधूरा है। पंचायत प्रतिनिधियों ने कहा की, अगर विभाग ने कोई कार्यवाही नही की तो इस बारे मुख्यमंत्री से विभाग तथा ठेकेदार की शिकायत की जाएगी। PWD के अधिशाषी अभियंता राजगढ़ नरेंद्र वर्मा ने बताया कि, बरसात के चलते कार्य बंद हुआ था तथा ठेकेदार को जल्द शेष कार्य पूरा करने के निर्देश दिए जा चुके हैं।

बारिश के बावजूद चेतन बरागटा के समर्थकों में दिखा जोश 

कोटखाई। जुब्बल-कोटखाई विधानसभा क्षेत्र के निर्दलीय उम्मीदवार चेतन बरागटा के समर्थकों में मंगलवार को कुड्डू गांव मे बारिश के बावजूद जोश देखा गया।‌ गौरतलब है कि BJP से टिकट न मिलने पर Chetan Bragta बतौर Independent Candidate Election लड़ रहे हैं और पार्टी द्वारा उन्हें निष्कासित किया गया है। कुड्डू मे हुई बैठक में काफी संख्या मे लोग पंहुचे।

विस्थापित संघर्ष समिति ने संगड़ाह मे आयोजित की बैठक 

संगड़ाह। उपमंडल मुख्यालय मे रेणुकाजी बांध जन संघर्ष समिति की कोर कमेटी की बैठक संघर्ष समिति कार्यालय मे संयोजक एंव BJP प्रदेश कार्यसमिति सदस्य प्रताप तोमर की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में विस्थापितों की समस्याओं से संबंधित विभिन्न मुद्दों पर विचार विमर्श किया गया तथा आगामी रणनीति पर विचार विमर्श किया गया। संघर्ष समिति के अध्यक्ष योगेंद्र कपिला, महासचिव संजय चौहान व सह संयोजक पूर्ण चंद शर्मा तथा सोमदत्त शर्मा आदि ने बांध प्रबंधन द्वारा विस्थापितों की अनदेखी करने पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि, यदि इसी प्रकार विस्थापितों की अनदेखी होती रही तो समिति को मजबूरन संघर्ष का रास्ता अपनाना पड़ेगा। बैठक में विस्थापितों को रोजगार व पुनर्स्थापन के अलावा R & R Plan में महिलाओं, बच्चों एवं शिक्षित वयस्क युवक युवतियों को विशेष श्रेणी के अंतर्गत रखा जाए। इसके अलावा एमपीएएफ कार्ड, पैरा 55 की प्रति प्रत्येक विस्थापित परिवार को प्रदान की जाए।

सिरमौर के 25 युवाओं को टूरिस्ट्र गाइड ट्रेनिंग का सुनहरा मौका

26 से 31 अक्तूबर तक आयोजित होगी 5 दिवसीय ट्रेनिंग

नाहन । सिरमौर जिला के 25 युवाओं को टूरिस्ट गाइड ट्रेनिंग करने का सुनहरा अवसर दिया जा रहा है। यह जानकारी सहायक पर्यटन विकास अधिकारी राजीव मिश्रा ने दी। उन्होंने बताया कि, हिमकॉंन शिमला के सौजन्य से जिला के चयनित 25 युवाओं के समूह के लिए 26  से 31 अक्तूबर 2021 तक 5 दिवसीय ट्रेनिंग का आयोजन किया जा रहा है, ताकि जिला का युवा पर्यटन क्षेत्र में आजिविका कमा सके और इस क्षेत्र में अपना भविष्य बना सकें। राजीव मिश्रा ने बताया कि, इस प्रशिक्षण के लिए उम्मीदवार की आयु 18 से 45 वर्ष के बीच होनी चाहिए और शैक्षणिक योग्यता 10वीं पास होना अनिवार्य है। इसके अलावा, उम्मीदवार मूल रूप से सिरमौर जिला का निवासी होना चाहिए । उम्मीदवार शारीरिक रूप से स्वस्थ होना चाहिए। इसके अतिरिक्त, आवेदक का नैतिक चरित्र अच्छा होना चाहिए। उम्मीदवार सादे कागज पर अपना नाम, पिता का नाम, उम्र, पता, कॉन्टैक्ट नंबर, ईमेल, शैक्षणिक योग्यता, श्रेणी और एक्सपीरियंस आदि के साथ अपना आवेदन पत्र 25 अक्तूबर 2021 तक जिला पर्यटन विकास अधिकारी कार्यालय नाहन स्थित दो सडका में जमा करवा सकते हैं। उम्मीदवार को आवेदन फार्म के साथ दो पासपोर्ट साईज फोटो, शैक्षणिक योग्यता, स्थाई पता की पहचान के लिए आधार कार्ड, वोटर कार्ड, राशन कार्ड या अन्य कोई भी दस्तावेज, हिमाचली प्रमाण पत्र तथा अनुसूचित जाति के प्रमाण पत्र की प्रतिलिपि साथ संलग्न करनी होगी। अधिक जानकारी के लिए युवा कार्यालय में या दूरभाष नम्बर 94180-07460 पर भी सम्पर्क कर सकते हैं।

Comments