पुलिस द्वारा चरस, हेरोइन अफीम व अवैध शराब के साथ पकड़े जा चुके हैं कईं धंधेबाज
क्षेत्र मे इस पहली बार दर्ज हुए हेरोइन ड्रग्स संबधी मामले
संगड़ाह। पुलिस उपमंडल संगड़ाह के अंतर्गत गत एक वर्ष से नशे का अवैध धंधा तेजी से पांव पसार रहा है। पुलिस थाना क्षेत्र संगड़ाह मे पहली बार गत रविवार को हेरोइन अथवा चिट्टा मिलने का मामला दर्ज हुआ। एसआईयू टीम द्वारा डीएसपी संगड़ाह की मौजूदगी मे हरिपुरधार के समीप पिंजौर के एक शख्स से 15.30 ग्राम हेरोइन बरामद की गई। इसके अलावा सोमवार को बस अड्डा बाजार संगड़ाह में एक दुकानदार के गल्ले से 127 ग्राम चरस बरामद हुई। दोनोें आरोपी पुलिस हिरासत मे मौजूद है तथा बुधवार को इन्हे फिर से अदालत में पेश किया जाएगा। इससे पहले 15 अक्टूबर को नौहराधार में 250 पेटी तथा 12 अक्टूबर को खड़कुली में 70 पेटी हरियाणा में बिकने वाली अवैध शराब बरामद की गई।इसके अलावा पुलिस थाना क्षेत्र संगड़ाह के अंतर्गत आने वाले हरिपुरधार मे गत 25 मई को एक शख्स से 2 किलो 310 ग्राम चुरा पोस्त अथवा डोडे बरामद किए गए, जबकि 6 मई को गत्ताधार में एक दुकानदार से 104 ग्राम चरस बरामद हुई। इसके अलावा गत मार्च माह में हरिपुरधार में एक व्यक्ति से जहां 2 किलो 518 ग्राम चरस बरामद की गई, वहीं इसी माह एक अन्य शख्स से 670 ग्राम चरस जानकारी के अनुसार बरामद हुई है। इससे पूर्व फरवरी माह में हरिपुरधार के समीप एक शख्स से 828 ग्राम तो 24 जुलाई को 670 ग्राम चरस बरामद की जा चुकी है। इससे पूर्व 7 मई 2020 को मानलीधार में एक किसान के खेत से 25,748 अफीम के पौधे पुलिस बरामद कर चुकी है तथा पहली बार इतनी ज्यादा मात्रा में यहां अफीम की खेती मिली थी।
पुलिस क्षेत्र में नशे का धंधा करने वाले लोगों पर पैनी नजर रखे हुए हैं तथा डीएसपी संगड़ाह व सिरमौर पुलिस की एसआईयू टीम द्वारा इनमे से अधिकतर केस पकड़े गए। इसके अलावा एसडीपीओ संगड़ाह शक्ति सिंह के नैत्रित्व में गत पहली मार्च को ददाहू के 2 ग्राम व 8 मई को 11 ग्राम हेरोइन पकड़ी गई तथा 5, अक्टूबर को नाया मे एक दुकान से 5 पेटी अवैध शराब पकड़ी जा चुकी है। संगड़ाह मे डीएसपी शक्ति सिंह की नियुक्त के बाद से इस साल पुलिस चरस, हेरोइन, अफीम व अवैध शराब का धंधा करने वाले कईं लोगों को सलाखों के पीछे पंहुचा चुकी है। पुलिस की इस मुहिम की एक तरफ जहां लोग तारीफ कर रहे हैं, वही शांत समझे जाने वाले इस इलाके में नशे के बढ़ते धंधों से क्षेत्रवासी चिंतित भी है। रविवार को हरिपुरधार मे हेरोइन के साथ पकड़े गए शख्स तथा सोमवार को संगड़ाह मे चरस के साथ पकड़े गए दुकानदार को बुधवार को अदालत में पेश किया जाएगा। डीएसपी संगड़ाह शक्ति सिंह ने बताया कि, एनडीपीएस के तहत दर्ज इन मामलों की तहकीकात जारी है। उन्होने कहा की, पुलिस थाना संगड़ाह व रेणुकाजी से संबंधित सभी पंचायतों में नशा निवारण समितियों का गठन भी किया गया है।
Comments
Post a Comment