संगड़ाह। बर्फ से ढकी चूड़धार चोटी पर फंसे गाय व बैलों की सुध न तो Government व प्रशासन ले रहे हैं और न ही कोई और। चूड़धार चोटी पर Snowfall के बाद रात को तापमान 0 डिग्री से नीचे रहने के चलते आसपास के लोगों द्वारा यहां छोड़े गए गोवंश अथवा मवेशियों की जान खतरे मे हैं, क्योंकि ठंड के साथ-साथ तहां चारे व पानी का भी संकट है। न तो यहां हिमाचल सरकार व प्रशासन के गौशालाओं के दावे पूरे हुए, न ही PETA व गौरक्षा के दावे करने वाले संगठन इनकी सुध लेते हैं, न इन्हे ऐसे छोड़ने वालों पर कार्यवाही होती है और न ही MP मेनका गांधी जैसे पशु प्रेमी इनका दर्द जानते है।
चोटी पर हिमपात होने पर हर साल ऐसे कई पशु बर्फीली ढंड से मर जाते है। रविवार को करीब 12,000 फुट ऊंची इस चोटी पर आधा फुट बर्फबारी के बाद आसपास के लोगों द्वारा छोड़े गए दो दर्जन के करीब मवेशी देखे गए, जो सोमवार को भी बर्फीली पहाड़ी से नही उतर सके। सिरमौर जिला के Civil Subdivision संगड़ाह व शिमला के चोपाल के अंतर्गत आने वाले 55.52 वर्ग किलोमीटर मे फेले इस हिमालयी अभयारण्य मे अब तक हिमाचल सरकार व प्रशासन 1 भी गौशाला नही बना सके। शिरगुल महाराज मंदिर चूड़धार में हर साल लाखों का चढ़ावा चढ़ता है, मगर यहां न तो श्रदालुओं को मूलभुत सुविधाएं मय्यसर है और न ही गौवंश को।
हिमपात के बाद फिर लगे चूड़ चांदनी की खूबसूरती को चार-चांद
संगड़ाह। सिरमौरी बोली मे चूड़ी चांदनी के नाम से जानी जाने वाली चूड़धार घाटी की खूबसूरती को हिमपात के बाद एक बार फिर चार-चांद लग गए है। उपमंडल संगड़ाह के अंतर्गत आने वाली सिरमौर जिला की सबसे ऊंची चूड़धार पर्वत श्रंखला पर रविवार इस मौसम का पहला भारी हिमपात हुआ और सोमवार को मौसम साफ रहने से खूबसूरत नजारा दिखा। कहते है, हिमपात के बाद चांदनी रात मे इस घाटी का आलौकिक नजारा जो एक बार देख ले ताउम्र नही भूलता। पौराणिक कथाओं के अनुसार चूड़ चांदनी शिरगुल महाराज देवता की खूबसूरत रियासत थी।
मतदाता शिक्षा नारा लेखन में संजय प्रथम
SDM संगड़ाह में पुरस्कृत किए विजेता छात्र
निर्वाचन विभाग द्वारा स्वीप के तहत आयोजित की गई प्रतियोगिता
संगड़ाह। निर्वाचन विभाग द्वारा आदर्श जमा दो विद्यालय संगड़ाह में स्वीप के तहत आयोजित नारा लेखन प्रतियोगिता में इसी पाठशाला के संजय 1st रहे। इस प्रतियोगिता में BVN स्कूल संगड़ाह के आर्यन ने दूसरा तथा जमा दो विद्यालय लुधियाना की अनीशा ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। Election कानूनगो संगड़ाह सुखदेव ने बताया कि, युवा मतदाताओं को जागरूक करने के विषय पर उक्त प्रतियोगिता मे 4 School के 18 छात्रों ने भाग लिया। इस दौरान उन्होंने मौजूद छात्रों को सुव्यस्थित मतदाता शिक्षा एंव निर्वाचक सहभागिता पर विस्तृत जानकारी दी। उन्होने कहा की, आगामी 10 नवंबर से 9 दिसंबर तक नए मतदाताओं के नाम Voter List मे शामिल किए जाएंगे। SDM संगड़ाह डॉ विक्रम नेगी द्वारा विजेता छात्रों को पुरस्कृत किया गया। इस दौरान उन्होंने छात्रों को लोकतंत्र में मतदान के महत्व पर भी जानकारी दी। कार्यक्रम के दौरान आदर्श विद्यालय संगड़ाह के कार्यवाहक प्रधानाचार्य प्रवीण कुमार व SMC सलाहकार हीरा पाल शर्मा आदि मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment