नाहन । जिला परिषद सिरमौर की त्रैमासिक बैठक जिला परिषद Chairperson सीमा कन्याल की अध्यक्षता में मंगलवार को परिषद भवन नाहन में आयोजित हुई। इस अवसर पर सीमा कन्याल ने कहा कि, जिला परिषद की बैठक के दौरान लिए गए निर्णय संबंधित विभाग के अधिकारी तय समय अवधि में पूर्ण करें। उन्होंने कहा कि, जिला के विभिन्न स्वास्थ्य संस्थानों में चिकित्सक तथा पैरामेडिकल स्टाफ के रिक्त पदों को शीघ्र भरने के लिए जिला परिषद द्वारा जिला प्रशासन के साथ मिलकर कदम उठाये जायेंगे, ताकि दूरदराज के क्षेत्र के लोगों को घर द्वार के समीप बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध हो सके। उन्होंने जिला के आला अधिकारियों को निर्देश दिए की जिला परिषद की बैठक में स्वयं उपस्थित होना सुनिश्चित करें। बैठक में सचिव जिला परिषद एवं जिला पंचायत अधिकारी अंचित डोगरा ने क्रमवार मदों को प्रस्तुत किया, जिनमें अधिकतर जल शक्ति व लोक निर्माण विभाग से संबंधित थे। बैठक में ADC सिरमौर सोनाक्षी सिंह तोमर ने सभी जिला परिषद सदस्यों से पानी के संरक्षण के लिए विशेष कदम उठाने और लोगों को जागरूक करने का आह्वाहन किया। उप-निदेशक कृषि डॉ राजिंदर सिंह ने पानी के गिरते स्तर और रासायनिक खादों के इस्तेमाल से होने वाले नुकसान बारे जानकारी सदन में उपलब्ध करवाई। इस अवसर पर जिला परिषद उपाध्यक्ष अंजना शर्मा, सभी जिला परिषद सदस्यों के अतिरिक्त विभिन्न विभागों के अधिकारी भी उपस्थित थे।
शिमला Congress ने लखीमपुर प्रकरण व प्रियंका की गिरफ्तारी के मुद्दे पर किया प्रदर्शन
शिमला। लखीमपुर-खीरी में किसानों को गाड़ी से कुचलने व प्रियंका वाड्रा की गिरफ्तारी के विरोध में मंगलवार को DC office शिमला के बाहर Congress द्वारा प्रदर्शन किया गया। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर व महिला कांग्रेस अध्यक्ष जैनब चंदेल प्रदर्शन मे बतौर विशेष वक्ता मौजूद रहे।कुलदीप सिंह राठौर ने उत्तर प्रदेश में किसानों को गाड़ी से कुचल कर मारने का आरोप लगाते हुए कहा कि, भाजपा शासित राज्य उत्तर प्रदेश में जंगल राज के चलते सत्ता से जुड़े लोग सरेआम गम्भीर अपराध कर रहें है। उन्होंने प्रियंका वाड्रा की गिरफ्तारी को पूरी तरह अलोकतांत्रिक बताते हुए कहा कि, भाजपा देश मे लोकतंत्र का गला घोंट रही है। गौरतलब है कि, इससे पूर्व शिमला व प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में सोमवार को वामपंथी संगठनों द्वारा भी लखीमपुर-खीरी प्रकरण को लेकर प्रदर्शन किए गये, मगर वहां 4 किसानों के अलावा मारे गए तीन BJP कार्यकर्ताओं, एक पत्रकार व 1 ड्राइवर की लिंचिंग अथवा मौत को लेकर इन प्रदर्शनों मे शोक तक नही जताया गया।
भगवान कृष्ण की लीलाओं के वृतांत पर मंत्रमुग्ध हुए श्रोता
पित्र शांति व क्षेत्र की समृद्धि के लिए संगड़ाह मे करवाई जा रही है भागवत कथा
संगड़ाह। मुख्य बाजार संगड़ाह में आयोजित श्रीमद् भागवत सप्ताह के छटे दिन व्यास बलवीर शर्मा द्वारा श्रीकृष्ण की लीलाओं का वृतांत रोचक ढंग से सुनाया गया। इस दौरान उन्होंने बावन अवतार व सुदामा चरित्र का व्याख्यान भी सुनाया। उन्होने भगवान द्वारा बड़ों-बड़ों का अहंकार चूर-चूर करने के वृतांत भी सुनाए। पंडित रामलाल शर्मा ने बताया कि, स्थानीय व्यापार मंडल तथा अन्य धार्मिक संगठनों द्वारा पित्र शांति, क्षेत्र की कोरोना करने व इलाके की समृद्धि व विकास के लिए यह आयोजन किया जा रहा है। मंगलवार को भजन व चौपाइयों पर भी श्रधालु झूमते देखे गए। श्रीमद्भागवत के छटे दिन श्रद्धालुओं की भीड़ सामान्य से ज्यादा रही तथा आसपास के दर्जन भर गावों से लोग कथा श्रवण हेतु पंहुचे। बुधवार को श्रीमद्भागवत पुराण सप्ताह के समापन्न पर विशाल भंडारे का आयोजन होगा।
किसान सभा ने धान खरीद केन्द्र खोलने का किया स्वागत
शिमला। हिमाचल किसान सभा ने कांगड़ा के फतेहपुर के रियाली व इंदौरा के त्योड़ा में भारतीय खाद्य निगम द्वारा धान खरीद केन्द्र खोले जाने का स्वागत किया है। किसान सभा का मानना है कि, अभी भी खरीद केन्द्रों की संख्या कम है और किसानों की मांग इस क्षेत्र में कम से कम 5 खरीद केन्द्र शुरू करने की है । फिर भी दो खरीद केन्द्र खुल जाने से किसानों को कुछ राहत ज़रूर मिली है।किसान सभा के राज्याध्यक्ष डॉ. कुलदीप सिंह ने कहा कि, यह क्षेत्र के किसानों के संघर्ष, दबाव और एकजुटता का परिणाम है। पिछले 4 दशकों से पंजाब की मंडियों में धान बेचा जाता था, मगर इस बार पंजाब ने हिमाचल का धान खरीदने से इन्कार कर दिया, जिसके कारण किसानों को अपनी फसल बेचने के लिए कोई विकल्प नहीं रह गया था।
त्रिलोकपुर मेला क्षेत्र में मांस-मछली की बिक्री पर रहेगा प्रतिबन्ध @ DM
नाहन । जिला दण्डाधिकारी सिरमौर राम कुमार गौतम ने आज यहां अधिसूचना जारी करते हुए बताया कि, श्री महामाया बाला सुन्दरी जी त्रिलोकपुर मन्दिर में 07 अक्तूबर, से 20 अक्तूबर, 2021 तक मनाए जाने वाले आश्विन नवरात्र मेले के दौरान मेला क्षेत्र त्रिलोकपुर में किसी भी प्रकार की मांस व मछली विक्रय की दुकानें नहीं लगेगी। कालाआंब से त्रिलोकपुर तक सड़क के साथ लगती मांस व मछली की दुकानों में विक्रताओं को केवल दुकान के अन्दर ही पर्दे में मांस व मछली को विक्रय करना होगा तथा उपरोक्त क्षेत्र में मांस व मछली की बिक्री पर मेला अवधि के दौरान पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। उन्होंने बताया कि, मेले में विभिन्न राज्यों से श्रद्धालु अपनी आस्था और मन्नतों के साथ श्री माहामाया बालासुन्दरी जी त्रिलोकपुर मन्दिर में आते है जिससे आवश्यक हो जाता है कि सम्पूर्ण मेला क्षेत्र त्रिलोकपुर में मेला के दौरान कोई भी मांस व मछली इत्यादी की बिक्री न हो ताकि श्री महामाया बालासुन्दरी जी त्रिलोकपुर मन्दिर में आने वाले श्रद्धालुओं में किसी प्रकार का जनाक्रोश उत्पन्न न हो। महामाया बाला सुन्दरी जी त्रिलोकपुर मन्दिर में 07 अक्तूबर, से 20 अक्तूबर, 2021 तक मनाए जाने वाले आश्विन नवरात्र मेले के दौरान कानून एवं व्यवस्था बनाए रखने के लिए जिला दण्डाधिकारी राम कुमार गौतम ने सीआरपीसी की धारा 144 की शक्तियों का प्रयोग करते हुए किसी भी व्यक्ति द्वारा मेला अवधि के दौरान कालाआंब पुलिस क्षेत्र और मेला क्षेत्र में आग्नेय शस्त्र, विस्फोटक सामग्री व अन्य धारधार हथियार लेकर चलने पर पूर्णतया प्रतिबंध लगाया है। आदेशो के अनुसार किसी भी श्रद्धालु द्वारा मेला अवधि के दौरान मन्दिर में नारियल चढाने पर भी प्रतिबंध रहेगा। उन्हाेंने कहा कि, मेला क्षेत्र में किसी भी व्यक्ति द्वारा शराब का सेवन कर हुडदंग मचाने पर सख्ती से निपटा जाएगा।
Comments
Post a Comment