Trekking Route के लिए डेढ़ करोड, तो सड़क के लिए साढ़े 8 करोड़ का बजट
तीसरे नवरात्र मे 3000 ने किए माता बालासुन्दरी के दर्शन
7 लाख 39 हजार ₹ चढ़ावा प्राप्त हुआ
नाहन । त्रिलोकपुर मे माता बालासुन्दरी मन्दिर में चल रहे आश्विन नवरात्र पर्व के तीसरे दिन लगभग 3,000 श्रद्वालुओं ने माता के दर्शन कर आर्शीवाद प्राप्त किया। मंदिर न्यास आयुक्त एवं उपायुक्त सिरमौर राम कुमार गौतम ने बताया कि, माता के दरबार मे आज 7 लाख 39 हजार 790 रूपये नगद और एक किलो ग्राम चांदी चढ़ावे के रूप में श्रद्धालुओं द्वारा अर्पित की गई। उन्होंने श्रद्वालुओं से आग्रह किया कि, मन्दिर परिसर में Mask लगा कर रखे तथा Social Distancing का पालन आवश्यक रूप से करें।
जैन परिवार ने संगड़ाह मे शुरू किया नया Garments Store
संगड़ाह। पिछली 4 पीढ़ियों से संगड़ाह में कपड़ों का कारोबार अथवा दुकान करने वाले जैन परिवार ने यहां न्यू गारमेंटस स्टोर की शुरुआत की। दुकान के मालिक दीपक जैन ने बताया कि, नई पीढ़ी की मांग व रूची को देखते हुए उन्होने यह दुकान शुरू की। बड़े शहरों की तर्ज पर नए फैशन व ब्रांड के कपड़े किफायती दामों पर उपलब्ध करवाना उनका मुख्य उद्देश्य है। जैन परिवार की पहले भी यहा दो दुकानें हैं। स्टोर का शुभारम्भ शनिवार को दीपक के पिता महेश जैन ने किया। इस अवसर पर क्षेत्र के कईं भाजपा व Congress नेता तथा गणमान्य लोग भी मौजूद रहे।
COTPA व MV act की अवहेलना पर संगड़ाह मे 10 चालान, 101 को लगी Vaccine
संगड़ाह। वाहन अधिनियम तथा सार्वजनिक स्थान पर धूम्रपान के लिए संगड़ाह Police द्वारा आज कुल 10 चालान किए गए। MV act के तहत 5 तथा COTPA की अवहेलना के लिए भी चालान हुए। स्वास्थ्य खंड संगड़ाह में विभाग द्वारा आज कुल 101 लोगों को Covid Vaccine लगाई गई।
Comments
Post a Comment