चूड़धार के पर्यटन विकास के लिए करोड़ों ₹ का बजट मिलने पर खुशी जताई

"नई मंजिल नहीं राहें" योजना के तहत श्रद्धालुओं को मिलेगी सुविधाएं 

Trekking Route के लिए डेढ़ करोड, तो सड़क के लिए साढ़े 8 करोड़ का बजट 

संगड़ाह। हिमाचल के प्रसिद्ध आस्था स्थल चूड़धार मे धार्मिक पर्यटन विकास के लिए प्रदेश सरकार द्वारा करोड़ों का बजट उपलब्ध करवाए जाने पर क्षेत्र के भाजपा नेताओं ने खुशी जताई। BJP प्रदेश कार्यसमिति सदस्य प्रताप तोमर, पूर्व विधायक रूप सिंह तथा भाजयुमो मंडल अध्यक्ष मनोज ठाकुर ने प्रेस को जारी बयान मे कहा कि, नौहराधार-चूड़धार ट्रैकिंग रूट का जहां डेढ़ करोड़ का काम शुरू हो चुका है, वहीं चूड़धार के चाबधार तक सड़क निर्माण के लिए नाबार्ड के तहत 8 करोड़ 58 लाख का बजट स्वीकृत हो चुका हैं। "नई मंजिल, नई राहें" योजना के तहत यहां कुल 3 करोड़ 32 लाख खर्च होंगे। उन्होंने कहा कि, वर्तमान प्रदेश सरकार द्वारा जहां क्षेत्र के धार्मिक पर्यटन का हर संभव कोशिश की जा रही है, जबकि पहले की कांग्रेस सरकार के 5 साल के शासन काल में यहां फूटी कौड़ी भी खर्च नहीं हुई। लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियन्ता संगड़ाह के माध्यम से जहां करीब 12 हजार फुट ऊंची चूड़धार चोटी के लिए ट्रेकिंग रूट व 8 किलोमीटर सड़क बनेगी, वहीं यहां हेलीपैड निर्माण के लिए DC सिरमौर व SDM संगड़ाह आदि प्रशासनिक अधिकारी जमीन का निरीक्षण भी कर चुके हैं। भाजपा नेताओं ने कहा कि, इसके अलावा संगड़ाह में जहां 27 लाख की लागत से देवी पार्क का निर्माण हो चुका है, वहीं हरिपुरधार के पर्यटन विकास की प्रपोजल को भी जल्द स्वीकृति मिलने की उम्मीद है। भाजपा नेताओं ने चूड़धार व विकास खंड संगड़ाह के पर्यटन विकास के लिए मुख्यमन्त्री व प्रदेश सरकार का आभार जताया।

तीसरे नवरात्र मे 3000 ने किए माता बालासुन्दरी के दर्शन

7 लाख 39 हजार ₹ चढ़ावा प्राप्त हुआ 

नाहन । त्रिलोकपुर मे माता बालासुन्दरी मन्दिर में चल रहे आश्विन नवरात्र पर्व के तीसरे दिन लगभग 3,000 श्रद्वालुओं ने माता के दर्शन कर आर्शीवाद प्राप्त किया। मंदिर न्यास आयुक्त एवं उपायुक्त सिरमौर राम कुमार गौतम ने बताया कि, माता के दरबार मे आज 7 लाख 39 हजार 790 रूपये नगद और एक किलो ग्राम चांदी चढ़ावे के रूप में श्रद्धालुओं द्वारा अर्पित की गई। उन्होंने श्रद्वालुओं से आग्रह किया कि, मन्दिर परिसर में Mask लगा कर रखे तथा Social Distancing का पालन आवश्यक रूप से करें।  

जैन परिवार ने संगड़ाह मे शुरू किया नया Garments Store

संगड़ाह। पिछली 4 पीढ़ियों से संगड़ाह में कपड़ों का कारोबार अथवा दुकान करने वाले जैन परिवार ने यहां न्यू गारमेंटस स्टोर की शुरुआत की। दुकान के मालिक दीपक जैन ने बताया कि, नई पीढ़ी की मांग व रूची को देखते हुए उन्होने यह दुकान शुरू की। बड़े शहरों की तर्ज पर नए फैशन व ब्रांड के कपड़े किफायती दामों पर उपलब्ध करवाना उनका मुख्य उद्देश्य है। जैन परिवार की पहले भी यहा दो दुकानें हैं। स्टोर का शुभारम्भ शनिवार को दीपक के पिता महेश जैन ने किया। इस अवसर पर क्षेत्र के कईं भाजपा व Congress नेता तथा गणमान्य लोग भी मौजूद रहे।

COTPA व MV act की अवहेलना पर संगड़ाह मे 10 चालान, 101 को लगी Vaccine 

संगड़ाह। वाहन अधिनियम तथा सार्वजनिक स्थान पर धूम्रपान के लिए संगड़ाह Police द्वारा आज कुल 10 चालान किए गए। MV act के तहत 5 तथा COTPA की अवहेलना के लिए भी चालान हुए। स्वास्थ्य खंड संगड़ाह में विभाग द्वारा आज कुल 101 लोगों को Covid Vaccine लगाई गई।‌


Comments