संगड़ाह। पुलिस थाना क्षेत्र संगड़ाह के अंतर्गत आने वाले गांव रेडली के समीप बुधवार को एक कार HP-79-2217 करीब 200 फुट गहरी खाई में गिरने से चालक व गाड़ी मालिक गंभीर रूप से घायल हो गया। मशूर निवासी दलीप सिंह पुत्र जालम सिंह को संगड़ाह अस्पताल से गंभीर हालत में डॉक्टर ने PGI चंडीगढ़ रेफर किया । घायल की हालत काफी नाजुक थी । SP सिरमौर ओमपति जम्वाल ने दुर्घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि, मामले की तहकीकात जारी है।घायल को चंडीगढ़ लेकर जा रहे ग्रामीणों ने PGI पंहुचने से पहले उसकी मृत्यु होने की जानकारी दी।
हाटी समिति संगड़ाह मे शुरू करेगी सदस्यता अभियान
संगड़ाह। हाटी समिति की संगड़ाह ब्लॉक इकाई द्वारा क्षेत्र में सदस्यता अभियान शुरू किया जाएगा। बुधवार को समिति के अध्यक्ष रविंद्र चौहान की मौजूदगी में हुई बैठक में मनोज कमल, राजेंद्र सिंह, हेमचंद शर्मा व रविंद्र वर्मा आदि समिति पदाधिकारियों ने जन सदस्यता के मुद्दे पर चर्चा की। समिति द्वारा क्षेत्र की सभी पंचायतों में Membership slip भिजवाई गई है। गौरतलब है कि, हाटी समिति 1960 के दशक से गिरिपार को जनजातीय दर्जा देने की मांग कर रही है।
आगजनी से कुल्लू के मलाणा में 15 घर हुए राख
कुल्लू। कुल्लू जिला के ऐतिहासिक गांव मलाणा में बुधवार तड़के हुई आगजनी से 15 के करीब घर जलकर राख हो गए। रात के अंधेरे में ही ग्रामीणों ने इकट्ठा हुए और मौजूद संसाधनों के मुताबिक आसपास के अन्य घरों को जलने से बचा लिया। DC कुल्लू व उपमंडल प्रशासन के मुताबिक आगजनी से हुए नुक्सान की Report तैयार की जा रही है। वर्ष 2006 मे भी यहां भीषण आगजनी हुई थी।
किसानों को प्राकृतिक खेती पर दिया प्रशिक्षण
कृषि विभाग द्वारा भावण पंचायत में आयोजित की गई किसान गोष्ठी
संगड़ाह। कृषि विभाग द्वारा आत्मा परियोजना के तहत विकास खंड संगड़ाह की भावण-कड़ियाणा पंचायत में किसानों के लिए एक दिवसीय प्राकृतिक खेती प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। सुभाष पालेकर प्राकृतिक खेती किसान गोष्ठी में पंचायत के 50 से ज्यादा किसान शामिल हुए। कृषि उपनिदेशक सिरमौर डॉ प्यारेलाल द्वारा किसानों को प्राकृतिक खेती के महत्व, लाभ व तकनीक पर जानकारी दी गई। शिविर के दौरान सहायक तकनीकी प्रबंधक विशाल व ऋषि कपूर जलवायु परिवर्तन परियोजना फैसिलिटेटर मधुबाला शर्मा तथा मूल स्रोत व्यक्ति बलबीर व सुशील ने भी किसानों को प्राकृतिक खेती व कृषि संबंधी विभिन्न विषयों पर जानकारी दी। इस दौरान किसानों को देसी गाय के गोबर की खाद तथा गोमूत्र से कीटनाशक तैयार करने संबंधी जानकारी प्रशिक्षण भी दिया गया। कार्यक्रम में बतौर विशेष अतिथि मौजूद रहे पंचायत प्रधान राजेश शर्मा ने बताया कि, यहां सदियों से किसान अधिकतर फसलों मे रासायनिक खाद व कीटनाशकों का इस्तेमाल नहीं करते और पुष्तों से जैविक खेती को प्राथमिकता देते है।
संगड़ाह Police ने 2 दिवसीय जागरूकता अभियान के दौरान नही किए चालान
DSP ने व्यापार मंडल संगड़ाह के साथ की बैठक
संगड़ाह। उपमंडलीय पुलिस अधिकारी संगड़ाह शक्ति सिंह ने स्थानीय व्यपार मंडल के साथ एक दिवसीय बैठक मे विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की। उन्होने सभी लोगों से अपील करते हुए कहा की, खुद भी ट्रैफिक नियमों का पालन करें और इस बारे अपने परिचितों को भी जागरुक करें। उन्होंने कहा कि, मोटर वाहन अधीनियम 1988 मे सन्शोधन उपरान्त प्रदेश सरकार द्वारा विभिन्न धाराओं के तहत जुर्माना बढ़ाया गया है। पुलिस उपमंडल संगड़ाह मे मंगलवार व बुधवार को दो दिवसीय यातायात जागरूकता अभियान के तहत क्षेत्र के वाहन चालकों व मालिकों को यातायात नियमों के बारे में सचेत किया गया और इस दौरान चालान नही काटे गए। SDPO ने कहा की, कल से कोई यातायात नियमों का उल्लंघन करता हुआ पाया गया तो उसके साथ किसी भी प्रकार की रियायत नहीं बरती जाएगी। इसके अलावा संगड़ाह बाजार मे पार्किंग की व्यवस्था फर भी चर्चा की गई। उन्होंने संगड़ाह बाजार मे हाल ही मे एक व्यापारी को चरस बेचने के आरोप में गिरफ्तार कर करने की जानकारी देते हुए कहा कि, यदि किसी के पास मादक पदार्थो मे संलिप्त लोगों की सूचना हो तो पुलिस को जानकारी दें। उन्होंने व्यापारियों को पॉलिथीन एवं थर्माकोल से बने उत्पादों का प्रयोग न करने को कहा। उन्होंने दुकानदारों को बताया की, 18 वर्ष से कम आयु के युवकों को सिगरेट, शराब व तंबाकू आदि उत्पाद बेचना कानूनन अपराध बताया। बैठक में गिरीश राणा, राजेन्द्र, अजय पुंडीर, जीवन चौहान, चेत सिंह तोमर, सुधीर पुन्डीर, सोम प्रकाश, विद्या दत्त शर्मा, धर्म पाल शर्मा व यशपाल आदि व्यापारियों के अलावा स्थानीय पुलिस कर्मी भी मौजूद रहे। SDPO संगड़ाह शक्ति सिंह द्वारा बुधवार को व्यापार मण्डल ददाहू तथा Road Safety Club रेणुकाजी के सदस्यों के साथ बैठक की गई तथा दुकानदारों को यातायात नियमों का पालन करने व प्लास्टिक का इस्तेमाल न करने के निर्देश दिए गए। उन्होने अन्तरराष्ट्रीय रेणुकाजी मेले के मध्यनजर रखते हुये व्यापार मण्डल ददाहु से सार्वजनिक स्थान, सड़क व आम रास्तों में दुकान का सामान न रखने की अपील की।
Comments
Post a Comment