DSP के नैत्रित्व मे दुकान से पकड़ी गई अवैध शराब व Plastic की खेप

नाया-पंजोड़ में मिला 50 किलो प्लास्टिक व अवैध शराब की पेटियां
संगड़ाह। संगड़ाह-शिलाई मार्ग पर स्थित गांव नाया-पंजोड़ में एक दुकानदार से डीएसपी संगड़ाह के नैत्रित्व में Police थाना शिलाई की टीम ने 7 पेटी देसी Wine व एक पेटी बियर बरामद की। इसके अलावा दुकानदार से 50 किलोग्राम प्रतिबंधित प्लास्टिक बैग, डिस्पोजल गिलास, प्लेट व चम्मच सहित 23 किलोग्राम थर्माकोल की प्लेट भी बरामद की गई। डीएसपी पांवटा साहिब का अतिरिक्त कार्यभार देख रहे SDPO संगड़ाह शक्ति सिंह ने दुकानदारों व आम जनता से प्लास्टिक का इस्तेमाल न करने की अपील की। सोशल मीडिया पर जानकारी देते हुए उन्होने कहा कि, हिमाचल प्रदेश सरकार के आदेशानुसार प्लास्टिक व थर्माकोल से बनी वस्तुए प्रतिबंधित है तथा इनके इस्तेमाम पर कानूनी कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। 

श्रीमद्भागवत के समापन्न पर संगड़ाह में हुआ विशाल भंडारा  

Corona मुक्ति तथा क्षेत्र की प्रगति की कामना लिए किया गया आयोजन 

संगड़ाह। श्रीमद्भागवत सप्ताह के समापन के अवसर पर बुधवार को मुख्य बाजार संगड़ाह मे भंडारे का आयोजन हुआ। इस दौरान संगड़ाह कस्बा व आसपास के गांव के सैकड़ों लोगों ने भंडारे में प्रसाद ग्रहण किया है। भागवत सप्ताह मे आखिरी दिन कथा के दौरान व्यास बलवीर शर्मा द्वारा राजा परीक्षित के पंचतत्व में विलीन होने, भगवान विष्णु के अवतारों व कृष्ण-सुदामा की मित्रता का वृतांत सुनाया गया। आरती व हवन के बाद भागवत विसर्जन किया गया।‌ पंडित रामलाल शर्मा ने बताया कि, स्थानीय व्यापार मंडल तथा धार्मिक संगठनों द्वारा क्षेत्र को कोरोना मुक्त करने व इलाके मे समृद्धि व विकास की कामना के लिए यह आयोजन करवाया गया।‌ आखरी दिन आम दिनों से कहीं ज्यादा लोग भागवत में पहुंचे।

SDM संगड़ाह ने ली RKS नौहराधार की बैठक

संगड़ाह। रोगी कल्याण समिति नौहराधार CHC की बैठक एसडीएम संगड़ाह डॅा विक्रम नेगी की अध्यक्षता में संपन्न हुई। MO सीएचसी नौहराधार डॉ चारु बहल ने वर्ष 2020 -21 की आय व्यय का ब्यौरा समिति सदस्यों के समक्ष रखा व वर्ष 2021-22 के व्यय के लिए बजट पेश किया। बैठक मे जनरल मेडिसिन व लेब उपकरण के लिए एक लाख, OPD मुरमत के लिए 50 हजार व सीएचसी भवन मुरम्मत के लिए एक लाख रुपये का बजट पारित किया गया। इसके अलावा सफाई कर्मी प्रति माह तीन हजार, इंवेटर खरीद के लिए 40 हजार व लाइन वाशिंग के लिए 20 हजार का बजट पारित किया गया। नौहराधार सीएचसी में डेंटल चार्ज भी बढ़ाये गए। दांत निकालने व फिलिंग के पहले 30 रुपये लिए जाते थे तथा अब 50 रुपये लिए जाएंगे। आरसीटी के पहले 60 रुपये लिए जाते थे व 80 रुपये लिए जाएंगे। बैठक में लिए गए सभी निर्णय पर पर रोगी कल्याण समिति के सभी सदस्यों ने सहमति जताई। इस बैठक में पंचायत प्रधान राजेन्द्र सिंह, जोगेंद्र चौहान व जलशक्ति विभाग के एसडीओ एनके सिंह सभी संबधित स्वास्थ्य कर्मी मौजूद रहे।


 











Comments