प्रधानमंत्री मोदी पांवटा Hospital को देंगे बड़ी सौगात

 वर्चुअली करेंगे Oxigen Plant उद्घाटन

पांवटा साहिब । Prime Minister नरेंद्र मोदी गुरुवार को पांवटा साहिब के सिविल अस्पताल में PM Care योजना के अंतर्गत स्थापित 1000 LPM ऑक्सीजन प्लांट का वर्चुअल माध्यम से शुभारंभ करेंगे। यह जानकारी DC सिरमौर राम कुमार गौतम ने दी। उन्होंने बताया कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल 11 बजे वर्चुअल माध्यम से पांवटा साहिब सहित देश के अन्य प्रदेशों में स्थापित किए गए ऑक्सीजन प्लांट का शुभारंभ करेंगे। ऑक्सीजन प्लांट के शुभारंभ के बाद पांवटा क्षेत्र में आगामी कई वर्षों तक अस्पताल में ऑक्सीजन की आपूर्ति होगी। उपायुक्त ने कहा कि, इस ऑक्सीजन प्लांट के शुभारंभ के बाद सिविल अस्पताल में 100 बिस्तरों में सीधे पाइप के माध्यम से ऑक्सीजन की सुविधा उपलब्ध होगी और अस्पताल प्रशासन को बाहर से ऑक्सीजन सिलेंडर लेने की आवश्यकता नहीं होगी।DM ने बताया कि, इस कार्यक्रम के लिए सभी तैयारिया पूर्ण हो चुकी हैं, जिसके तहत पांवटा साहिब अस्पताल में वर्चुअल माध्यम से संवाद स्थापित करने के लिए दो बड़े स्क्रीन स्थापित किए गए हैं, जिनके माध्यम से जिलावासी ऑक्सीजन प्लांट के शुभारंभ कार्यक्रम का सीधा प्रसारण देख सकेगें।

स्वच्छ सिरमौर कार्यक्रम के तहत इकट्ठा किया 1,000 KG Plastic कचरा

जिला में अब तक 75 पंचायतों सहित MC क्षेत्रों में भी चलाया स्वच्छता कार्यक्रम

नाहन । आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत जिला सिरमौर में नेहरू युवा केंद्र के स्वयंसेवियों ने पंचायत प्रतिनिधियों व स्थानीय प्रशासन के सहयोग से 1, अक्टूबर से अब तक जिला के 75 पंचायतों सहित एमसी क्षेत्रों में स्वच्छता कार्यक्रम चलाकर 1000 किलोग्राम Single use प्लास्टिक व सूखा कचरा एकत्रित किया गया है। यह जानकारी जिला युवा अधिकारी अनिल डोगरा ने दी। उन्होंनेे बताया की जिला सिरमौर में स्वच्छ भारत अभियान स्वच्छ सिरमौर कार्यक्रम के शुभारम्भ के बाद अब तक 75 पंचायतों में स्वच्छता का कार्यक्रम चलाया गया है जिसके अंतर्गत शिलाई में 18 पंचायतों, पच्छाद में 12,  संगडाह में 12, राजगढ़ 15, नाहन 9 व पांवटा विकास खण्ड के 9 पंचायतों में स्वच्छता कार्यक्रम चलाया गया है। 

इसके अतिरिक्त जिला के एमसी क्षेत्रों में  भी स्वच्छता का कार्यक्रम चलाया गया है। इस कार्यक्रम के अर्न्तगतएमसी क्षेत्रों में 27 कूड़े के ढेर वाले हॉटस्पॉट का चयन किया गया है, जिसमें से 5 हॉटस्पॉट की सफाई करवाई गई है। स्वच्छ सिरमौर अभियान का मुख्य उद्देश्य लोगों मे स्वच्छता के प्रति जागरूकता पैदा तथा स्वच्छ भारत पहल में उनकी भागीदारी सुनिश्चित करना है।



 

Comments