संगड़ाह के यशवर्धन ने पास की JEE एडवांस परीक्षा

संगड़ाह। उपमंडल के गांव टिकरी के रहने वाले यशवर्धन भारद्वाज ने जेईई adwance परीक्षा पास कर जहां क्षेत्र का मान बढ़ाया, वहीं अपनी प्रतिभा का लोहा भी मनवाया है। यशवर्धन के पिता अशोक भारद्वाज राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज पांवटा साहिब में मैकेनिकल इंजीनियरिंग कालेज में विभागाध्यक्ष पद पर तैनात है तथा इनकी माता चित्रा भारद्वाज डॉ वाईएस परमार विश्वविद्यालय नौणी में विश्लेषक के पद पर आसीन है। यश ने सेंट लयूकस वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला से दसवीं की परीक्षा 97.6 प्रतिशत अंकों के साथ पास कर प्रदेश की मेरिट सूची में अपना नाम दर्ज करवाया इन्होंने जमा दो की परीक्षा नॉन मेडिकल में 95.4 प्रतिशत अंकों से उत्तीर्ण की। जेईई एडवांस्ड मे इन्होने ऑल इंडिया में 4,148 रेंक हासिल कर आईआईटी में अपना स्थान सुनिश्चित कर अपनी काबिलियत का लोहा मनवाया। यशवर्धन भारद्वाज ने इस सफलता को अपने देवी देवताओं की कृपा बताते हुए गुरुजनों व माता-पिता का आशीर्वाद बताया।

किसान सभा सिरमौर ने की सिंघू बोर्डर पर दलित की हत्या की निंदा

संगड़ाह। किसान सभा जिला अध्यक्ष रमेश वर्मा ने सिंघू बोर्डर पर दलित की लांचिंग हथवा हाथ काटकर हत्या किए जाने की निंदा की है। उन्होने कहा की, हत्या निहंगो ने की है और सभी दोषियों पर कार्यवाही होनी चाहिए। इसके अलावा उन्होने संयुक्त किसान मोर्चा के इस बयान के भी दोहराया कि, निहंग सिख किसान मोर्चा का हिस्सा नही है। उन्होने यह भी संदेह जताया, कि, इस नृशंस हत्या के पीछे सांप्रदायिक तनाव फैलाने की साजिश हो सकती है। रमेश वर्मा ने कहा की, कोई भी किसान ऐसा जघन्य कृत्य नही कर सकता।

नौहराधार में SMC पदाधिकारियों को दिया गया प्रशिक्षण  

संगड़ाह। शिक्षा खंड नौहराधार मे एसएमसी पदाधिकारियों के लिए एक दिवसीय प्रशिक्षण शिवर का आयोजन किया गया। बीआरसी वीरभद्र नेगी ने बताया कि, शिविर में उच्च विद्यालयों के 26 व 72 प्राथमिक स्कूल के एसएमसी पदाधिकारियों ने भाग लिया। इस दौरान एसएमसी अधिकारियों को स्कूल प्रबंधन समिति के कार्यों, शिक्षा का अधिकार, आनलाइन टीचिंग, नई शिक्षा निती तथा शिक्षा की गुणवत्ता को लेकर जानकारी दी गई। बीआरसी वीरभद्र नेगी ने एसएमसी अधिकारों के बारे में विस्तार से जानकारी दी साथ ही शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार पर चर्चा की। इसके अलावा स्कूल ग्रांट को कैसे व किस कार्यो में खर्च करना है, इस बारे भी बताया। इस अवसर पर जितेंद्र चौहान, अशोक शर्मा, मामराज शर्मा, मोनिका शर्मा, गुमान सिंह व सुभाष चौहान आदि गणमान्य लोग भी मौजूद रहे।


 

Comments