संगड़ाह। उपमंडल संगड़ाह के अंतर्गत आने वाली नौहराधार पंचायत के बांदल गांव के विशाल मधाईक ने पढ़ाई लिखाई के बाद मशरूम उत्पादन को स्वरोजगार का जरिया बनाया। गत वर्ष अपने परिवार की मदद से मशरूम की खेती शुरू की और इन दिनो प्रतिदिन औसतन डेढ़ हजार रुपए का Mushroom बेच रहे हैं। स्थानीय बाजार में उनका मशरूम 150 रुपए प्रति किलो खरीदा जा रहा है, हालांकि दुकानदारों द्वारा इसे 200 से ₹250 KG तक ग्राहकों को बेचा जा रहा है। चूड़धार पर्वत श्रंखला के साथ लगते नौहराधार इलाके में तापमान काफी कम होने के चलते यहां बिना AC के लगभग साल भर मशरूम उगाई जा सकती है और मात्र 200 बैग से वह हर रोज 10 किलो खुंब बेच रहे हैं। विशाल अपना कारोबार बढ़ाकर गांव के कुछ अन्य युवाओं को रोजगार देने व यहीं खाद तैयार करने की योजना भी बना रहे हैं। जमा दो की पढ़ाई के बाद ITI से COPA कर चुके उक्त युवक ने प्रधानमंत्री रोजगार योजना अथवा मुख्यमंत्री स्वलंबन योजना के तहत ऋण लेने की ठानी है।
जंदरायण Road पर यातायात बहाल न होने पर भूख हड़ताल की चेतावनी
डीसी के बाद ग्रामीणों ने SDM से की अवैध कब्जा हटाने की मांग
2 माह पूर्व प्रभावशाली शख्स द्वारा ढारा को बनाकर बंद की गई है सड़क
संगड़ाह। लोक निर्माण विभाग मंडल संगड़ाह के अंतर्गत NABARD से 3.28 करोड़ की लागत से बनने वाले जंदरायण-सनग मार्ग पर यातायात बहाल करने के मुद्दे पर ग्रामीण मंगलवार को एसडीएम संगड़ाह से मिले। इस मामले मे ग्रामीण गत 16 अक्टूबर को उपायुक्त सिरमौर से भी मिल चुके हैं तथा उन्हें ज्ञापन सौंप चुके हैं। करीब 2 माह पूर्व एक प्रभावशाली शख्स द्वारा इस सड़क को ढारा बनाकर बंद किया जा चुका है। तब से आधा दर्जन गांव के लोगों को जहां मरीजों को पीठ पर उठाकर अस्पताल पहुंचाना पड़ रहा है, वहीं दीपावली का सामान भी एक पीठ पर उठाकर लाना पड़ रहा है। ग्रामीणों के अनुसार एसडीएम ने इस मामले में कार्यवाही का भरोसा दिया हैं। गौरतलब है कि, वर्ष 2014 में नाबार्ड द्वारा सड़क के लिए तीन करोड़ 3 करोड़ 28 लाख का बजट उपलब्ध करवाया गया था, मगर विभाग व ठेकेदार द्वारा वर्ष 2016 तक की अवधि में सड़क निर्माण नहीं किया जा सका। लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता संगड़ाह शर्मा ने कहा कि, दरअसल सड़क निर्माण शुरू होने के दौरान पूरी शामलात जमीन विभाग के नाम नही हुई तथा अड़चनों के चलते उक्त ढारा नही गिराया नहीं जा सका। उन्होंने कहा कि, विभाग इस केस को एसडीएम संगड़ाह को भेज चुका है।
संगड़ाह मे 107 ने पास किया Driving Test
11 वाहनों की पासिंग भी हुई
संगड़ाह। उपमंडल मुख्यालय संगड़ाह में मंगलवार को ड्राइविंग ट्रायल में पहुंचे 250 के करीब लोगों में से 107 ने उक्त पास किया। इस दौरान स्थानीय SDM सगड़ाह डॉ विक्रम नेगी की मौजूदगी में 11 वाहनों की पासिंग भी हुई। एसडीएम ने बताया कि, पूरी प्रक्रिया में पारदर्शिता बरतने के लिए वीडियोग्राफी भी करवाई गई। हर बार की तरह इस बार भी हेलीपैड पर ड्राइविंग टेस्ट वाहनों की पासिंग की गई।
मशोर गांव में हुआ माता कुचियाट का शांत यज्ञ
डेढ़ दशक पुराने मंदिर के जीणोद्धार के बाद चढ़ाई गई खुनेवड़
संगड़ाह। उपमंडल संगड़ाह के अंतर्गत आने वाली घंडूरी पंचायत के मशोर गांव में मंगलवार को कुचियाट माता मंदिर मे Shant यज्ञ का आयोजन किया गया। सबसे पहले मंदिर की छत पर खुनेवड स्थापित करने के बाद मंदिर निर्माण की आखिरी रस्म अदा की गई। इस रस्म को निभाने के लिए आसपास गांव के लोग सुबह ही मंदिर के पास पहुंच गए थे। मंत्रोचारण व मां के जयकारों के साथ खुनेवड लगाने का कार्य शुरू हुआ। पारंपरिक वाद्य यंत्रों की धुन पर सैकड़ो लोगो ने मां का गुणगान करते यह रस्म अदा की। धार्मिक अनुष्ठान में क्षेत्र की करीब आधा दर्जन पंचायतों के सैंकड़ो श्रदालुओं ने भाग लिया। शांत में आए सभी श्रद्धालुओं के लिए भंडारे का भी अयोजन किया गया था। इस गांव में मां कुचियाट का डेढ़ सौ साल पुराने मंदिर के जीर्णोद्वार अथवा पुनर्निमाण के बाद यह यज्ञ आयोजित किया गया। शांत से पहले माता कुचियाट के मुहरे को चूड़धार मे स्नान करवाया गया। पारम्परिक वाद्ययंत्रों की ताल पर मंदिर की छत पर देवदार की खुनेवड़ स्थापित की गई। जहां पर खुनेवड तैयार की जाती है, उस स्थान से इसे लोग अपने कंधे पर उठा कर लाते है और इसे जमीन पर दोबारा नहीं रखते।संगड़ाह Police ने हस्ताक्षर अभियान से जागरूक किए Drivers
संगड़ाह । Police Subdivision संगडाह मे पुलिस द्वारा सिग्नेचर कैंपेन चलाकर वाहन चालकों को मोटर वाहन अधिनियम में संशोधन होने के बाद बढ़ी हुई जुर्माना दरों के प्रति जागरूक किया। मंगलवार मई कोई भी चालान नहीं किया गया, सिर्फ लोगों को अवेयर किया गया । कल बुधवार को भी चालकों को समझाया जाएगा की, उनकी सुरक्षा उनके अपने हाथ में हैं व कोई भी चलाने नही किया जाएगा । DSP संगड़ाह शक्ति सिंह ने कहा कि, इसके बाद किसी भी तरह की नरमी नहीं बरती जाएगी व अवहेलना करने वालों पर नियमानुसार कढ़ी कार्रवाई की जाएगी।
Comments
Post a Comment