पांवटा साहिब। भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को गुरु की नगरी पांवटा साहिब के Civil अस्पताल में पीएम केयर योजना के अंतर्गत नवनिर्मित 1000 LPM ऑक्सीजन प्लांट का वर्चुअल माध्यम से शुभारंभ किया। पांवटा साहिब अस्पताल में वर्चुअल माध्यम से संवाद स्थापित करने के लिए दो बड़े स्क्रीन स्थापित किए गए, जिसके माध्यम से क्षेत्रवासियों ने पीएम केयर योजना के शुभारंभ कार्यक्रम का सीधा प्रसारण देखा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा PM care योजना ऑक्सीजन प्लांट के वर्चुअल शुभारंभ के पश्चात बहुउद्देशीय परियोजनाएं एवं ऊर्जा मंत्री हिमाचल प्रदेश सुख राम चौधरी ने इसे विभाग को समर्पित किया। उन्होंने कहा कि, Prime Minister नरेंद्र मोदी ने आज देश के कईं प्रदेशों में एक साथ ऑक्सीजन Plantd का शुभारंभ किए। क्षेत्र में आगामी कईं वर्षों तक अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी नही होगी। उन्होंने बताया कि, इस ऑक्सीजन प्लांट के शुभारंभ से सिविल अस्पताल पांवटा साहिब में 100 बिस्तरों में सीधे पाइप के माध्यम से ऑक्सीजन की सुविधा उपलब्ध होगी और अस्पताल प्रशासन को बाहर से ऑक्सीजन सिलेंडर लेने की आवश्यकता नहीं होगी।इस अवसर पर उपाध्यक्ष राज्य खाद्य आपूर्ति निगम बलदेव तोमर, BJP मंडल अध्यक्ष अरविंद गुप्ता, नगर पालिका परिषद की अध्यक्षा निर्मल कौर, APMC अध्यक्ष रामेश्वर शर्मा, DV सिरमौर राम कुमार गौतम, VMP डॉ संजीव सहगल तथा अन्य अधिकारी व गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।
अमृत महोत्सव समारोह में सम्मानित किए गए पूर्व सैनिक व समाजसेवी
जिला परिषद अध्यक्ष ने की संगड़ाह मे आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता
संगड़ाह। सेवा और समर्पण सप्ताह के तहत भाजपा युवा मोर्चा द्वारा उपमंडल मुख्यालय संगड़ाह में आयोजित आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम में पूर्व सैनिकों व विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 30 लोंगो को सम्मानित किया गया। गुरुवार को आयोजित कार्यक्रम अथवा अलंकरण समारोह की अध्यक्षता जिला परिषद अध्यक्ष सिरमौर सीमा कन्याल ने की तथा चयनित लोंगो को सम्मानित किया। कार्यक्रम मे पूर्व विधायक रुप सिंह, भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य प्रताप तोमर, BDC संगड़ाह के अध्यक्ष मेलाराम शर्मा, भाजयुमो जिला प्रवक्ता कपिल भारद्वाज व अजा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य नारायण सिंह सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे। इस दौरान देश की सरहदों की रक्षा करने वाले क्षेत्र के पूर्व सैनिकों, सैनिकों के परिजनों, विभिन्न क्षेत्रों मे उत्कृष्ट कार्य करने वाले समाज सेवियों व स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के संचालक केडी शर्मा व विजेंद्र शर्मा ने बताया कि, सेवा ही समर्पण सप्ताह के तहत आयोजित इस कार्यक्रम में कोरोना प्रोटोकॉल का पूरा ध्यान रखा गया। इस दौरान स्थानीय म्यूजिक स्टूडेंट्स राहुल व अजय द्वारा देश भक्ति गीत व लोक गीत आदि कार्यक्रम प्रस्तुत कर दर्शकाें की तालियां बटोरी गई।पूर्व मंत्री कौल सिंह बोले मंडी CM जयराम की जागीर नही
मंडी। Chief Minister जयराम ठाकुर द्वारा दिए गए बयान "मंडी हमारी है और हमारी ही रहेगी" पर पूर्व मंत्री कौल सिंह ठाकुर ने पलटवार करते हुए कहा कि, मंडी उनकी नही, यहां के मतदाताओं की जागीर है। पत्रकार वार्ता के दौरान कौल सिंह ठाकुर ने विकास कार्यों को लेकर भी जयराम ठाकुर को घेरा और कहा कि, वह अपने ही गृह जिला के साथ भेदभाव कर रहे हैं। जिला में सिर्फ 2 ही चुनाव क्षेत्रों में विकास कार्य हो रहे हैं। वहीं भाजपा प्रत्याशी को लेकर भी उन्होंने तीखे जुबानी हमले बोले। उन्होंने कहा कि, भाजपा ने अपना प्रत्याशी द्रंग क्षेत्र से इसलिए दिया ताकि वह द्रंग से बाहर न निकल सकें, जबकि ऐसा होने वाला नहीं है। उन्होंने कहा कि, उपचुनावों में कांग्रेस पार्टी मंडी लोकसभा व तीनों विधानसभा पर ऐतिहासिक जीत दर्ज करेगी। कौल सिंह ठाकुर ने कहा कि, द्रंग के जिस क्षेत्र से ब्रिगेडियर खुशाल ठाकुर संबंध रखते हैं वहीं के ही लोग उनके खिलाफ है। पत्रकार वार्ता के दौरान कौल सिंह ठाकुर ने पंडित सुखराम को सलाह दी कि, आश्रय शर्मा को कांग्रेस में ही रहकर काम करना चाहिए। अब ये लोग दोबारा से कांग्रेस पार्टी में आ गए हैं तो यहीं पर रहकर इन्हें पार्टी के लिए काम करना चाहिए। इस अवसर पर उनके साथ कांग्रेस कमेटी जिला अध्यक्ष व पूर्व मंत्री प्रकाश चौधरी व जिला परिषद सदस्य चंपा ठाकुर सहित अन्य पदाधिकारी भी मौजूद रहे।
संगड़ाह में 126 SMC पदाधिकारियों को दिया गया प्रशिक्षण
संगड़ाह। समिति सभागार संगड़ाह ने गुरुवार को शिक्षा खंड के 21 विद्यालयों के 126 स्कूल प्रबंधन समिति पदाधिकारियों को एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया। समग्र शिक्षा अभियान के तहत आयोजित इस कार्यशाला का शुभारंभ एसडीएम संगड़ाह डॉ विक्रम नेगी ने किया तथा बाद दोपहर सिरमौर जिला परिषद अध्यक्ष सीमा कन्याल, बीडीसी अध्यक्ष संगड़ाह मेलाराम शर्मा व खंड शिक्षा अधिकारी जोगिंद्र पुंडीर आदि ने भी एसएमसी पदाधिकारियों को संबोधित किया। कार्यक्रम में मौजूद एसएमसी अधिकारियों को स्कूल प्रबंधन समिति के कार्यों, शिक्षा का अधिकार, आनलाइन टीचिंग, नई शिक्षा निती तथा शिक्षा की गुणवत्ता को लेकर जानकारी दी गई। कार्यक्रम में पीएपीएन संस्था की कोऑर्डिनेटर सुमित्रा शर्मा, BRCC प्राइमरी मायाराम शर्मा व बीआरसीसी एलिमेंट्री रीटा शर्मा आदि बतौर मूल स्रौत्र व्यक्ति मौजूद रहे।
संगड़ाह मे APRO दफ्तर की मांग पर लोक संपर्क विभाग को कार्यवाही के निर्देश
बीडीसी अध्यक्ष मेलाराम शर्मा ने मुख्यमंत्री सौंपा था मांग पत्र
CM के विशेष सचिव ने बीडीसी अध्यक्ष को भी भेजी प्रति
संगड़ाह। नागरिक उपमंडल मुख्यालय संगड़ाह में सहायक लोक संपर्क अधिकारी का कार्यालय खोले जाने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव को कार्यवाही व जांच के निर्देश दिए गए हैं। दरअसल गत 3, अगस्त को पंचायत समिति सगड़ाह के अध्यक्ष मेला राम शर्मा द्वारा इस बारे Chief Minister को मांग पत्र सौंपा गया था। उक्त मांग पत्र पर की गई कार्यवाही की जानकारी मुख्यमंत्री के विशेष सचिव द्वारा बीडीसी अध्यक्ष को लोक संपर्क विभाग को भेजे गए पत्र की प्रति जारी कर दी गई। गौरतलब है कि, सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के उपनिदेशक रह चुके मेला राम शर्मा द्वारा संगड़ाह में सिविल कोर्ट खोले जाने की मांग भी उक्त पत्र में की गई थी। वर्ष 2011 में संगड़ाह को नागरिक उपमंडल का दर्जा मिलने के बाद से यहां लोग लगातार Civil अथवा ज्युडीशियल Court व उपमंडल स्तर के सभी कार्यालय अथवा संस्थान खोलने की मांग कर रहे हैं, जो अब तक पूरी नही हुई।
Comments
Post a Comment