Police ने 15.30 ग्राम Heroin के साथ गिरफ्तार किया पिंजौर निवासी

गाड़ी को कब्जे मे लेकर SIU Team ने संगड़ाह थाने मे दर्ज किया केस 
संगड़ाह। पुलिस थाना क्षेत्र संगड़ाह के अंतर्गत आने वाले हरिपुरधार के समीप एसआईयू टीम द्वारा पिंजौर के रहने वाले संदीप बहल उर्फ रिंकू को 15.30 ग्राम चिट्टा अथवा हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया गया है। इलाके में पहली बार पुलिस द्वारा इतनी मात्रा में ड्रग्स बरामद की गई और यह अंदेशा जताया जा रहा है कि, बाहरी क्षेत्र के लोग यहां ड्रग लेकर आ रहे हैं। पुलिस द्वारा नौहराधार से हरिपुरधार आते वक्त गत रात्रि आरोपी को गिरफ्तार किया गया तथा उसकी गाड़ी HP-15B- 6000 को भी कब्जे में लिया गया है। DSP संगड़ाह शक्ति सिंह व SP सिरमौर ओमपति जम्वाल ने बताया कि, 21 व 25 NDPS एक्ट के तहत पिंजौर, पंचकूला निवासी संदीप बहल उर्फ रिंकू के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। गाड़ी के डैशबोर्ड मे एक कैरीबैग मे ड्रग्स बरामद हुई है। आरोपी को पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है तथा तहकीकात जारी है।

बारिश के दौर से किसान चिंतित 

नगदी फसल मटर व सूखी घास के बरबाद होने का खतरा

उपमंडल संगड़ाह में दूसरे दिन भी जारी रही बारिश

संगड़ाह। सिरमौर जिला के उपमंडल संगड़ाह व अन्य ऊपरी क्षेत्रों में दूसरे दिन भी बारिश का दौर शाम तक जारी रहने से जहां कड़ाके की ढंड शुरू हो गई है, वहीं क्षेत्र के किसानों की चिंताएं भी बढ़ गई है। संगड़ाह मे सोमवार को अधिकतम तापमान मात्र 16° C रहा, जो कि रविवार के मुकाबले 10 डिग्री कम है। हिमपात अथवा कड़ाके की ठंड से प्रभावित रहने वाली गिरिपार की विभिन्न पंचायतों के ग्रामीण इन दिनों अगले 4 माह के लिए पशु चारा आदि एकत्र करने में जोर-शोर से जुट थे, मगर मौसम खराब होने से दो दिनों से उक्त काम रुक गया है। पशुपालकों को काटी गई घास को समेटने का समय नही लग पाया और बारिश से सूखी घास खराब होने अथवा सड़ने की चिंता सता रही है। बारिश के चलते क्षेत्र कड़ाके की ठंड की चपेट में आ गया है और लोग हीटर, अंगीठी व गर्म कपड़ो के सहारे दिन काट रहे हैं। बारिश हालांकि मसाला फसल लहसुन के लिए लाभदायक समझी जा रही है, मगर मटर की फसल के लिए नुकसानदायक मानी जा रही है। मटर में फलियां व फूल लगने शुरू हो गए है और बेमौसमी ठंड से इसकी फ्लावरिंग पर विपरीत असर पड़ता है। नौहराधार, घंडूरी, चोकर, चाढ़ना, चुनवी, भवही, संगड़ाह, सांगना, शिवपुर, सैंज व अंधेरी आदि पंचायतों में बड़े पैमाने पर लगाई जाती है और यह फसल वर्ष की अंतिम नकदी फसल होती है। बहरहाल बारिश से जनजीवन प्रभावित हुआ है तथा किसानों की चिंता बढ़ गई है।

HPU मे बिना NET PHD मे दाखिले के मुद्दे पर ABVP ने किया प्रदर्शन 

शिमला। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने हिमाचल प्रदेश Univarsity द्वारा PHD मे अध्यापकों के बच्चों को बिना नेट, जेआरएफ व प्रवेश परीक्षा के दाखिला देने के निर्णय के खिलाफ सोमवार को प्रदर्शन किया। ABVP ने विश्वविद्यालय अथवा VC द्वारा व इस निर्णय को वापिस नही लेने की सूरत मे विरोध तेज करने की बात कही। HPU unit सचिव आकाश नेगी ने बताया कि, विश्वविद्यालय के द्वारा अध्यापकों के बच्चों को पीएचडी दाखिलों में अनुचित तवज्जो देना आम छात्रों के साथ धोखा है और संविधान के अंतर्गत समानता के अधिकार के विरुद्ध भी है।

किसान सभा ने फतेहपुर व त्योड़ा में धान की खरीद चुनावी स्टंट बताया

फतेहपुर । हिमाचल किसान सभा ने कांगड़ा के फतेहपुर व त्योड़ा में धान की खरीद को चुनावी स्टंट करार दिया है। प्रैस में जारी एक संयुक्त बयान में हिमाचल किसानसभा के राज्याध्यक्ष डॉ. कुलदीप सिंह तँवर और वित्त सचिव सत्यवान पुण्डीर ने कहा कि, हर दिन खरीद की मात्रा इतनी कम है कि इस रफ्तार में किसानों की फसल बेचने में 6 महीने लग जाएंगे। डॉ. तँवर के अनुसार दोनों मण्डियों में हर दिन 400 क्विंटल प्रति मंडी खरीद हो रही है। मंड के नाम से जाना जाने वाला यह क्षेत्र 75  हज़ार एकड़ में लगभग डेढ़ लाख क्विंटल धान पैदा करता है। किसान सभा ने बयान मे कहा है कि, सरकार Election में Vote हासिल करने के नज़रिये से किसानों को भ्रमित करना बन्द करे और खरीद केन्द्रों में प्रतिदिन खरीद की मात्रा बढ़ाए। किसान सभा ने सरकार को चेताया कि, अगर सरकार खरीद केन्द्रों की सही व्यवस्था नहीं करती है तो किसानों को आन्दोलन करने के लिए मजबूर होना पड़ेगा।

राज्य स्तरीय यमुना शरद महोत्सव पांवटा साहिब शुरु  

DC ने पूजा-अर्चना से किया मेले का शुभारंभ

पांवटा साहिब । पांवटा साहिब में आयोजित 2 दिवसीय राज्य स्तरीय यमुना शरद महोत्सव के शुभारंभ अवसर पर उपायुक्त राम कुमार गौतम ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। इस दौरान उन्होंने यमुना तट पर पूरे विधि-विधान एवं रीति-रिवाज के साथ यमुना पूजा अर्चना तथा हवन कर महोत्सव का शुभारंभ किया। इस पूजा अर्चना में DC राम कुमार गौतम की पत्नी ज्योत्सना तथा SDM पांवटा साहिब विवेक महाजन व उनकी पत्नी मीनू महाजन भी शामिल हुई। इसके उपरांत उपायुक्त ने नगरपालिका मैदान में स्वास्थ्य विभाग, हिम ऊर्जा विभाग, विधिक सेवाएँ, लोक निर्माण विभाग, बाल विकास विभाग, ग्रामीण विकास विभाग, नगर पालिका, कृषि विभाग, उद्यान विभाग तथा बाल विकास विभाग द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी का उद्घाटन करने के बाद अवलोकन किया। DC राम कुमार गौतम ने अपने संबोधन में CRB ललित को याद करते हुए कहा कि, उन्होंने अपने कार्यकाल के दौरान पांवटा साहिब में यमुना शरद महोत्सव के आयोजन की शुरुआत की थी। उन्होंने कहा कि, इस वर्ष Covid-19 महामारी के कारण समिति द्वारा यमुना शरद महोत्सव को अलग ढंग से मनाया जा रहा है। उपायुक्त ने इस महोत्सव को राज्य स्तरीय दर्जा प्रदान करने पर प्रदेश सरकार का धन्यवाद भी किया। उन्होंने कहा कि सिरमौर ने कोरोना टीकाकरण के 1st Dose की 100% कवरेज में सक्रिय भूमिका निभाई और अब सभी को मिलकर 30 नवंबर 2021 तक दूसरे डोज में भी शत प्रतिशत आंकड़ा पार करना है, जिसके लिए ख़ुद भी टीकाकरण करवाना है। उन्होंने लोगों से इस शरद महोत्सव पर प्राकृतिक को स्वच्छ रखने का संकलप लेने का आग्रह किया। इस अवसर पर BDC Chairman हितेंद्र कुमार, BJP मंडल अध्यक्ष अरविंद गुप्ता, उपाध्यक्ष नगरपालिका ओम प्रकाश कटारिया, जिला भाजपा उपाध्यक्ष कुलदीप राणा, सतीश गोयल सहित तहसीलदार वेद प्रकाश अग्निहोत्री व BDO अनूप शर्मा आदि गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।


 


Comments