Police ने अवैध शराब की बड़ी खेप के साथ कब्जे मे ली 2 गाड़ियां

DSP संगड़ाह के नेतृत्व में हुई छापेमारी 

1 महिला व 2 नाबालिग सहित 5 पर FIR 

संगड़ाह। अवैध रूप से लाई जा रही शराब व बीयर की 70 पेटियों के साथ संगड़ाह पुलिस ने दो गाड़ियों को कब्जे में लिया। पुलिस द्वारा मंगलवार तड़के रेणुकाजी से संगड़ाह की तरफ आ रही शराब से लदी Pic-Up HP-18B- 4175 तथा इसे पायलट कर रही XUV-HP 71- 0016 को भी कब्जे में लिया गया है। पुलिस द्वारा नाकेबंदी के दौरान अवैध रूप से लाई जा रही 40 पेटी देसी संतरा, 10 पेटी नाइट ब्लू, 10 पेटी रोयल स्टेग शराब व 10 पेटी थंडरबोल्ट बियर पकड़ी गई। शराब लेकर आ रहे कोलर निवासी रणवीर सिंह उर्फ राणी, उनकी पत्नी नीलम देवी तथा यमुनानगर के फिरोज खान को पुलिस ने बतौर मुख्य आरोपी गिरफ्तार किया जबकि, दो अन्य आरोपी नाबालिग है। पेशेवर लोगों से पकड़ी गई उक्त शराब को जानकारी के अनुसार हरियाणा में बेचने की अनुमति है। सूत्रों के अनुसार इलाके में काफी अरसे से पेशेवर लोगों द्वारा अवैध शराब का धंधा किया जा रहा है।
संगड़ाह ठेके मे शराब निर्धारित रेट से मेहंगी मिलना यहां बाहरी राज्यों की अवैध शराब बिकने का एक मुख्य कारण है। हाल ही मे क्षेत्र के अंधेरी व कुछ अन्य स्थानों पर भी पुलिस द्वारा अवैध शराब पकड़ी जा चुकी है। संगड़ाह पुलिस द्वारा पकड़ी गई हरियाणा की शराब की खेप को बड़ी उपलब्धि समझा जा रहा है। तेज तर्रार एसडीपीओ शक्ति सिंह के नेतृत्व में स्थानीय पुलिस द्वारा इससे पहले भी अवैध धंधों से जुड़े कईं लोगों को पकड़ा जा चुका है। DSP संगड़ाह शक्ति सिंह ने बताया कि, उक्त मामले में शराब व बीयर की 70 पेटियों के साथ दो गाड़ियों को कब्जे में लिया गया है तथा 5 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। इनमे से 3 लोगों को जहां गिरफ्तार किया गया है, वहीं अन्य दो नाबालिग को जूविनाइल जस्टिस बोर्ड में पेश किया जाएगा। उन्होंने कहा कि, मामले की तहकीकात जारी है।

संगड़ाह College में खाली पदों को लेकर NSUI ने किया प्रदर्शन 

प्रदेश सरकार व विभाग के खिलाफ जमकर की नारेबाजी 

संगड़ाह। राजकीय महाविद्यालय संगड़ाह में शिक्षकों के 50 फ़ीसदी करीब खाली पदों के मुद्दे पर छात्र संगठन एनएसयूआई द्वारा मंगलवार को विरोध प्रदर्शन किया गया। कॉलेज परिसर से बस अड्डा बाजार तक Rally निकालने के बाद छात्रों ने बस अड्डा चौक पर नुक्कड़ सभा का आयोजन किया गया।‌ नुक्कड़ सभा को संबोधित करते हुए NSUI तथा युवा कांग्रेस पदाधिकारिओं एक माह के भीतर खाली पद न भरे जाने की सूरत में दोबारा प्रदर्शन की चेतावनी दी। महाविद्यालय में जहां विज्ञान संकाय अथवा नॉन मेडिकल व Medical का एक भी प्राध्यापक नहीं है, वहीं इतिहास, हिंदी, म्यूजिक व कॉमर्स विषयों को लगाकर Teaching Staff के लगभग आधे पद खाली पड़े हैं।‌ प्रदर्शन मे शामिल एनएसयूआई संगड़ाह इकाई अध्यक्ष देवेंद्र व सतीश, सच्चिदानंद, मानस, राजेश्वर, निकिता तथा साक्षी पदाधिकारियों व युवा कांग्रेस नेता वीरेंद्र ठाकुर, आर्य कुमार व विक्रम शर्मा आदि ने जारी बयान मे कहा की, जब से मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की सरकार बनी है, संगड़ाह कालिज मे स्टाफ लगातार कम हुआ तथा इस महाविद्यालय को बंद करने की साजिश की जा रही है। एनएसयूआई पदाधिकारियों ने कहा की, खाली पदों को लेकर वह इससे पहले Principal व SDM संगड़ाह के माध्यम से ज्ञापन सौंप चुके हैं।‌ प्रदर्शन के दौरान, मुख्यमंत्री, प्रदेश सरकार, प्रशासन व शिक्षा विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई।

DC ने मेला रेणुकाजी की तैयारियों को लेकर ली Board की बैठक 

13 से 19 नवंबर तक आयोजित होगा अंतरराष्ट्रीय श्री रेणुका जी मेला

नाहन। अंतर्राष्ट्रीय श्री रेणुकाजी मेले का आयोजन इस वर्ष 13 से 19 नवंबर, 2021 तक होगा। मेले के प्रबंधों को लेकर आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए उपायुक्त सिरमौर एवं अध्यक्ष रेणुका जी विकास बोर्ड रामकुमार गौतम ने कहा कि, मेले के शुभारंभ के अवसर पर प्रदेश के मुख्यमंत्री, जबकि समापन समारोह के मौके पर राज्यपाल को मुख्य अतिथि के रूप में आमत्रिंत किया जाएगा। उपायुक्त ने इस बात पर भी जोर दिया कि मेले से पहले श्रीरेणुका जी में सभी आधारभूत सुविधाओं की उपलब्धता हर हाल में सुनिश्चित की जानी चाहिए ताकि मेले के दौरान लोगों को असुविधाओं का सामना ना करना पड़े। उन्होंने कहा कि पार्किंग और यातायात व्यवस्था को भी बेहतर बनाया जाए। उन्होंने कहा कि मेले के सफल आयोजन हेतु सभी कार्यों के लिए उप समितियों का गठन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि देव पालकियों तथा वाद्य दल के प्रतिभागियों को कोविड टेस्ट अथवा कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज लगाने का प्रमाण पत्र लाना आवश्यक होगा। DC ने कहा कि मेले के दौरान साफ-सफाई को लेकर विशेष कार्य योजना बनाई जाए। उन्होंने श्री रेणुका जी में सोलर लाइटों की व्यवस्था को सुचारू करने के लिए कहा। मेले में आने वाले लोगों की सहूलियत के लिए ददाहु से रेणुका सड़क पर रोशनी की भी समुचित व्यवस्था करने को लेकर उपायुक्त ने निर्देश दिए। उपायुक्त ने कहा कि मेले के दौरान पुलिस कानून एवं व्यवस्था को बनाए रखने को लेकर पहले की भांति ही अपना प्लान तैयार करे। उन्होंने कहा कि श्री रेणुका जी मेंले के दौरान स्वास्थ्य तथा आयुष विभाग द्वारा अस्थाई डिस्पेंसरी की स्थापना, बिजली, पेयजल, सड़क की मुरम्मत, शौचालयों की व्यवस्था, खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए सेंपलिंग टीम का गठन,  स्मारिका प्रकाशन समेत मेले से जुड़े अन्य विभिन्न पहलुओं  पर भी विस्तार से चर्चा की गई। उपायुक्त ने कहा कि, मेले के आयोजन से जुड़ी सभी उप समितियां अपने स्तर पर भी बैठकों का आयोजन करें ताकि मेले के स्वरूप और प्रबंधों को अंतिम रूप दिया जा सके। उन्होंने कहा कि, मेला परिसर में मांस, मछली, शराब तथा पॉलिथीन प्रयोग पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। इस अवसर पर अध्यक्ष BDC संगडाह मेलाराम शर्मा, अध्यक्ष HPMC सिरमौर रामेश्वर शर्मा, एसडीएम नाहन रजनेश कुमार, CEO रेणुकाजी विकास बोर्ड दीपराम शर्मा व रेणुकाजी विकास बोर्ड के सदस्यों सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी भी मौजूद रहे।

विद्यार्थी परिषद ने जम्मू में शहीद सैनिकों को दी श्रद्धांजलि

संगड़ाह। विद्यार्थी परिषद की संगड़ाह महाविद्यालय इकाई द्वारा जम्मू-कश्मीर के पुंछ में शहीद हुए 5 वीर सैनिकों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई।‌ परिषद की कैंपस कमेटी द्वारा इस अवसर पर आतंकी मुठभेड़ में मारे गए सैनिकों की आत्मा की शांति के लिए मौन रखा गया तथा उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किए गए। परिषद ने सरकार व सैना से कश्मीर में आतंकवादियों के सफाए की अपील की। इस अवसर पर महाविद्यालय के कुछ कर्मचारियों द्वारा भी शहीद सैनिकों को श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए।‌

नौहराधार में NSS छात्रों ने चलाया सफाई  अभियान 

संगड़ाह। अमृत महोत्सव के उपलक्ष मे राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नौहराधार की एनएसएस इकाई द्वारा बाजार की सफाई की गई। राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी दिलावर चौहान ने बताया कि, 50 स्वयं सेवको ने सभी शिक्षको के साथ मिलकर विद्यालय परिसर की सफाई के साथ साथ बाजार में स्वयं सफाई कर लोगो को अपना परिवेश स्वच्छ रखने का संदेश भी दिया। इस अवसर पर कार्यवाहक प्रधानाचार्य जितेन्द्र चौहान सहित सभी शिक्षक मौजूद रहे।

4000 श्रद्धालुओं ने किए माता बालासुन्दरी के दर्शन 

नाहन। त्रिलोकपुर मे माता बालासुन्दरी मन्दिर में आश्विन नवरात्र पर्व पर आज लगभग 4,000 श्रद्वालुओं ने माता के दर्शन कर आर्शीवाद प्राप्त किया। मंगलवार को माता के दरबार मे लगभग 6 लाख 61 हजार 380 रूपये नगद राशि, 2 ग्राम 800 मिलीग्राम सोना और 910 ग्राम चाँदी चढ़ावे के रूप में श्रद्धालुओं द्वारा अर्पित की गई।


 

Comments