Road बंद होने से मरीजों को पीठ पर उठाने पर मजबूर हुए ग्रामीण

प्रभावशाली शख्स ने ढारा बनाकर बंद की 3.28 करोड़ की सड़क 

अधिशासी अभियंता संगड़ाह के अनुसार मामले मे कार्यवाही जारी

संगड़ाह। लोक निर्माण विभाग मंडल संगड़ाह के अंतर्गत 3 करोड़ 28 लाख ₹ से बन रहे जंदरायण-सनग मार्ग को एक प्रभावशाली शख्स द्वारा बंद किए व Ambulance का भी रास्ता न छोड़े जाने से ग्रामीण मरीजों को पीठ पर उठाकर Hospital ले जाने पर मजबूर हैं। 2 माह पहले एक शख्स द्वारा ढारा बनाकर NADARD से बनने वाली इस सड़क को बंद किया गया। संगड़ाह के बीचो-बीच इस कच्चे ढारे निर्माण शुरू होने के बाद से अब तक कईं शिकायतें स्थानीय ग्रामीण लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता संगड़ाह से करने के साथ-साथ इस बारे SDM संगड़ाह, DC सिरमौर व हिमाचल के मुख्यमंत्री को भी लिख चुके है तथा एक पत्र की प्रति प्रदेश High Court को भी भेजी जा चुकी है।
इसके बावजूद लोक निर्माण विभाग व स्थानीय प्रशासन सड़क से अवैध कब्जा नहीं हटा सके। चतर सिंह, कपिल, पृथवी सिंह, विनोद, भिंदर सिंह व सुरेश आदि शिकायतकर्ताओं ने दो माह बाद भी सड़क चालू न किए जाने के लिए विभाग, प्रशासन के प्रति रोष जताया। 7 किलोमीटर लंबी इस सड़क पर पिछले 2 माह से वाहनों की आवाजाही बंद होने से सनग, जंदरायण, कोलवा व मानल-दोची आदि आधा दर्जन गांव के लोगों मरीजों को पीठ पर उठाकर सड़क तक पहुंचना पड़ रहा है। किसानों को अपनी फसलों को बेचने तथा बाजार से सामान लाने मे भी परेशानी झेलनी पड़ रही है। वर्ष 2014 में इस सड़क का निर्माण कार्य शुरू हुआ था तथा ठेकेदार को इसे 2016 में पूरा करना था। HP PWD के अधिशासी अभियंता संगड़ाह रतन शर्मा ने बताया कि, दरअसल विभाग द्वारा उक्त सड़क से कब्जा हटाने के लिए 24 अक्टूबर को SDO संगड़ाह की मौजूदगी में विभाग की टीम स्थानीय एसएचओ के साथ गई थी, मगर जमीन संबंधी तकनीकी अड़चनो के चलते कब्जा नहीं हटाया जा सका। उन्होंने कहा कि, इस मामले में विभाग द्वारा नियमानुसार कार्यवाही की जा रही है तथा एसडीएम संगड़ाह को केस भेजा गया है।

त्रिलोकपुर में आज 2,500 श्रद्धालुओं ने किए माता बालासुन्दरी के दर्शन 

नाहन । जिला सिरमौर के त्रिलोकपुर स्थित प्रसिद्ध माता बालासुन्दरी मन्दिर में शुक्रवार को करीब 2,500 श्रद्धालुओं ने माता के दर्शन कर आर्शीवाद प्राप्त किया। यह जानकारी देते हुए उपायुक्त सिरमौर एवं आयुक्त त्रिलोकपुर मन्दिर न्यास राम कुमार गौतम ने बताया कि, 10वें दिन माता को 04 लाख 37 हजार  610 ₹ नगद राशि श्रद्धालुओं द्वारा अर्पित की गई। इस दौरान श्रद्धालुओं ने जिला प्रशासन द्वारा जारी Corona सम्बन्धी दिशा निर्देशों का पालन करते हुए माता के दर्शन किए।

 



 

Comments