Scouts and Guides के Inaugural मे नाटियों पर झूमे दर्शक

संगड़ाह College में हुआ गया वार्षिक आयोजन 
संगड़ाह। राजकीय महाविद्यालय संगड़ाह मे भारत स्काउट एंड गाइड द्वारा आयोजित किए गए इनॉग्रल फंक्शन के दौरान दर्शक जमकर सिरमौरी नाटी व लोक नृत्य पर झूमते देखे गए।‌ Scouts and Guides के Inaugural तथा संगीत विषय के छात्रों द्वारा इस दौरान दुधो मांझे रा खोआ, बुरा गीतों रा न लाणा व एथिऐ रो गुरु आदि सिरमौरी नाटियों के साथ-साथ रासा लोक नृत्य आदि कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए।
समारोह में प्राचार्य डॉ देवराज शर्मा बतौर मुख्य अतिथि शरीक हुए। इस दौरान रोवर Unit के प्रभारी प्रो विनोद तथा रेंजर यूनिट प्रभारी डॉ नीलम द्वारा छात्रों को स्काउट एंड गाइड के उद्देश्य तथा समाज सेवा पर जानकारी दी गई।‌ कार्यक्रम के दौरान छात्रों ने भी भारत स्काउट एंड गाइड के उद्देश्यों पर अपने विचार रखे। 

Chieldline ने लाना पालर School में आयोजित किया Openhouse 

163 छात्रों का 23 शिक्षकों से की बातचीत

संगड़ाह। चाइल्ड हेल्पलाइन सिरमौर के कार्यकर्ताओं द्वारा उपमंडल संगड़ाह के अंतर्गत आने वाले जमा विद्यालय लाना पालर में ओपन हाउस का आयोजन किया गया। इस दौरान चाइल्डलाईन पदाधिकारी राजेंद्र सिंह ने मौजूद छात्र छात्राओं को चाइल्ड Healpline नंबर 1098 पर जानकारी देते हुए कहा कि, 24 घंटे यह नंबर उपलब्ध रहता है तथा किसी भी मजबूर व जरूरतमंद बच्चे की मदद के लिए इस पर कॉल की जा सकती है।‌ उन्होंने छात्रों को POCSO, बाल श्रम व बच्चों के अधिकार आदि विषयों पर भी जानकारी दी।‌ क्षेत्र की उच्च पाठशाला डुंगी में भी चाइल्ड लाइन कार्यकर्ताओं द्वारा छात्रों व शिक्षकों से बातचीत की गई।‌ गौरतलब है कि, चाइल्ड लाइन द्वारा पिछले काफी अर्से से क्षेत्र में विभिन्न विद्यालयों में इस तरह की जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।‌



Comments