चुड़े़श्वर सेवा समिति नौहराधार ने किया चूड़धार Tracking Route का निरीक्षण

डेढ़ करोड ₹ के पैदल मार्ग में दिखी अनियमितताओं पर मांगी कार्यवाही 

अधिशासी अभियन्ता के अनुसार SDO कर रहे हैं मामले की जांच 

संगड़ाह। लोक निर्माण विभाग मंडल संगड़ाह के अंतर्गत निर्माणाधीन नौहराधार-चूड़धार ट्रैकिंग रुट के निर्माण कार्य मे बरती जा रही अनियमिताओं के मामले मे चुड़ेश्वर सेवा समिति की नौहराधार इकाई ने विभाग व प्रशासन से जांच व कार्यवाही की मांग की। रविवार को समिति द्वारा डेढ़ करोड़ की लागत से निर्माणाधीन उक्त पैदल मार्ग का निरीक्षण किया गया। केंद्रीय चुड़ेश्वर समिति उपाध्यक्ष एंव Congress नेता अशोक ठाकुर, नौहराधार इकाई के अध्यक्ष जोगेंद्र चौहान व निरीक्षण टीम मे मौजूद दर्जन भर लोंगो ने कहा की, उक्त मार्ग निर्माण मे अनियमितताएं बरतने व घटिया सामग्री के इस्तेमाम के चलते यह रास्ता जगह जगह पूरा होने से पहले ही टूट रहा है। घटिया गुणवत्ता की रेत-बजरी व कच्चे पत्थर प्रयोग में लाए जाने पर उन्होने कड़ी आपत्ति जताई। सेवा समिति पदाधिकारियों ने यहां जारी बयान मे कहा कि, ठेकेदार द्वारा मनमर्जी से कार्य किया जा रहा है और हैरानी की बात यह है कि, विभाग जांच नही कर रहा है। चुड़धार के जंगल मे ही रेत व निर्माण सामग्री के लिए अवैध खनन किया जा रहा है। सेवा समिति पदाधिकारियों ने बताया कि, इस कार्य मे ठेकेदार व विभाग की मिलिभक्त लग रही है। उन्होंने कहा कि, शीघ्र ही सेवा समिति इस मामले की शिकायत मुख्यमंत्री से करेगी। नौहराधार से ही अधिकतर यात्री व श्रदालु जाते है, मगर उक्त ठेकेदार ने कार्य बीच अथवा ऊपरी हिस्से से शुरू किया। उन्होने कहा कि, आस्थास्थल के लिए बन रहे इस मार्ग की गुणवत्ता से कोई समझौता नही किया जाएगा और न ही सरकारी धन का दुरूपयोग होने दिया जाएगा। पहली बार राज्य सरकार द्वारा यहां पर्यटन विकास के लिए इतनी बड़ी राशि दी गई है तथा सड़क के लिए भी 8 करोड़ 58 लाख का बजट अलग से स्वीकृत हो चुका है। निरिक्षण के दौरान पंचायत प्रधान राजेंद्र चौहान व रुपेंद्र ठाकुर, भगत सिंह, महिपाल चौहान, शमशेर सिंह आदि स्थानीय लोग भी मौजूद रहे। 

लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियन्ता संगड़ाह रतन शर्मा ने कहा की, डीपीआर व एस्टीमेट के मुताबिक चूड़धार ट्रैकिंग रूट लोकल पत्थर व निर्माण सामग्री से ही बनना है, क्योंकि बर्फ से प्रभावित 10 से 12 हजार फुट की उंचाई वाले इलाके मे कंकरीट का रास्ता ज्यादा समय तक नही टिकेगा। उन्होनें कहा कि, एसडीओ नौहराधार को मामले की जांच के निर्देश दिए हैं तथा काम सही पाए जाने पर ही ठेकेदार को पहली पैमेंट की जाएगी। उन्होने कहा कि, फ्लैश स्टोंन फ्लोरिंग से ही पूरा रुट बनाया जाएगा। हिमाचल के प्रसिद्ध आस्था स्थल चूड़धार मे धार्मिक पर्यटन विकास के लिए प्रदेश सरकार द्वारा करोड़ों का बजट उपलब्ध करवाए जाने के लिए BJP युवा मोर्चा ने Chief Minister व प्रदेश सरकार का धन्यवाद किया। भाजयुमो मंडल अध्यक्ष मनोज ठाकुर ने प्रेस को जारी बयान मे कहा कि, नौहराधार-चूड़धार ट्रैकिंग रूट का जहां डेढ़ करोड़ का काम शुरू हो चुका है, वहीं चूड़धार के चाबधार तक सड़क निर्माण के लिए नाबार्ड के तहत 8 करोड़ 58 लाख का बजट स्वीकृत हो चुका हैं। "नई राहें, नई मंजिले" योजना के तहत यहां कुल 3 करोड़ 32 लाख खर्च होंगे।

कश्मीर में शिक्षकों की हत्या की निंदा की 

संगड़ाह। जिला सिरमौर प्रशिक्षित कला स्नातक शिक्षक संघ ने जम्मू कश्मीर में आतंकवादियों द्वारा शिक्षकों की हत्या को कायराना घटना करार दिया। संघ के पदाधिकारी सीताराम पोज्टा तथा सतपाल शर्मा ने बताया कि, इस बारे वर्चुअल बैठक आयोजित कर शहीद अथवा मृत शिक्षकों को श्रधांजलि अर्पित की गई। उन्होंने इस मामले में सरकार से कड़ी कार्रवाई की मांग की।

Congress का टुकड़े-टुकड़े गैंग के चंगुल मे आना दुर्भाग्यपूर्ण @ गणेश दत्त

शिमला। BJP के चुनाव प्रबंधन समिति के प्रमुख एवं हिम्फेड के अध्यक्ष गणेश दत्त ने शिमला में प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश की जनता की हर मुश्किल समय मे हर संभव मदद की। कोविड महामारी के समय कोई भूखा न रहे इसके लिए प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के अंतर्गत 80 करोड़ लोगों को मुफ्त राशन बांटा। गणेश दत्त ने कहा कि, यह दुर्भाग्यपूर्ण की कांग्रेस पार्टी आज टुकड़े-टुकड़े गैंग व राष्ट्रीय द्रोहियों के चंगुल में फंस गई हैं।

त्रिलोकपुर में आज 9,500 श्रद्धालुओं ने किए माता के दर्शन

नाहन । त्रिलोकुपुर मे माता बालासुन्दरी मन्दिर में चल रहे आश्विन नवरात्र पर्व के चौथे दिन लगभग 9,500 श्रद्दालुओं ने माता के दर्शन किए। नवरात्र के चौथे दिन माता के दरबार मे लगभग 9 लाख 93 हजार 270 रूपये नगद राशि, सोना 2 ग्राम और चाँदी 1380 ग्राम चढ़ावे के रूप में श्रद्धालुओं द्वारा अर्पित की गई। उपायुक्त सिरमौर ने सभी श्रद्धालुओं से Corona SOP का पालन करने की अपील की।


Comments