चुड़ेश्वर सेवा समिति नौहराधार ने बनाई जांच कमेटी
अधिशासी अभियंता संगड़ाह ने SDO को दिए कार्य निरिक्षण के निर्देश
संगड़ाह। चूड़ेश्वर सेवा समिति की नौहराधार ईकाई ने डेढ़ करोड़ की लागत से बनने वाले चूड़धार ट्रेकिंग रूट के निर्माण कार्य मे बरती जा रही अनियमिताओं की निष्पक्ष जांच की मांग की। शुक्रवार को इस मुद्दे पर नौहराधार में समिति द्वारा विशेष बैठक आयोजित की गई, जिसकी अध्यक्षता समिति अध्यक्ष जोगेंद्र चौहान ने की।नौहराधार-चूड़धार रूट पर लोक निर्माण विभाग के माध्यम से करीब डेढ़ करोड़ की राशि ठेकेदार के माध्यम से खर्च की जा रही है। इस रास्ते को सही ढंग से न किए जाने व घटिया सामग्री अथवा बेकार रेत, बजरी व कच्चे पत्थर प्रयोग पर समिति ने कड़ी आपत्ति जताई। समिति सदस्यों ने कहा की, ठेकेदार द्वारा निर्माण कार्य नौहराधार से अथवा 0 point की वजाय बीच से शुरू किया है, ताकि लोगों की घटि निर्माण पर नजर न पड़े। सेवा समिति नौहराधार इकाई ने एक निरीक्षण कमेटी गठित की, जो कार्य स्थल पर जाकर नियमित निरीक्षण करेगी व कार्य की गुणवत्ता जांचेगी। कमेटी में अशोक ठाकुर, जोगेंद्र चौहान, राजेन्द्र चौहान, भगत सिंह, शमशेर, रणविजय व कपिल ठाकुर आदि को नियुक्त किया गया। आने वाले रविवार को कार्य स्थल का निरीक्षण और Videography कर कार्य का पूरा ब्यौरा PWD व प्रशासन को भेजा जाएगा। देवस्थल चूड़धार के लिए बन रहा यह रास्ता बार बार नही बनाया जा सकता है, इसलिए गुणवत्ता से कोई समझौता नही किया जाएगा। अगर कार्य मे गुणवत्ता मे सुधार नही हुआ, तो तो कमेटी इसकी शिकायत मुख्यमंत्री से भी करेगी। चूड़ेश्वर सेवा समिति के पदाधिकारियों ने तीसरी के समीप हेलीपैड को बनाने की मांग सरकार से की है और इसे चौपर की लैंडिग व टेक-ऑफ की सही जगह बताया। प्रदेश व बाहरी राज्यों से श्रदालु इसी जगह से चूड़धार की यात्रा करते है। इस बैठक में पंचायत प्रधान राजेंद्र सिंह, तूलसीराम चौहान, भूपाल सिंह, रघुवीर सिंह, अशोक चौहान व इंद्रपाल चौहान आदि दर्जनों लोगों ने भाग लिया। लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियन्ता संगड़ाह रतन शर्मा जी बताया कि, उन्हे आज एक शख्स ने फोन पर इस बारे जानकारी दी तथा SDO नौहराधार को मामले की जांच के निर्देश दिए गए हैं। उन्होने कहा कि, काम ऊपरी हिस्से में पहले इसलिए शुरू किया गया क्योंकि वहां इस माह बर्फ से रास्ता बंद होने की संभावना है। क्षेत्रवासियों ने पहली बार चूड़धार मार्ग के लिए बजट उपलब्ध करवाने के लिए प्रदेश सरकार का धन्यवाद किया।त्रिलोकपुर में दूसरे नवरात्र मे करीब 5,000 श्रद्धालुओं ने किए माता के दर्शन
साढ़े 9 लाख का नकद चढ़ावा प्राप्त हुआ
नाहन । प्रमुख आस्थास्थल त्रिलोकुपुर में स्थित प्रसिद्ध शक्तिपीठ माता बालासुन्दरी मन्दिर में चल रहे आश्विन नवरात्र पर्व के दूसरे दिन लगभग 5 हजार श्रद्धालुओं ने माता के दर्शन कर आर्शीवाद प्राप्त किया। यह जानकारी देते हुए DC सिरमौर एवं आयुक्त त्रिलोकपुर मन्दिर न्यास राम कुमार गौतम ने बताया कि, दूसरे दिन माता को लगभग 9 लाख 58 हजार 560 रूपये नगद राशि और 860 ग्राम चांदी चढ़ावे के रूप में श्रद्धालुओं द्वारा अर्पित की गई। इस दौरान श्रद्धालुओं ने जिला प्रशासन द्वारा जारी Corona सम्बन्धी दिशा निर्देशों का पालन करते हुए माता के दर्शन किए।
आश्रय शर्मा ने खोली कौल सिंह G-23 की पोल
मंडी। प्रदेश Congress कमेटी महासचिव पं आश्रय शर्मा ने कहा कि, मंडी जिला को मुख्यमंत्री के रूप में जो मान-सम्मान मिला है, वह वर्षों पहले मिल जाता यदि वरिष्ठ नेता कौल सिंह ठाकुर ने पंडित सुखराम का साथ दिया होता। सब लोग जानते हैं कि, 2019 के चुनावों में मेरी तरह कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक बड़े-बड़े धुरंधरों को हार का सामना करना पड़ा है। उन्होने कहा की, कौल सिंह जी यह बताएं कि उन्होने अपने गृहक्षेत्र द्रंग से कांग्रेस को कितनी बढ़त दिलाई थी। G- 23 Group मे शामिल होने से पहले कौल सिंह ने PCC से बात की थी क्या।
बदहाल सड़कों व अन्य मुद्दों पर नाहन मे Congress का धरना
नाहन। जिला मुख्यालय नाहन की बदहाल सड़कों व अन्य मुद्दों को लेकर Congress मंडल इकाई द्वारा द्वारा विरोध प्रदर्शन किया गया। कांग्रेस भवन नाहन से शुरू हुई यह Rally कालीस्थान तालाब पंहुची और यहां नुक्कड़ सभा का आयोजन किया गया। कार्यकर्ताओं ने प्रदेश व केंद्र सरकार तथा स्थानीय MLA के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। प्रदेश कांग्रेस महासचिव अजय सोलंकी ने कहा कि, इस धरने प्रदर्शन से घबराये नाहन के विधायक डॉ राजीव बिंदल ने आनन फानन में शहर की खस्ताहाल सडक को ठीक करने का दिखावा किया।
Comments
Post a Comment