ईंट के Truck मे छुपाकर ले जाई जा रही अवैध शराब की 250 पेटियां पकड़ी

Police थाना क्षेत्र संगड़ाह मे सप्ताह भर मे मिली दूसरी बड़ी खेप 
संगड़ाह। उपमंडल संगड़ाह के अंतर्गत आने वाले नौहराधार के समीप ईंट से लदे एक ट्रक से पुलिस ने अवैध शराब की बड़ी खेप बरामद की। अवैध रूप से लाई जा रही हरियाणा मे बिक सकने वाली शराब की 250 पेटियों के साथ पुलिस ने  Truck HP-71-3747 को कब्जे में लिया। राजगढ़ से नौहराधार की तरफ आ रही अवैध शराब से लदी LP गाड़ी सोतानी नामक स्थान पर पकड़ी गई। Police ने शिमला जिला के मझौली गांव के Driver को हिरासत मे ले लिया है। ट्रक में मौजूद हरियाणा की शराब व बियर की पेटियों को ईंट के बीच मे छिपाया गया है, जिसके चलते इन्हे निकालने मे काफी समय लगा। सूत्रों के अनुसार इलाके में काफी अरसे से पेशेवर लोगों द्वारा अवैध शराब का धंधा किया जा रहा है, जिसका एक कारण यहां ठेकों मे शराब मंहगी मिलना बताया जा रहा है।
गत 12 अक्टूबर को DSP संगड़ाह के नैत्रित्व मे खड़कोली मे पुलिस हरियाणा मे बिकने वाली शराब की 70 पेटियां पेटियों के साथ दो गाड़ियों को कब्जे मे ले चुकी है। पुलिस अधीक्षक सिरमौर ओमपति जम्वाल ने मामले की पुष्टी करते हुए बताया की, SIU टीम ने शराब की इस खेप को पकड़ने मे सफलता हासिल की। 

विजट मंदिर खड़ाहं मे आयोजित हुआ शांत अनुष्ठान 

200 साल पुराने मंदिर के जीर्णोद्वार के बाद निभाई गई परम्परा

 संगड़ाह। विकास खंड संगड़ाह के अंतर्गत आने वाले खड़ाह गांव के विजट महाराज के विजट महाराज मंदिर मे शुक्रवार को शान्त अनुष्ठान का आयोजन किया गया। इससे पहले वर्ष 1989 में इस मंदिर मे यह अनुष्ठान आयोजित किया गया था। विजट महाराज के Temple के जीर्णोद्वार के बाद विजय दशमी पर मूर्ति स्थापना के लिए उक्त आयोजन किया गया। शुक्रवार सुबह पहले मंदिर की छत पर खुनेवड़ स्थापित की गई।‌ परम्परा के अनुसार पवित्र स्थान पर मौजूद देवदार के एक ही पेड़ से मंदिर की छत पर खुनेवड़ स्थापित किया जाता है। इस अवसर पर District सिरमौर की आधा दर्जन पंचायतों के अलावा व साथ लगते शिमला जिला के नोरा-बौरा, कुलग, चड़ोली, बांदल व कफला गांव के श्रदालुओं ने भी यहां पंहुच कर देवता के आशीर्वाद लिया। मंत्रोचारण व विजट महाराज के जयकारों के साथ खुनेवड लगाने का कार्य शुरू किया। पारंपरिक वाद्य यंत्रों की धुन पर सैंकड़ो लोगों ने विजट महाराज का गुणगान करते यह रस्म पूरी की। मंदिर के पुजारी मस्तराम ने बताया कि, इस शान्द के दौरान विजट महाराज के जयकारों से समूचा क्षेत्र भक्तिमय हो गया। यहां पर पूरे नवरात्रों में 9 पंडितों ने पूजा पाठ के बाद आज दशमी को शान्त पर्व का आयोजन किया गया। इस मौके पर जिला शिमला के सराह स्थित विजट महाराज मंदिर से विजट महाराज की छड़ी भी पहुंची थी। जिसे 14 परगने के भंडारी प्रदीप लाए थे। पुजारी ने बताया कि, दो सौ वर्ष पुराने इस मंदिर का पारम्परिक शैली में जीर्णोद्वार अथवा पुनर्निमाण किया गया। मंदिर में देवी देवताओं के अलावा अदभुत काष्ठकला से सुशोभित किया है, जिस पर लाखों रुपये का खर्चा किया गया है। इस अवसर पर पारंपरिक धुनों व गीतों से लोगों ने रासा नृत्य पेश कर खूब मनोरंजन किया। शांद में बाहर से आए श्रदालुओं के लिए विशाल भंडारे का भी आयोजन किया गया। इस मौके पर मोहनलाल शर्मा, मस्तराम भंडारी नारायण सिंह, बस्तीराम व गंगाराम समेत सैंकड़ो श्रदालु उपस्थित रहे।




 







Comments