DSP संगड़ाह के नैत्रित्व में SIU टीम ने पकड़ी चरस की बड़ी खेप

नौहराधार-राजगढ़ मार्ग पर दो लोगो से 3 किलो 551 ग्राम चरस बरामद की

संगड़ाह। डीएसपी संगड़ाह शक्ति सिंह की अगुवाई मे एसआईयू टीम को नशा तस्करों के खिलाफ बड़ी सफलता हाथ लगी है। गत रात्रि सिरमौर पुलिस की एसआईयू टीम ने एक गुप्त सूचना के आधार पर नौहराधार के नजदीक राजगढ़ रोड पर नाकाबंदी की। इस दौरान एक ऑल्टो कार जिसमें बैठे दो व्यक्तियों के कब्जे से 3 किलो 551 ग्राम चरस बरामद हुई। इनमे एक व्यक्ति बोगधार व दूसरा व्यक्ति नौहराधार का निवासी हैं। पुलिस ने दोनों व्यक्तियों के खिलाफ पुलिस थाना संगड़ाह मे एनडीपीएस एक्ट की धारा 20 व 29 के तहत मामला दर्ज किया है तथा आगामी तफ्तीश जारी है। गौरतलब है कि, डीएसपी शक्ति सिंह ने दीवाली के दौरान भी जुए के कईं मामले पकड़ने मे कामयाबी हासिल की थी, जिसमे लाखों रूपये भी बरामद हुए थे। इसके अलावा पुलिस थाना क्षेत्र संगड़ाह के नौहराधार, खड़कुली, हरिपुरधार व संगड़ाह मे इसी साल अवैध शराब, चरस व हेरोइन तस्करों को भी पुलिस पकड़ चुकी है। अब उनकी अगुवाई मे चरस तस्करों पर शिकंजा कसा गया है। एसपी सिरमौर ओमापति जम्वाल ने मामले की पुष्टि की है। 

 


Comments