10,000 मीटर दौड़ में कविता व पंकज 1st

SDM डॉ विक्रम ने किया संगड़ाह College की Athletic Meet का शुभारंभ 
संगड़ाह। राजकीय महाविद्यालय संगड़ाह की वार्षिक एथलेटिक मीट में लड़कों की 10,000 मीटर Run प्रतियोगिता में पंकज, सौरभ व पंकज कुमार क्रमशः पहले दूसरे व तीसरे स्थान पर रहे। महिला अथवा छात्रा वर्ग की 10,000 मीटर दौड़ में कविता, नेहा व प्रीति 1st, Second तथा Third रहे। 5,000 मीटर Man दौड़ में रोहित, गोविंद व अंकित तथा Women वर्ग में रंजना, शकुंतला व नीलम क्रमशः पहले दूसरे व तीसरे स्थान पर रहे। 1,500 मीटर दौड़ में छात्र वर्ग में पंकज, अक्षय लव कुमार तथा छात्रा वर्ग में ज्योतिका, शकुंतला व पूजा क्रमशः से पहले दूसरे व तीसरे स्थान पर रहे।
मंगलवार को Government Degree College की वार्षिक एथलेटिक मीट का शुभारंभ SDM संगड़ाह डॉ विक्रम नेगी द्वारा किया गया।‌ इस अवसर पर उन्होंने छात्रों को शिक्षा में खेल के महत्व तथा खेलों में कैरियर पर जानकारी दी। उन्होंने कहा कि, वह भी जैसे दूरदराज क्षेत्र से संबंध रखते हैं और विषम परिस्थितियों से जूझने व जीतने वालों को कामयाबी हासिल होना तय है। इस दौरान Principal डॉ देवराज शर्मा सहित Teaching व नॉन टीचिंग Staff के सभी कर्मचारी मौजूद रहे। प्रतियोगिता का समापन बुधवार को होगा तथा कल को यहां जंप, शॉट पुट व डिस्कस थ्रो जैसे एथलेटिक प्रतियोगिताएं होगी।

स्वर्ण सभा राजगढ़ ने की धर्मशाला Rally पर मंत्रणा

राजगढ़। स्वर्ण सभा व क्षेत्रीय संगठन की राजगढ़, जिला सिरमौर इकाई ने टिकरी मे 10, दिसंबर को धर्मशाला में होने वाली रैली की तैयारियों को लेकर चर्चा की। संगठन के पदाधिकारी नरेंद्र छींटा ने बताया कि, सिरमौर से धर्मशाला के लिए काफी संख्या में लोगों को पंहुचाया जाएगा। स्वर्ण सभा पदाधिकारियों ने जोशीले नारों से मौजुद जनस्मूह मे जोश भरने की कोशिश भी की। उधर Sangrah Police द्वारा मंगलवार को MV act की अवहेलना के लिए 9 चालान काटे गए।


Comments