संगड़ाह। मुख्य बाजार संगड़ाह में दर्जी की दुकान चलाने वाले समाजसेवी एसके टेलर मार्च, 2020 से इलाके मे अपना निशुल्क मास्क वितरण का अभियान जारी रखे हुए हैं। गुरुवार को शिक्षा खंड संगड़ाह के लगनू, रेड़ली व बोरली स्कूल में उन्होने 250 मास्क वितरित किए। संबंधित विद्यालयों के शिक्षकों ने मास्क वितरित करने के लिए उक्त टेलर का धन्यवाद किया। गत 18 नवम्बर को सुरेश कुमार उर्फ एसके टेलर अंतरराष्ट्रीय मेला रेणुकाजी की प्रदर्शनियों में भी मास्क वितरित कर चुके हैं। पिछले 20 माह मे इस टेलर द्वारा अब तक क्षेत्र के चार दर्जन के करीब स्कूल व कालेज सहित विभिन्न पंचायतों, सार्वजनिक स्थानों तथा सरकारी दफ्तरों में भी मास्क वितरित किए जा चुके हैं।
देश मे Lockdown लागू होने से पहले ही 14 मार्च 2020 से PM नरेंद्र मोदी की अपील से प्रभावित होकर उन्होंने कोरोना के खिलाफ जंग मे सहयोग के लिए निशुल्क मास्क वितरण शुरू किया। अब तक 23,300 के करीब Facecover निशुल्क बांट चुके टेलर के अनुसार क्षेत्र में सभी को Covid Vaccine की दोनोें डोज न लगने तथा 18 साल से कम उम्र के बच्चों की वैक्सीन न आने तक वह अपना अभियान जारी रखेंगे। सिलाई से बचने वाले कपड़े से वह ज्यादातर मास्क तैयार करने है, हालांकि dimand ज्यादा होने पर कईं बार वह कपड़ा खरीद कर भी फेसकवर तैयार करते हैं। गौरतलब है कि, इससे पूर्व वर्ष प्लास्टिक फ्री इंडिया में भागीदारी अथवा कपड़े के बैग निशुल्क बांटने के लिए वर्ष 2020 मे जिला सिरमौर प्रशासन द्वारा गणतंत्र दिवस पर उक्त टेलर को सम्मानित भी किया जा चुका है। बातचीत मे एसके टेलर ने कहा कि, कोरोना के ओमीक्रोन वेरिएंट के खतरे को देखते हुए वह सभी क्षेत्रवासियों से लगातार मास्क पहनने की अपील भी कर रहे हैं।MLA ने भाटगढ़ मे ली कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक
संगड़ाह। कांग्रेस विधायक विनय कुमार ने रेणुकाजी विधानभा क्षेत्र अथवा विकास खंड संगड़ाह के अंतर्गत आने वाली भाटगढ़ पंचायत के गांव चामला मे पार्टी कार्यकर्ताओं की बैठक को संबोधित किया। विधायक कुमार ने यहां जारी बयान मे कहा कि, इस दौरान भाटगढ़ पंचायत के प्रधान भीम सिंह पंवार अपने समर्थकों सहित Congress मे शामिल हुए। उन्होने दावा किया कि, क्षेत्र के कई लोग भाजपा की नीतियों से परेशान है इसलिए कांग्रेस में शामिल हो रहे है। विधायक ने कहा की, भीम सिंह पंवार को कांग्रेस में उचित मान सम्मान मिलेगा।
Comments
Post a Comment