सिरमौर मे 5 जगह LED Screen पर देखा गया Bilaspur AIIMS OPD Inauguration

प्रशासन ने पांचों विधानसभा क्षेत्रों की BJP अध्यक्ष व स्वास्थ्य मंत्री के कार्यक्रम के सीधे प्रसारण की व्यवस्था
नाहन । हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा Covid Vaccination की दूसरी Dose का 100% लक्ष्य हासिल करने तथा देश भर में प्रथम आने की उपलब्धि पर आज अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान बिलासपुर में एक भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया। Bilaspur मे BJP अध्यक्ष JP Nadda व केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडवीय द्वारा किए गए AIIMS OPD Inauguration का सीधा प्रसारण जिला सिरमौर के पांचो विधानसभा क्षेत्रों मे 5 स्थानों पर बड़ी LED Screen पर हज़ारों लोगों ने देखा। DC सिरमौर राम कुमार गौतम ने SP ओमापति जमवाल व अन्य अधिकारियों सहित इस कार्यक्रम को उपायुक्त कार्यालय के NIC room से देखा। उन्होंने इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ संजीव सहगल तथा जिला निगरानी अधिकारी (Covid) डॉ विनोद सांगल को सम्मानित भी किया।

इस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण राजगढ़ के अंबेडकर भवन में दिखाया गया जिसमें MLA पच्छाद रीना कश्यप मुख्यतिथि के रूप में उपस्थित रहीं। उन्होंने इस अवार पर स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारीयों और ASHA कार्यकर्ताओं को सम्मानित किया। पांवटा साहिब की ज्ञान चंद धर्मशाला में इस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण दिखाया गया, जहां तहसिलदार वेद प्रकाश अग्निहोत्री तथा BMO डॉ अजय देओल ने स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों और आशा कार्यकर्ताओं को सम्मानित किया। इसी प्रकार सराहां के पंचायत जंज घर में इस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण दिखाया गया जहां उपमण्डल दण्डाधिकारी डॉ शशांक गुप्ता तथा खण्ड चिकित्सा अधिकारी डॉ संदीप शर्मा ने स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों और आशा कार्यकर्ताओं को सम्मानित किया। संगडाह के Government Degree College hall में इस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण दिखाया गया, तथा इस दौरान SDM डॉ विक्रम नेगी व BJP नेता बलवीर चौहान आदि ने स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों व आशा कार्यकर्ताओं को सम्मानित किया।


 

Comments