संगड़ाह में बलबीर चौहान की अध्यक्षता में हुई BJP रेणुकाजी की समीक्षा बैठक
रेणुकाजी Dam के साथ-साथ चूड़धार Ropeway की सौगात मिलने से क्षेत्रवासी उत्साहित
27 को Project Office मे आयोजित होने वाले समारोह मे भी शामिल होंगे 800 लोग
संगड़ाह। Prime Minister नरेंद्र मोदी अथवा केंद्र सरकार द्वारा रेणुकाजी विधानसभा क्षेत्र को करीब 7,000 करोड़ ₹ की सौगात दिए जाने से क्षेत्रवासी काफी उत्साह है। भाजपा रेणुकाजी मंडल ने प्रधानमंत्री व डबल इंजन वाली सरकार का क्षेत्र के विकास के लिए अरबों का Budget उपलब्ध करवाने के लिए धन्यवाद किया। शनिवार को वरिष्ठ नेता बलबीर चौहान की अध्यक्षता में भाजपा कार्यालय संगड़ाह में हुई समीक्षा बैठक में पीएम की पड्डल मैदान मंडी मे आयोजित होने वाली रैली के लिए 54 गाड़ियों मे कार्यकर्ताओं को लाने ले जाने की व्यवस्था को लेकर चर्चा की गई।बलबीर चौहान ने बताया कि, प्रदेश सरकार के 4 साल पूरे होने पर आयोजित होने वाली PM की सभा के 300 से अधिक भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ-साथ विकास खंड संगड़ाह से केंद्र व प्रदेश सरकार की विभिन्न योजनाओं के 200 के करीब लाभार्थी भी 5 Buses में जाएंगे। उन्होंने कहा कि, राजनीतिक इच्छाशक्ति व बजट के अभाव मे 1960 के दशक सिरे न चढ़ सकी Renukaji Dam परियोजना के लिए हाल ही मे 6,700 करोड़ के बजट का प्रावधान कर प्रधानमंत्री ने दशकों पुरानी मांग को पूरा कर बड़ी सौगात सौंपी। उन्होंने कहा पिछले कईं Election मे मुद्दा रहे राष्ट्रीय महत्व की रेणुकाजी डैम की मांग पूरी किए जाने के साथ-साथ Government of India द्वारा उपमंडल संगड़ाह के आस्थास्थल चूड़धार के लिए 8 किलोमीटर लंबा रुपए के लिए भी 250 करोड़ का रोपवे भी बनाया जा रहा है।
उन्होने कहा कि, भाजपा की डबल इंजन वाली सरकार द्वारा क्षेत्र के नए आयाम स्थापित किए जा रहे हैं। बैठक मे BDC Chairman Sangrah मेला राम शर्मा, पूर्व विधायक रूप सिंह व भाजयुमो मंडल अध्यक्ष मनोज ठाकुर सहित कईं मंडल व विभिन्न प्रकोष्ठ के पदाधिकारी मौजूद रहे। उधर रेणुकाजी बांध महाप्रबंधक रूपलाल के अनुसार PM द्वारा 27 दिसंबर को शिलान्यास के दौरान परियोजना कार्यालय मे कार्यक्रम के सीधे प्रसारण की खास व्यवस्था की गई है। परियोजना प्रबंधन द्वारा यहां 800 लोंगो की व्यवस्था की गई है।
Comments
Post a Comment