संगड़ाह। उपमंडल संगड़ाह के अंतर्गत आने वाले गांव शिवपुर की पूनम कुमारी All India Insticute of Medical Science के लिए नर्सिंग ऑफिसर चयनित हुई। बुधवार को एम्स कंबाइन नर्सिंग ऑफिसर पद की परीक्षा pass करने वाली पूनम कुमारी का चयन गत माह हिमाचल प्रदेश सेवा आयोग द्वारा ली गई स्टाफ नर्स की परीक्षा में भी हुआ था। जानकारी के अनुसार वह एम्स नर्सिंग ऑफिसर चयनित होने वाली अपने इलाके की पहली छात्रा है। परिजनों ने बताया कि, पूनम वर्तमान में हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय से एमएससी नर्सिंग कर रही है और इस सत्र में हुए उक्त परीक्षा के एंट्रेंस में वह प्रदेश में टॉपर रही। JBT Teacher रहे पूनम के पिता रघुवीर सिंह तोमर का वर्ष 2011 में देहांत हो चुका है, जबकि उनकी मां कला देवी ग्रहणी है। पूनम ने अपनी सफलता का श्रेय है अपने दादा जीत सिंह तोमर व शिक्षकों को दिया। उन्होंने कहा कि, वह एम्स में नौकरी के साथ-साथ अपनी Study भी जारी रखेगी।
लुधियाना School में शुरू हुआ सात दिवसीय NSS शिविर
संगड़ाह। उपमंडल संगड़ाह के अंतर्गत आने वाले जमा दो विद्यालय लुधियाना में शुरू हुए 7 दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर में कुल 55 Students भाग ले रहे हैं। गुरुवार को दूसरे दिन शैक्षणिक सत्र मे जमा दो विद्यालय संगड़ाह के कार्यवाहक Principal प्रवीण कुमार बतौर मूल स्रोत व्यक्ति उक्त शिविर में मौजूद रहे। इस दौरान उन्होंने छात्रों को व्यक्तित्व विकास तथा शिक्षा में सामाजिक गतिविधियों के महत्व पर जानकारी दी। स्कूल के एनएसएस प्रभारी जोगिंद्र चौहान ने बताया कि, शिविर का शुभारंभ बुधवार को स्थानीय प्रधानाचार्य उदय राम भारद्वाज द्वारा किया गया था। शुभारंभ समारोह मे स्थानीय पंचायत प्रधान विक्रम व उपप्रधान कामेश्वर सहित सभी शिक्षक मौजूद रहे। इस दौरान छात्रों द्वारा सिरमौरी नाटियां व सांस्कृतिक कार्यक्रम भी पेश किए। उन्होंने कहा कि, शिविर के शैक्षणिक सत्र के लिए हर रोज अलग-अलग विभाग अथवा संस्थानों से RP बुलाए जाएंगे।
Comments
Post a Comment