पुण्यतिथी पर Kinkri Park मे अर्पित किए श्रद्धासुमन
Hills Wildlife Conservation Society ने मनाई पुण्यतिथि
संगड़ाह। अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त पर्यावरण प्रेमी की देवी की पुण्यतिथि पर हिल्स वाइल्डलाइफ कंजर्वेशन सोसायटी द्वारा उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई। सोसायटी के Director जयचंद की मौजूदगी में संस्था के कार्यकर्ताओं द्वारा उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए। उनके गृह नगर सगड़ाह मे निर्माणाधीन New Kinkri Devi Park मे यह आयोजन हुआ। समिति ने वर्ष 2019 से अब तक किंकरी देवी पार्क पर मात्र 27 लाख का बजट भी खर्च न होने तथा यहां उनकी प्रतिमा न लगने के लिए विभाग व प्रशासन के प्रति नाराजगी जताई।गौरतलब है कि, वर्ष 2001 में तत्कालीन Prime Minister अटल बिहारी वाजपेई द्वारा स्त्री शक्ति- रानी झांसी पुरस्कार से सम्मानित पर्यावरण प्रेमी किंकरी देवी से संबंधित 50 लाख का सवाल गत वर्ष अक्टूबर माह में KBC में महानायक अमिताभ बच्चन द्वारा पूछा गया था। 1990 के दशक मे सिरमौर की 74 अवैध व Unscientific Limestone Mine को बंद करवाने वाली किंकरी देवी को 1998 मे बीजिंग में 5वें अंतरराष्ट्रीय महिला सम्मेलन में शुभारंभ के लिए भी जाना जाता है।
30, December 2007 को गुर्दे खराब होने तथा इलाज के अभाव मे वह दुनिया छोड़ चली थी।
Comments
Post a Comment