संगड़ाह। पुलिस थाना संगड़ाह के अंतर्गत हरिपुरधार-रोनहाट road पर रनवा गांव समीप शुक्रवार को एक Private Bus व Bike के बीच जोरदार टक्कर हो गई। हादसे में घायल दोनो बाइक सवार युवकों की दर्दनाक मौत हो गई है। जानकारी के मुताबिक शुक्रवार को पंजाह गांव से आ रहे Motorcical सवार युवाओं की हरिपुरधार से उस और जा रही एक निजी बस से तीखे मोड़ पर जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि, बाइक सड़क में पलट गई और दोनो बाइक सवार उछल कर सड़क से बाहर करीब 200 फुट गहरी खाई में लुड़क गए। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग तुरंत घटनास्थल की ओर दौड़ पड़े और घायलों को निकाला। बाइक सवार पंजाह निवासी 27 वर्षीय मदन व 25 वर्षीय मनोज को गंभीर चोटे आई। घायलों को सीएचसी हरिपुरधार लाया गया और प्राथमिक उपचार के बाद Medical College नाहन रेफर कर दिया गया। घायलों ने रास्ते मे ही दम तोड दिया। मृतक मनोज भारतीय सेना में कार्यरत थे तथा इन दिनों छुट्टी पर आए थे। दोनो युवक बढ़ोल पंचायत के पंजाह गांव के रहने वाले थे। DSP संगडाह शक्ति सिंह ने हादसे में दोनो युवकों के मौत होने की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि, मामले की छान बीन की जा रही है। SDM संगड़ाह डॉ विक्रम नेगी ने बताया कि, कल सुबह मृतकों के परिजनों को राहत राशी जारी करने को नायब तहसीलदार हरिपुरधार को कह दिया है। सिरमौर जिला परिषद अध्यक्ष सीमा कन्याल सहित क्षेत्र के कई लोगों ने इस accident पर शोक जताया।
Comments
Post a Comment