संगड़ाह। राजकीय महाविद्यालय संगड़ाह मे अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की स्थानीय इकाई तथा स्टाफ द्वारा तमिलनाडु के कुन्नूर में हुए Helicopter हादसे में शहीद हुए भारत के पहले सीडीएस जनरल विपिन रावत, उनकी पत्नी व भारतीय सेना के अन्य जवानो को श्रधांजलि अर्पित की गई। कालिज परिसर मे आयोजित श्रधांजलि सभा मे Principal डॉ देवराज शर्मा व लगभग सभी स्थानीय एसिस्टेंट प्रोसेसर के साथ विद्यार्थियों द्वारा चौपर हादसे मे शहीद हुए लोगों को श्रद्धा-सुमन अर्पित किए गए।
विद्यार्थी परिषद पदाधिकारी राहुल, अभिषेक, मनीष व प्रीतिका आदि ने यहा जारी बयान मे कहा कि, इस हादसे से देश व सैना को भारी क्षति पहुंची है।धर्मशाला Rally के लिए रेणुकाजी से रवाना हुए स्वर्ण मोर्चा के सैकड़ों कार्यकर्ता
दर्जन भर Buses सहित 250 गाड़ियां होने का दावा
संगड़ाह। स्वर्ण सभा तथा देवभूमि शक्ति संगठन द्वारा शुक्रवार को धर्मशाला में किए जा रहे विरोध प्रदर्शन अथवा रैली के लिए रेणुकाजी विधानसभा क्षेत्र अथवा विकास खंड संगड़ाह से गुरुवार को सैकड़ों कार्यकर्ता रवाना हुए। रेणुकाजी से रवाना हुए जत्थे का नेतृत्व कर रहे भाजपा मंडल उपाध्यक्ष व स्वर्ण सभा पदाधिकारी अनिल ठाकुर ने दावा किया कि, क्षेत्र से दर्जन भर बसों को लगाकर 250 के करीब गाड़ियों में 2,500 के लगभग स्वर्ण जाति व क्षत्रिय संगठन से जुड़े लोग निकल रहे हैं। उन्होंने कहा कि, SC-ST act में बदलाव, हिमाचल मे स्वर्ण आयोग के गठन व आर्थिक आरक्षण आदि मुद्दों को लेकर शुक्रवार को स्वर्ण सभा द्वारा विधानसभा का घेराव भी किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि, प्रदेश नेतृत्व द्वारा दिए जाने वाले निर्देशानुसार धर्मशाला पंहुचने पर प्रदर्शन की आगामी रूपरेखा व रणनीति तय होगी।
Comments
Post a Comment