रेणुकाजी Dam Office campus मे मनाया HP PCL का स्थापना दिवस

27 को PM मोदी कर सकते हैं रेणुकाजी बांध का शिलान्यास

15th स्थापना दिवस पर आयोजित हुए विभिन्न कार्यक्रम

विस्थापितों के प्रदर्शन के चलते रोकना पड़ा कार्यक्रम

संगड़ाह। रेणुकाजी बांध परियोजना प्रबंधन द्वारा शनिवार को एचपीपीसीएल का 15वां स्थापना दिवस मनाया गया। इस दौरान परियोजना महाप्रबंधक रूपलाल द्वारा बतौर मुख्यातिथि ध्वजारोहण किया गया तथा BDC संगड़ाह के अध्यक्ष एंव BJP नेता मेलाराम शर्मा बतौर विशेष अतिथि मौजूद रहे।‌ इंजीनियर रूप लाल ने कहा की, हिमाचल प्रदेश Power Corporation एक तकनीकी तथा व्यवसायिक रूप से सक्षम संस्था है, जिसका उद्देश्य प्रदेश को बिजली के क्षेत्र में  आत्मनिर्भरता के साथ-साथ राष्ट्र को स्वच्छ एवं तीर्थ ऊर्जा की उपलब्धता सुनिश्चित करवाना है।
प्रदेश के लोगों के सहयोग से यह संस्थान 2019 तक 281  मेगावाट बिजली उत्पादन कर चुकी है व 2024 तक  821 MW संपर्क के  बिजली उत्पादन करने का लक्ष्य रखती है। GM रूपलाल ने कहा की, राष्ट्रीय महत्व की रेणुकाजी परियोजना का मुख्य उद्देश्य देश की राजधानी दिल्ली को पानी मुहैया करवाना है। इसके साथ साथ डेम से 40 मेगावाट विद्युत उत्पादन भी संभव होगा। इस परियोजना को Government of India द्वारा पर्यावरण मंजूरी प्राप्त हो चुकी है। गत 9 दिसंबर को सेंट्रल वाटर कमीशन ने PAC की क्लीयरेंस फाइल भी क्लियर कर दी है। केंद्रीय जल बोर्ड द्वारा किसी भी नेशनल प्रोजेक्ट को एसी की क्लीयरेंस दिए जाने के बाद ही केंद्र सरकार इन्वेस्टमेंट क्लीयरेंस प्रदान करती है। उन्होंने बताया कि, 6,947 करोड ₹ की लागत से निर्मित की जाने वाली राष्ट्रीय महत्व की 40 मेगावाट क्षमता के Renukaji Dam Project राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली के लिए जल आपूर्ति करेगी। 

 इस पूरी योजना का भारत के माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हिमाचल की छोटी काशी मंडी से 27 दिसंबर 2021 को online शिलान्यास कर सकते है, हालांकि अधिकारिक कार्यक्रम आना शेष है। भारत सरकार की आर्थिक मामलों की कैबिनेट कमेटी में 15, दिसंबर, 2021 को बजट अनुमोदित कर दिया है, जिससे 6,947 करोड़ ₹ इस परियोजना के लिए मिल जाएंगे। इस परियोजना के लिए भारत सरकार से विस्थापित किसानो को मुआवजा देने अथवा भूमि अर्जन के लिए प्राप्त 446.96 करोड़ ₹ की राशि पहले ही परियोजना प्रभावित परिवारों को आवंटित कर दी है। निगम ने परियोजना प्रभावित परिवारों के कल्याण के लिए अब तक 60.74 करोड़ रुपए की राशि खर्च की है। स्थापना दिवस पर रेणुका बांध की तरफ से कई तरह के इवेंट करवाए गए, जिसमें कैरम बोर्ड, चैस, बैडमिंटन, रस्साकशी, म्यूजिक चेयर व बैलून इत्यादि इवेंट करवाए गए। इस अवसर पर लोक कलाकार ओमप्रकाश ने  भजन पेश किए। समारोह मे बीडीसी संगड़ाह के अध्यक्ष मेलाराम शर्मा, नीरज सिंघल, सुनील गुप्ता, प्रदीप मेहरा किशोर ठाकुर, कपिल दत्त केवल शर्मा, ओम प्रकाश ज्योति, अंजना ठाकुर, गीता देवी व अर्चना सहित कईं गणमान्य लोग उपस्थित थे। समारोह के दौरान बांध से विस्थापित होने वाले किसानों के प्रदर्शन के चलते कुछ कार्यक्रम बीच मे ही रोकने पड़े।


 

Comments