रेणुकाजी Dam के शिलान्यास के लिए PM मोदी का धन्यवाद करने जाएंगे 300 कार्यकर्ता

BJP नेता बलबीर चौहान ने संगड़ाह में की समीक्षा बैठक 

Budget व राजनीतिक इच्छाशक्ति के अभाव मे दशकों से लंबित है राष्ट्रीय महत्व की परियोजना

संगड़ाह। मंडी में आयोजित होने वाले Prime Minister नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम अथवा रैली के लिए रेणुकाजी विधानसभा क्षेत्र से 50 गाड़ियों में 300 के करीब कार्यकर्ता पहुंचेंगे। सोमवार को संगड़ाह मे क्षेत्र के वरिष्ठ भाजपा नेता बलबीर चौहान द्वारा प्रधानमंत्री के मंडी में होने वाले कार्यक्रम को लेकर समीक्षा बैठक की गई।‌ उन्होंने कहा कि, इस दौरान हर बूथ से कार्यकर्ता मंडी पहुंचेंगे, जिसके लिए 50 गाड़ियों की व्यवस्था की गई है।‌ उक्त वाहनों के अलावा कुछ नेता अपनी गाड़ियों से भी पड्डल मैदान भी पहुंच सकते हैं।‌ 1960 के दशक से प्रस्तावित रेणुकाजी बांध परियोजना के लिए 6,947 करोड का बजट अनुमोदित करने के लिए क्षेत्र के भाजपाई प्रधानमंत्री को धन्यवाद पत्र सौंपेगे। बलवीर चौहान ने बताया कि, मंडी में रेणुकाजी डैम के अलावा पीएम लूहरी, धौलासिद्ध छाबड़ा कुड्डू आदि परियोजना को लगाकर करीब 11,000 करोड़ के Inaugration का शिलान्यास करेंगे।

उन्होंने कहा कि, दिल्ली सहित आधा दर्जन राज्यों को पेयजल तथा हिमाचल को 40 मेगावाट बिजली उपलब्ध करवाने वाला रेणुकाजी डैम बजट व राजनीतिक इच्छाशक्ति के अभाव के चलते 1960 के दशक से अब तक सिरे नहीं चढ़ सका था। Himachal प्रदेश सरकार के 4 साल पूरे होने पर 27 को आयोजित होने वाले PM Modi कार्यक्रम के लिए 1 दिन पहले 26 को भाजपा कार्यकर्ताओं के दल संगड़ाह व रेणुकाजी विधानसभा क्षेत्र के अलग-अलग जोन से कार्यकर्ता मंडी रवाना होंगे। जानकारी के अनुसार इस परियोजना से विस्थापित होने वाले 1142 के करीब परिवारों को 446.96 करोड़ों ₹ की राशि बतौर मुआवजा जारी हो चुकी है। HPPCL ने परियोजना प्रभावित परिवारों के कल्याण के लिए अब तक 60.74 करोड़ रुपए की राशि खर्च की है। बलवीर चौहान ने कहा कि, विस्थापित होने वाले किसानों की सभी जायज मांगो को पूरा करने तथा बांध से डूबने वाले 7 किलोमीटर संगड़ाह-रेणुकाजी-नाहन road की वैकल्पिक सड़क का निर्माण डेम बनने से पहले किये जाने के प्रयास जारी है। छोटी काशी कहलाने वाले Mandi visit के लिए CM जयराम ठाकुर PM को औपचारिक निमंत्रण दे चुके हैं।

Comments