रेणुकाजी Dam के शिलान्यास के दौरान Project office मे DC सहित मौजूद रहे सैंकड़ो लोग

7,000 करोड़ की सौगात के लिए भाजपाइयों ने जताया प्रधानमंत्री का आभार

प्रधानमंत्री द्वारा दशकों से लंबित परियोजना के शिलान्यास का Live देखा 

विधानसभा क्षेत्र मे Congress ने भी नही मनाया Black Day  

संगड़ाह। Prime Minister नरेंद्र मोदी द्वारा राष्ट्रीय महत्व की रेणुकाजी बांध परियोजना का शिलान्यास किए जाने का सीधा Live brodcast Project office मे सैंकड़ो लोगों द्वारा देखा गया। इस दौरान मौजूद BJP कार्यकर्ताओं द्वारा जमकर प्रधानमंत्री के समर्थन मे नारेबाजी की गई और नाटियां भी डाली गई। पीएम द्वारा करीब 6700 करोड़ की इस परियोजना का मंडी के पड्डल मैदान से वर्चुअल शिलान्यास किए जाने के दौरान Deputy Commissioner राम कुमार गौतम, पुलिस अधीक्षक ओमापति जम्वाल, SDM संगड़ाह डॉ विक्रम नेगी, ऊर्जा निगम की निदेशक सिविल मोनिका, रेणुकाजी बांध महाप्रबंधक रूपलाल, भाजपा नेता सुनील शर्मा, रूप सिंह, प्रताप तोमर व प्रताप ठाकुर के अलावा स्थानीय कांग्रेस विधायक विनय कुमार व कुछ अन्य कांग्रेस नेता भी मौजूद रहे। 
भाजपा नेताओं ने इस दौरान दशकों से लंबित रेणुकाजी बांध को के लिए बजट उपलब्ध करवाने के साथ-साथ 8 किलोमीटर नौहराधार-चूड़धार Ropeway निर्माण के लिए 250 करोड़ के बजट के लिए प्रधानमंत्री व भाजपा के नैत्रित्व वाली केंद्र सरकार का आभार जताया। 1960 के दशक से चर्चिच रेणुकाजी बांध के शिलान्यास से क्षेत्रवासियों मे काफी उत्साह है। प्रदेश के अन्य हिस्सों की तरह यहां कांग्रेस द्वारा काला दिवस नही मनाया गया तथा स्थानीय Congress MLA विनय कुमार ने रेणुकाजी को 7000 करोड़ की सौगात देने के लिए PM मोदी का आभार जताया। प्रधानमंत्री मोदी का धन्यवाद करने के लिए सोमवार को 53 गाड़ियों मे क्षेत्र से सैंकड़ो BJP कार्यकर्ता मंडी भी पंहुचे थे। कार्यक्रम मे मौजूद भाजपा नेता सुनील शर्मा, रूप सिंह व प्रताप तोमर ने कहा कि, राजनीतिक इच्छाशक्ति व बजट के अभाव मे 1960 के दशक सिरे न चढ़ सकी रेणुकाजी बांध परियोजना का 1993 मे इन्वेस्टिगेशन कार्य शुरू होने के बाद से हर विधानसभा व लोकसभा Election मे यह मुख्य मुद्दा रहता था और आज प्रधानमंत्री ने क्षेत्र की इस सबसे पुरानी मांग को पूरा कर दिया। उन्होने कहा कि, भाजपा की डबल इंजन वाली सरकार द्वारा क्षेत्र के नए आयाम स्थापित किए जा रहे हैं।‌ उधर रेणुकाजी बांध GM Eng रूपलाल ने कहा कि, 40 मेगावाट की इस परियोजना से देश की राजधानी दिल्ली सहित आधा दर्जन राज्यों को 23 क्युमेक्स पानी की सप्लाई होंगी। निर्माण राशि का 90 प्रतिशत हिस्सा केंद्र सरकार जबकि 10%  अन्य 6 राज्य वहन करेंगे। गौरतलब है कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा सोमवार हिमाचल प्रदेश को 11,000 करोड़ रुपए की सौगात दी। पीएम ने 7,000 करोड़ की 40 MW की रेणुका बांध परियोजना और 1,800 करोड़ की 210 MW से अधिक की लुहारी Stage-1 पनबिजली परियोजना की आधारशिला रखी।


विद्युत लाइन पर काम कर रहे मजदूर की करंट लगने से मौत 

पुलिस ने विभाग व ठेकेदार के खिलाफ के तहत दर्ज किया मामला 

संगड़ाह। उपमंडल मुख्यालय संगड़ाह में बिजली की लाइन की मुरम्मत के काम में लगे विद्युत विभाग के ठेकेदार के एक मजदूर की करंट लगने से मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक रविवार सांय विद्युत विभाग कार्यालय के समीप मौजूद ट्रांसफार्मर के साथ वाले खंबे पर काम कर रहा मजदूर को अचानक सप्लाई आने अथवा करंट लगने से बेसुध होकर गिर गया। मौजूद अन्य तीन मजदूरों द्वारा उसे संगड़ाह अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। क्षेत्र में विद्युत विभाग व विभाग की यह एक और बड़ी लापरवाही समझी जा रही है। पुलिस द्वारा विभाग व ठेकेदार के खिलाफ भादंसं की धारा 304 ए तथा 336 के तहत मामला दर्ज किया गया है। सोमवार को दीद गांव के 24 वर्षीय में मृतक रतन कुमार का अंतिम संस्कार किया गया। डीएसपी संगड़ाह शक्ति सिंह ने मामला दर्ज होने की पुष्टि करते हुए कहा कि इस बारे तहकीकात जारी है।


रेणुकाजी रेणुका बांध विस्थापित समिति ने किया मूक प्रदर्शन किया

PM का सम्मान रखने के लिए नही मनाया काला दिवस

संगड़ाह। रेणुकाजी बांध से विस्थापित होने वाले किसानों द्वारा गठित जन संघर्ष समिति द्वारा पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार परियोजना के शिलान्यास समारोह के दौरान काला दिवस नही मनाया गया। विस्थापितों ने गत सप्ताह हालांकि अपनी मांगों को लेकर काले झंडे दिखाने व उग्र प्रदर्शन चेतावनी दी थी, मगर प्रशासन व स्थानीय भाजपा नेताओं से बातचीत के बाद उस प्रदर्शन को टाल दिया गया। जन संघर्ष समिति के अध्यक्ष योगेंद्र कपिला ने कहा कि, विस्थापितों की कई ऐसी मांगे हैं जिस पर सरकार द्वारा अब तक गौर नहीं किया जा रहा हैं। उन्होंने कहा कि, गत 24 दिसंबर को 18 सूत्रीय मांगपत्र डीसी सिरमौर को सौंपा जा चुका है। योगेंद्र कपिला ने बताया कि, मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के साथ आगामी 2 जनवरी को बैठक करवाने का लिखित आश्वासन भाजपा मंडल अध्यक्ष सुनील शर्मा ने समिति को दिया है। उधर क्षेत्र के भाजपा नेताओं के साथ-साथ स्थानीय कांग्रेस विधायक विनय कुमार ने भी रेणुकाजी बांध के शिलान्यास के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार जताया और विस्थापितों की मांगों को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के समक्ष उठाने की बात कही। राष्ट्रीय महत्व को इस महत्वपूर्ण परियोजना का काम बजट के अभाव मे पिछले करीब 30 सालों से शुरु नही हो सका था।

 

Comments