अचानक अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिरे टिप्पर के चालक 24 वर्षीय विनोद को ददाहू Hospital लाया गया, जहां Doctor ने उसे मृत घोषित कर दिया। चालक गांव भल्टा-मछेर का रहने वाला था। पुलिस अधीक्षक सिरमौर ओमापति जम्वाल ने मामले की पुष्टि की।
गत्ताधार व लाना-चेता मे लगे वित्तीय साक्षरता शिविर
संगड़ाह। हिमाचल प्रदेश राज्य सहकारी Bank Btanch गत्ताधार द्वारा एक दिवसीय डिजिटल बैंकिंग व वित्तीय साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। शनिवार को गत्ताधार मे आयोजित इस शिविर मे शाखा प्रबन्धक विशाल शर्मा ने ग्रामीणों को नेफ्ट, RTGD, आईएएस, भीम व हिमपैसा एप्प आदि Banking सुविधाओं के बारे में विस्तार पूर्वक बताया। उन्होने राज्य सहकारी बैंक द्वारा चलाई जा रही Government of India व राज्य सरकार तथा NABARD संबंधी योजनाओ की जानकारी भी दी। कार्यक्रम में नीतीश सागर, प्रोमिला देवी, कुंता देवी, दिनेश शर्मा, दलीप चौहान, विशाल शर्मा व हेमंत कुमार आदि गणमान्य लोग भी मौजूद रहे। सहकारी बैंक शाखा लाना-चैता द्वारा शनिवार को धमतन गांव में वित्तीय डिजिटल साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में गांव के लगभग 70 लोगों ने भाग लिया । इस शिविर के माध्यम से शाखा प्रबंधक हमिंदर ठाकुर तथा लिपिक अमित राणा ने उपस्थित लोगों को लखपति योजना, अटल पेंशन योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना तथा विभिन्न ऋण योजनाओं की जानकारी दी। उन्होने ऑनलाइन धोखाधड़ी से बचने बारे में भी लोगों को जागरूक किया।
Comments
Post a Comment