FSL में पढ़े जाएंगे तलाशी मे मिले कागज के टुकड़े
फटे कागज के Suicide Note होने की आशंका
संगड़ाह। मुख्य बाजार संगड़ाह में गत 3 December को जहर खाकर आत्महत्या वाले दुकानदार जीवन चौहान की दुकान की गुरुवार देर सांय Police द्वारा डीएसपी की मौजूदगी में तलाशी ली गई। इस दौरान पुलिस को एक कागज के टुकड़े मिले, जिसके सुसाइड नोट होने की आशंका है। पुलिस अधिकारियों के अनुसार गत 3 दिसंबर से जीवन चौहान के Family Members अथवा रिश्तेदार क्षेत्र से बाहर होने के चलते दुकान की तलाशी नहीं ली जा सकी थी, हालांकि दुकान को उनकी मौत के बाद सील कर दिया गया था। फटे हुए कागज के सुसाइड नोट होने की आशंका है। गौरतलब है कि, जीवन चौहान दो बार व्यापार मंडल संगड़ाह के President रह चुके हैं और स्थानीय व्यापारियों द्वारा इस मामले मे निष्पक्ष जांच व कार्यवाही की अपील की गई है।3 दिसंबर को जहर खा चुके जीवन को संगड़ाह अस्पताल से Medical College नाहन व वहां से PGI चंडीगढ़ रेफर किया गया, जहां अगले दिन उनकी मृत्यु हो गई थी। जानकारी के अनुसार उनके बयान भी नही हो सके थे। उनके निधन पर शोक स्वरूप संगड़ाह में आधा दिन बाजार भी बंद रहा था। तलाशी के दौरान घटनास्थल पर मौजूद डीएसपी संगड़ाह शक्ति सिंह ने बताया कि, दुकान से तलाशी के दौरान फटे हुए कागज के टुकड़े मिले हैं, जो कि पढ़ने लायक नहीं है। कागज के सुसाइड नोट होने का अंदेशा है, जिसके चलते इसे फॉरेंसिक लैब भेजा जा रहा है। एफएसएल report के बाद पुलिस द्वारा इस मामले में आगामी कार्यवाही की जाएगी।
Comments
Post a Comment