Principal ने किया शिविर का शुभारंभ
संगड़ाह। राजकीय महाविद्यालय संगड़ाह में गुरुवार को सात दिवसीय एनएसएस शिविर का शुभारंभ स्थानीय कार्यवाहक प्राचार्य डॉ देवराज शर्मा ने किया। शुभारंभ के दौरान महाविद्यालय Teaching Staff व एनएसएस वॉलिंटियर्स के अलावा अन्य छात्र भी मौजूद रहे। Degree के एनएसएस प्रभारी डॉ अश्वनी कुमार ने बताया कि, सप्ताह भर चलने वाले इस आवासीय शिविर के दौरान अलग-अलग समय मे शारीरिक, सांस्कृतिक व शैक्षणिक सत्र आयोजित होंगे। बौद्धिक अथवा शैक्षणिक सत्र के दौरान विभिन्न विभागों व संस्थानों से मूल स्रोत व्यक्तियों को आमंत्रित किया जाएगा। इस दौरान डॉ अश्वनी ने Students को व्यक्तित्व विकास, शिविर की थीम व एनएसएस के उद्देश्य संबंधी जानकारी भी दी।
धर्मशाला में अपनी प्रतिभा का जोहर दिखाएंगे सिरमौरी Paraathlete
संगड़ाह। सिरमौर जिला Perasports Association के पैराएथलीट राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए 24 को धर्मशाला रवाना होंगे। आगामी 25 से 27 दिसंबर तक धर्मशाला के साईं खेल परिसर में आयोजित होने वाली छटी राज्यस्तरीय पैरास्पोर्ट्स में सिरमौर जिला पैरास्पोर्ट्स एसोसिएशन के विभिन्न श्रेणियों के दिव्यांग विभिन्न खेलों में भाग लेने जाएंगे। एसोसिएशन के संस्थापक और महासचिव सुरेंद्र कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि, दिव्यांगों के लिए पैरा स्पोर्ट्स खेलकूद के क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए एक अच्छा क्षेत्र है, क्योंकि बेहतर प्रदर्शन करने वाले दिव्यांगों का चयन राष्ट्रीय स्तर की खेलकूद प्रतियोगिता के लिए किया जाएगा। उन्होंने बताया कि सिरमौर जिला पैरास्पोर्ट्स एसोसिएशन लगातार दिव्यांगों के लिए खेलकूद व अन्य कल्याणकारी कार्य करवाने के लिए लगातार प्रयासरत रहा है । एसोसिएशन के अध्यक्ष उमेश बहुगुणा ने कहा कि, दिव्यांगों को खेल के क्षेत्र में आगे लाने के लिए एसोसिएशन दिन रात मेहनत कर रही है। गत 3, दिसंबर को association द्वारा नाहन स्थित चौगान मैदान में District lavle paraathlatic Championship का आयोजन करवाया गया। राज्य स्तर के लिए सुमन, निशा, रंजना शर्मा, गीता देवी, संदीप, अनिल कुमार, करण कुमार, मनोज, मोनू, अमन कुमार, निर्मला देवी, विक्रम सिंह, महेश चौधरी, सुरेंद्र कुमार, हेमराज राणा, मेला राम, रवि, गुरविंदर सिंह, लखविंदर सिंह व वीरेंद्र सिंह का चयन किया गया है। जो विभिन्न खेलों में अपना जौहर दिखाएंगे ।
Girls School ददाहू मे हुआ शिक्षा संवाद
संगड़ाह। राजकीय कन्या उच्च पाठशाला ददाहू मे गुरुवार को शिक्षा संवाद कार्यक्रम का आयोजन हुआ। SMC अध्यक्ष अमर सिंह की अध्यक्षता मे आयोजित इस कार्यक्रम मे अभिभावकों व शिक्षकों के बीच परिक्षाओं तथा स्कुल व छात्रों की समस्याओं को लेकर चर्चा हुई।
Comments
Post a Comment