Actionaid NGO ने सम्मानित किए देश भर के 40 Activist
15 साल से दलित व कमजोर तबके को न्याय दिलाने की कोशिश कर रहे हैं बीरबल
संगड़ाह। उपमंडल संगड़ाह के अंतर्गत आने वाले गांव लोहारा-टिकरी के सामाजिक कार्यकर्ता बीरबल सिंह को IIC दिल्ली में गुरुवार को मानवाधिकार दिवस पर आयोजित एक कार्यक्रम में सम्मानित किया गया। फेसलिटेटिंग कम्युनिटी बेस्ड ह्यूमन राइट्स डिफेंडर के नाम से एक्शनएड सोसाइटी एनजीओ द्वारा आयोजित इस राष्ट्रीय कार्यक्रम में जानकारी के मुताबिक देश भर के 40 के करीब सामाजिक अथवा Human Rights activists को सम्मानित किया गया। सम्मानित होने वालों मे वह जिला सिरमौर के पहले शख्स है। कार्यक्रम में एक्शन एड के सोसाइटी के निदेशक संदीप चाचरा, Associat Director तनवीर काजी, Editor Hard News संजय कपूर व News Click से जुड़े वरिष्ठ पत्रकार भाषा सिंह द्वारा मौजूद विभिन्न सामाजिक संगठनों के कार्यकर्ताओं को सम्मानित यह गया।पिछले करीब 15 साल से वह सिरमौर व उपमंडल संगड़ाह के विभिन्न गांवो मे स्वंयसेवी संस्था PAPN व Childline के माध्यम से सामाजिक कार्यकर्ता के रूप मे काम कर रहे हैं। बीरबल ने बताया कि, वह दलित व कमजोर तबके के साथ-साथ बच्चों, महिलाओं व बुजुर्गों को न्याय दिलाने के लिए भी काम कर रहे हैं। गौरतलब है कि, सिरमौर में दलितों व महिलाओं पर अत्याचार व बाल अधिकार जैसे मुद्दों को पीएपीएन NGO द्वारा करीब दो दशक से उठाया जा रहा हैं तथा कमजोर तबके को इनसान के लिए इस संस्था द्वारा विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता रहा है। करीब एक दशक तक उक्त संस्था मे काम कर चुकी विनीता ठाकुर को 9, नवंबर 2020 को एक Police कर्मी द्वारा जिंदा जलाए जाने के दौरान भी यह संस्था चर्चा मे रही थी तथा उस दौरान संगड़ाह व शिलाई मे विभिन्न संगठनों ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन भी किए थे।
Very Nice Balbir ji
ReplyDelete